Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में– पूरी जानकारी हिंदी में

Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में– पूरी जानकारी हिंदी में

वैसे फ्रीलांसिंग को कम लोग जानते होंगे जिसमे Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में– पूरी जानकारी हिंदी में अगर इसकी बात की जाए तो यह भी फ्रीलांसिंग में शामिल है और आप जब भी इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते है तो आपको एक नाम जरूर मिलता होगा कि फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए क्योंकि इंटरनेट से पैसे कमाने का यह तरीका सभी तरीके से काफी अलग है जिसके लिए आपको किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट को ज्वाइन करना होता है जहाँ पर आपको फ्रीलांसिंग के बहुत से काम मिलते है और उनको पूरा करके आप पैसे कमाते है।

तो उन्ही फ्रीलांसिंग वेबसाइट में एक वेबसाइट फाइवर भी है आज Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में– पूरी जानकारी हिंदी में आप जानेगे और आपको ऑनलाइन घर बैठे फ्रीलांसिंग के कार्य यानी जो भी स्किल आपको आती हो जैसे कि कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, आदि को करके पैसे कमाने का मौका फाइवर वेबसाइट देती है। और यह सारा काम आप मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से आसानी से कर सकते है। इसके अलावा और भी कई वेबसाइट है जैसे कि Freelancer, Upwork आदि इन पर भी आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।

Table Of Contents hide

•फाइवर क्या है-What is Fiverr?

फाइवर एक बेहतरीन फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने स्किल्स को गिग्स के जरिए पब्लिश करके लोगों को अपनी स्किल के अनुसार सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं और पूरी दुनिया भर में अपनी डिजिटल सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। फाइवर पर आप कई तरह की सर्विसेज जैसे कि वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, आदि दे सकते हैं। और जब आप अपनी इन सर्विसेज को इन स्किल्स को गिग्स के रूप में लिस्ट करते हैं

तो हर एक गिग में आप अपनी सर्विसेज की जानकरी, चार्जेस और डिलीवरी टाईम भी दे सकते हैं जिससे यदि कोई व्यक्ति आपके सर्विस को पसंद करता है और आपकी सेवाएं लेना चाहता है तो वह आपके गिग्स के माध्यम से आपको संपर्क कर सकें। इसके अलावा Kaufman और Shai Wininger इन दोनो ने फाइवर को फरवरी 2010 में बनाया जिसका उपयोग आज सारी दुनियाँ करती है चाहे किसी को काम करना हो या करवाना हो दोनो ही इसका उपयोग करते है।

•फाइवर कैसे काम करता है।

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया है कि फाइवर एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां पर फ्रीलांसर और क्लाइंट अपना अकाउंट बनाकर आपस में एक दूसरे से जुड़ते है और फ्रीलांसर यानी आप अपनी सर्विसेज को क्लाइंट यानी किसी दूसरे व्यक्ति को बेचते है और उस सर्विस के बदले जब क्लाइंट फ्रीलांसर को पेमेंट देता हैं तो उसमे से फाइवर कुछ परसेंट कमीशन रखकर फ्रीलांसर को पैसे देता है।

वैसे आमतौर पर फाइवर आपके बेचे हुए सर्विस के अमाउंट पर 5% से लेकर 20% तक कमीशन चार्ज करता है। और मैं आपको बता दूं फाइवर वेबसाइट को चलाने में फ्रीलांसर और क्लाइंट की बहुत बड़ी भूमिका रहती हैं इनके बिना फाइवर जैसी वेबसाइट को चलाना बहुत मुश्किल है इसके अलावा फ्रीलांसर और क्लाइंट के बारे में मैं आपको और अच्छे से बता देता हूं।

1.फ्रीलांसर (सर्विसेज को बेचने वाला)
फाइवर जैसी वेबसाइट पर सर्विसेज बेचने वाले को फ्रीलांसर कहते है यानी कोई ऐसा व्यक्ति जिसे कोई डिजिटल स्किल आती हो और उस अपनी स्किल के आधार पर वह फाइवर पर सर्विसेज बेचता है तो ऐसे व्यक्ति को ही फ्रीलांसर कहते हैं।

2.क्लाइंट (सर्विसेज को खरीदने वाला)
क्लाइंट वह होता है जो फाइवर जैसी वेबसाइट पर आकर अपनी जरूरत के हिसाब से जिस भी जो भी सर्विसेज को सर्च करके खरीदना चाहता है और जब वह सर्च करता है तो जिस भी फ्रीलांसर की प्रोफाइल और सर्विस उसको अच्छी लगती हैं तो वह उसको खरीदता है तो ऐसे व्यक्ति को ही क्लाइंट कहते हैं।

