YouTube Se Paise Kmane Ke Tarike-यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके

YouTube Se Paise Kmane Ke Tarike-यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज के बाद कई रास्ते खुल जाते हैं पैसा कमाने के लिए। इस ब्लॉग में आप YouTube Se Paise Kmane Ke Tarike-यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके जानेंगे। और इससे पिछले ब्लॉग में मैंने आपको चैनल को मोनेटाइज करने का बहुत अच्छा और सही तरीका बताया है।

YouTube Se Paise Kmane Ke Tarike-यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके

1.Run ads on your video

सबसे ज्यादा YouTubers इसके Through ही पैसा कमा रहे हैं जिसे हम YouTube advertisement money कहते हैं, या फिर Revenue earn from advertisement कहते हैं। Basicaly YouTube इसका पैसा google adsense को भेजता है जिससे google Adsense हमारे बैंक में 100$ होने पर transfer कर देता है।

2.Funding From Your Fans

Monetization के बाद हमारे पास एक और YouTube Feature Enable हो जाता है, Super Thanks, Super Chat, का तो यह एक तरीका है अपने subscriber से Funding लेने का।

•Super Thanks:- अगर हमने Monetization में Super on कर रखे हैं तो वहा पर video में नीचे Super Thanks आ जाएगा और कोई भी person वहां से हमे कितना भी money भेज सकता है।

•Super Chat:- जब हम live जाते हैं Ex:- जब हम gaming streaming करते है तब लोग हमे super chat के through हमे money shear करते हैं।

3.Sell Your Merchandise

इसके लिए भी हमें Monetization on रखना पड़ेगा इसको use करने के लिए 1000 Subscribers and 4000 hours watch time होना जरुरी है। तो इसमें हम अपने fans को अपने channel Logo, Name, Printed T-shirts, Cap, Shirts etc… को Shell कर सकते या जैसा भी Custamize करके। यानी अपना merchandise बना सकते हैं।

4.Channel Membership

इसमें हम अपने Channel की Membership Shell करेगे जिससे हमारे जो Loyal Subscribers है वह इसे Join कर सकते हैं जहां पर हम उनको कुछ extra और अच्छा content दे सकते हैं।

5.Sponsorships

कोई भी Company या Brand हमें Sponsorship देगी जिससे उनके Behalf पर हम Content बनाएंगे। और अपने Channel पर Upload करेंगे जिनकी Fan following या ज्यादा Subscriber है यह ज्यादातर उनको ही मिलती है। अगर हम Sponsorship लेते हैं तो Video Upload करते समय हम Paid Promotion पर क्लिक करके वीडियो अपलोड करेंगे।

6.Use Affiliate Links on YouTube

अगर हमारा चैनल या वीडियो अच्छा चल रहा है तो उसके डिस्क्रिप्शन में हम Affiliate Link डाल सकते हैं जिससे उस पर कोई भी क्लिक करके कुछ भी खरीदता है