•फाइवर पर अकाउंट कैसे बनाएं।

Fiverr Account Create

Page1. फाइवर पर अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल पर Fiverr.com सर्च करना होगा इसके बाद Become a Seller पर क्लिक करना होगा।

Page2. अब आपको Continue with Google पर क्लिक करना होगा।

Page3. अब आप जिस भी नाम से अपना फाइवर अकाउंट बनाना चाहते हैं उस यूजर नाम को यहां पर डाले अगर वह नाम जिसे आप रखना चाहते है वह एवलेबल होगा तो आपको यहां पर ग्रीन टिक का निशान दिखाई देगा इसका मतलब यह है कि जिस नाम से आप फाइवर पर अकाउंट बनाना चाहते हैं उस नाम से फाइवर पर कोई और दुसरा अकाउंट नहीं है आप इस नाम से अपना फाइवर अकाउंट बना सकते हैं। इतना करने पर अब आप Create My Account पर क्लिक करेंगे।

Fiverr Account Create1

Page4. अब आपको यहां पर 2 ऑप्शंस मिलेगे इनमे से आप Selling Freelance Services पर क्लिक करेंगे क्योंकि आप फ्रीलांसिंग के लिए फाइवर पर अकाउंट बना रहें हैं। तो अब next पर क्लिक करेंगे।

Page5. अब आपके सामने एक पैनल शो होगा जहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि आप एक इंडिविजुअल फ्रीलांसर, एजेंसी एम्प्लॉय, एजेंसी ऑनर आदि है तो आप जो भी हैं इसके अनुसार इनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं या फिर स्किप के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Page6. अब आप Complete Your Seller Profile पर क्लिक करेंगे।

Fiverr Account Create2

Page7. अब आपका फाइवर अकाउंट क्रिएट हो चुका है जहां पर ऊपर की और Your Account has been created आपको दिखाई देगा। और अब आप अपनी प्रोफाईल को कस्टमाइज कर सकते हैं इसके लिए आप दिए गए जीमेल के आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफाईल पर क्लिक करेंगे।

Page8. अब यहां पर आप अपनी एक प्रोफाइल पिक्चर, डिस्क्रिप्शन, लेंग्वेज, स्किल, एजुकेशन, सर्टिफिकेट आदि को डाल सकते हैं।

•फाइवर पर Gig कैसे बनाएं।

फाइवर पर आप जो भी सर्विस बेचना चाहते है उसके लिए सबसे पहले आपको गिग बनाना होगा, इसमें आपको अपनी स्किल्स के बारे में और उस सर्विसेस के बारे में इंफॉर्मेशन देनी होती है जिसको आप फाइवर पर देना चाहते हैं जिससे सामने वाले यानी क्लाइंट को भी एक आइडिया होता है कि आपके पास किस तरह की स्किल हैं और इस फील्ड में आपको कितना एक्सपीरियंस है और आप किस तरह की सर्विस देते हैं। फाइवर पर आप अपने एक अकाउंट प्रोफाइल में सिर्फ 7 गिग ही बना सकते हैं।

Fiverr Account Create3

Page1. गिग बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फाइवर अकांउट में My Profile में जाना है और Create A New Gig पर क्लिक करना है।

Page2. अब आपके सामने एक पैनल शो होगा जिसमें आपको ओवरव्यू, प्राइसिंग, डिस्क्रेप्शन एंड एफएक्यू, रिक्वायरमेंट्स, गैलरी, पब्लिश, आदि देखने को मिलेगा इन सबको आपको भरना होता है जिससे कस्टमर को आपकी सर्विस के बारे में अच्छे से पता चल सके और इतना करने के बाद आखिर में Save पर क्लिक करना है। जिससे आपके फाइवर अकाउंट पर पूरी तरह से गिग बनकर तैयार हो जाएगा। अब आपको कुछ समय के बाद क्लाइंट मिलने शुरू हो जाएंगे और आप अन्य तरीको से भी क्लाइंट को अपने साथ जोड़ सकते हैं और उनसे अपने लिए अपनी स्किल के अनुसार काम ले सकते हैं।

•Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में– पूरी जानकारी हिंदी में।

वैसे तो फाइवर से पैसे कमाने के दो ही तरीके हैं लेकिन इसके साथ साथ मैं और भी तरीके आपको बताऊंगा।

1.फ्रीलांसर बनकर(सर्विस बेचकर पैसे कमाए)।

फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने की सीधी सी बात कही जाए तो आप अपनी स्किल के अनुसार फाइवर पर सर्विसेस देकर पैसे कमा सकते हैं।

2.क्लाइंट बनकर(सर्विस लेकर पैसे कमाए)।

क्लाइंट बनकर पैसे कमाने की भी बात कही जाए तो यानी अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल, फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकांउट, या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिस पर आप कोई कॉन्टेंट डालकर पैसे कमाना चाहते हैं और उन सबके लिए आपके पास समय नहीं है तो आप फ्रीलांसर से यह काम आसनी से कम खर्चे में करवा सकते है जिससे आप उस कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन फ्रीलांसर और क्लाइंट बनकर पैसे कमाने में भी अलग अलग कई तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। आप इन्हें निम्न देख सकते हैं।

3.Content writing के द्वारा Fiverr से पैसे कमाए।

शायद यह बात बहुत कम लोग जानते होगे कि कंपनियां अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए फ्रीलांसर को ही हायर करती हैं जिससे यदि उन्हे आपकी प्रोफाइल और आपका काम अच्छा लगता है तो वह इस काम के लिए आपको हायर कर सकते हैं। इसके आलावा ऐसे बहुत से नए ब्लॉगर जिन्हे आर्टिकल लिखना नहीं आता है और वह ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल डालना चाहते है पर वह यह काम किसी फ्रीलांसर से करवाना चाहते है तो ऐसे में भी आप किसी दूसरे के लिए कॉन्टेंट राइटिंग करके फाइवर से पैसे कमा सकते हैं।

4.E-book लिखकर Fiverr से पैसे कमाए।

ईबुक जिसे इलेक्ट्रॉनिक बुक भी कहा जाता है क्योंकि यह हार्ड काफी में नहीं होती यह एक सॉफ्ट कॉपी होती है यानी इसे आप किसी डिवाइस जैसे मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि की मदद से एक्सेस और पढ़ पाते हैं। आज के समय में लोग हार्ड कॉपी के स्थान पर ईबुक को ज्यादा पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि इसे आसानी से कहीं पर भी पढ़ सकते हैं। इसलिए ईबुक राइटिंग की भी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है यदि आपको ईबुक राइटिंग आती है तो आप फाइवर पर अपनी इससे संबंधित प्रोफाइल को बना सकते हैं

और उसमें अपने द्वारा बेहतरीन तरीके से लिखी गई ईबुक्स को भी ऐड करें जिससे लोग जब आपकी ईबुक्स को पढ़े और उनको आपकी ईबुक्स पढ़ने में रूचि आए जिससे वह जान सकें कि आप कितनी अच्छी ईबुक राइटिंग करते हैं जिससे वह आपसे अपने लिए ईबुक राइटिंग करवा सकें और आप उनसे इसके लिए कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं तो इस तरह से आप ईबुक राइटिंग करके फाइवर से पैसे कमा सकते हैं।

5.Graphic Designing करके Fiverr से पैसे कमाए।

ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में आपने जरूर सुना होगा कि बहुत से लोग ग्राफिक डिजाइनिंग का काम घर बैठे सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप से आसनी से 25 से 30 हजार महीने का कमा रहे हैं तो यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर है तो आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं और अगर आप कोई ग्राफिक डिजाइनर नहीं है तो आप इससे रिलेटिड जैसे कि लोगों डिजाइनिंग, थंबनेल मैकिंग, आदि को 3 से 6 महीने के अन्दर सीखकर इन काम को करके फाइवर से पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर मैं Logo की बात करू तो लोगों किसी भी बिजनेस, ब्लॉग या वेबसाइट, या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने चैनल आदि को एक अलग पहचान देने के लिए बनाया जाता है क्योंकि एक समय के बाद लोगों ही उस बिजनेस, ब्लॉग या वेबसाइट, या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने चैनल का ब्रांड बन जाता है। इसलिए लोगों डिजाइन पर बहुत ज्यादा फोकस किया जाता है जिससे बड़ी-बड़ी कम्पनियां लोगों डिजाइनर को हायर करती हैं जिसके बदलें में वह अच्छे पैसे देते हैं।

लेकिन आप खुद को लोगों बनाने में एक्सपर्ट करे इसमें आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। और ऐसे ही अगर थम्बनेल की बात की जाए तो आज के समय में छोटे बड़े क्रिएटर सभी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाए हुए हैं और उन क्रिएटर में से कई क्रिएटर का काम अच्छा चलता है यानी वह सोशल मीडिया से पैसे कमाते है लेकिन वह खुद से सारा काम नही कर पाते जिससे उनको फ्रीलांसर की जरूरत होती हैं ऐसे में अगर किन्ही क्रिएटर को थंबनेल मेकर की जरूरत पड़ती है तो आप उनके लिए थंबनेल बना सकते हैं और इस काम के उनसे आप पैसे ले सकते हैं।

6.Web Designing करके Fiverr से पैसे कमाए।

वेब डिजाइनिंग यह एक ऐसी स्किल है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन महीने के काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में वेबसाइट और ब्लॉग डिजाइनिंग की बहुत ज्यादा डिमांड हैं बहुत से नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन तो खरीद लेते है पर अपने ब्लॉग को सही से डिजाइन नहीं कर पाते और ऐसे ही कुछ लोग जो अपना ऑनलाइन छोटा सा कोई स्टार्टअप स्टार्ट करते हैं

और उसके लिए ऑनलाइन एक वेबसाइट क्रिएट करते हैं पर वह क्रिएट करते समय कुछ गलती कर देते हैं तो यहां पर बात की जाए तो आप इन दोनों के लिए एक ब्लॉग वेबसाइट और वेबसाइट डिजाइन करके दे सकते है इसमें आपको सिर्फ कुछ ही समय लगता है और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

7.Web Development करके Fiverr से पैसे कमाए।

जैसे कि ऊपर मैंने आपको वेब डिजाइनिंग के बारे में बताया था तो वेब डेवलपमेंट भी उसकी ही तरह है लेकिन मैं आपको बता दूं कि वेब डिजाइनिंग में होस्टिंग और डोमेन खरीदकर वर्डप्रेस की मदद से बिना कोडिंग किए भी अपनी वैबसाइट को बनाया जा सकता है लेकिन वही पर बात वेब डिवेलपमेंट कि की जाए तो यहां पर ज्यादातर कोडिंग करके ही वैबसाइट को बनाया जाता है अगर आप एक वेब डेवलपर है तो आप यहां से किसी के लिए वेब डेवलप करके पैसे कमा सकते हैं।

8.एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Fiverr से पैसे कमाए।

यदि आपके पास कोई स्किल नहीं है जिससे आप फाइवर के द्वारा पैसे कमा सकें तो मैं आपको बता दूं कि आप बिना स्किल के भी फाइवर से पैसे कमा सकते है इसके लिए आप फाइवर पर फाइवर एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते है और आप फाइवर की सर्विसेस को प्रोमोट कर सकते है वैसे तो अभी के समय में फाइवर अपनी तीन सेवाओं के लिए अलग-अलग कमीशन दे रहा है जैसे कि इसमें Fiverr Services, Fiverr Affiliates, Fiverr Learns, इनको आप परमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

•Fiverr Services

जब आप किसी सर्विस को प्रोमोट करते हैं तो आपके द्वारा प्रोमोट किए गए लिंक पर जब कोई व्यक्ति क्लिक करके उस सर्विस को खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलता है और आपको कमीशन कितना मिलेगा यह आपके द्वारा परमोट की गई सर्विस के ऊपर निर्भर करता हैं कि आपने किस तरह की सर्विस को प्रमोट किया है उसके हिसाब से ही आपको कमीशन मिलेगा।

•Fiverr Affiliates

ऊपर जैसा मैंने बताया है यह ठीक उसी की ही तरह है लेकिन थोड़ा अलग भी है अगर इसकी बात की जाए तो यहां पर आप फाइवर की किसी सर्विस को नही बल्कि खुद फाइवर के एफीलिएट प्रोग्राम को परमोट करेंगे और जब आपके एफिलिएट लिंक से कोई फाइवर एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो आपको हमेशा जब तक वह फाइवर के एफीलिएट प्रोग्राम से जुड़ा रहेगा और दूसरो को भी जोड़ेगा तो ऐसे में आपको 10% परसेंट एफिलिएट कमीशन मिलता रहेगा।

•Fiverr Learns

अब ऐसे ही फाइवर लर्न की बात करते हैं अगर आप फाइवर पर उपलब्ध कोर्स को प्रमोट करते हैं तो आपको 30% परसेंट तक हर सेल पर कमीशन मिलता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने जिस कोर्स का एफीलिएट किया है वह कोर्स सस्ता था या महंगा सभी मैं आपको बराबर कमीशन दिया जाएगा।

लेकिन अब मैं आपको बता दूं यह सब करने के लिए आपके पास अच्छे खासे लोग आपसे जुड़े होने चाहिए तभी आप यहां से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपने इन पर अभी तक अकाउंट नहीं बनाया हैं तो आप इन पर क्लिक करके इनके बारे में इसी ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं।

9.Fiverr को रेफर करके पैसे कमाए।

पैसे कमाने के तरीको में एक बेहतरीन तरीका किसी भी वेबसाइट और एप्लीकेशन को रैफर करके पैसे कमाना है ऐसे ही फाइवर में भी आपको रेफर एण्ड अर्न से पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है क्योंकि जब आप फाइवर पर रजिस्टर करते है तो यहाँ पर आपको एक रेफरल लिंक दिया जाता है बस उस रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना होता है और जब कोई आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके फाइवर पर अपना एकाउंट बनाता है

तो आप एक रेफरल के 10$ तक कमा सकते है और जो व्यक्ति आपके रैफरल लिंक से फाइवर को ज्वॉइन करता है और जब वह पहला कोई ऑर्डर करता है तो उसको 20% तक छूट मिलती है और जब वह पहला कोई 100$ डॉलर तक कोई ऑर्डर करता है तो उसका 20% आपको रैफर करने का कमीशन मिलता है।

•Fiverr से पैसे कैसे निकालें।

फाइवर से कमाए गए पैसों को निकालने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट या पेयपाल अकांउट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे जब फाइवर पर सबसे पहला ट्रांजेक्शन बायर यानि कि क्लाइंट करता है तो उसके द्वारा किए गए पेमेंट को फाइवर अपने पास रख लेता है और ऑर्डर कंप्लीट होने के बाद उस पेमेंट में से कुछ प्रतिशत अमाउंट काटकर फ्रीलांसर के फाइवर अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है

और इसके बाद फ्रीलांसर यानी आप उस पेमैंट को सीधा अपने बैंक अकाउंट या पेयपाल अकांउट में ट्रान्सफर कर सकते हैं। फाइवर से अपने पेयपाल अकाउंट या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको फाइवर पर अपने पेयपाल अकाउंट और बैंक अकाउंट की डिटेल्स को अच्छे से डाल देना हैं इसके बाद फाइवर से पैसे निकालने के लिए

आपको सबसे पहले अपने फाइवर अकाउंट पर सेलिंग डैशबोर्ड पर आ जाना है इसके बाद प्रोफाईल पिक्चर पर क्लिक करके अर्निग टैब पर क्लिक करना है और आपको यहां पर आपके कमाए पैसे डॉलर में दिखाई देंगे और यदि आपके फाइवर अकाउंट में $1 डॉलर है तो यहां पर आपको विड्रॉल बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और इसके बाद

आपको एक पेमैंट मैथड का ऑप्शन मिलेगा यानी अगर आपने पेयपाल अकाउंट और बैंक अकाउंट दोनों में से किसी की भी डिटेल्स फाइवर पर डाली थी पैसे निकालने के लिए तो वह यहां आपको शो होगी और कम से कम 1$ डॉलर अगर यहां पर बैलेंस है तो आप इनमें से किसी एक को चुन सकते है और आपके पैसे 1 से 7 दिन के अन्दर आपके अकाउंट में आ जाएंगे जिससे आप अपने पैसों को निकाल सकते हैं।

FAQs

Q1. फाइवर पर पैसा कमाना कितना मुश्किल है?

Ans. फाइवर पर पैसा कमाना आपकी स्किल्स, मेहनत, और मार्केट में कंपीटीशन के आधार पर निर्भर करता है इसलिए इसमें सामान्य रूप से मुश्किलें हो सकती हैं पर यह शुरूआत में ही होती है बाद में यह आपके लिए ज्यादा मुश्किल नही होगा।

Q2. बिना स्किल के फाइवर से पैसे कैसे कमाए?

Ans. बिना स्किल के फाइवर से आप सिर्फ फाइवर एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके और फाइवर पर सभी सर्विसेस को और फाइबर के एफीलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

Q3. फाइवर पर शुरूआत करने वाला कितना कमा सकता है?

Ans. फाइवर पर शुरूआत करने वाला 5$ से 10$ तक आराम से कमा सकता है लेकिन इससे भी ज्यादा कमा सकता है यह उसकी दी गई सर्विस पर निर्भर करता हैं कि वह किस तरह की सर्विस प्रोवाइड करता है और कितने बेहतर तरीके से अपने काम को पूरा करता है फिर अगर वह फाइवर पर नया भी है तो भी वह अपने काम के अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकता है।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में पूरी जानकारी हिंदी में यानि फाइवर क्या है और फाइवर पर अकांउट कैसे बनाए और वह कितने और कोन से सही तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और आपने इस लेख से काफी जानकारी हासिल की होगी और अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो मुझे कॉमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!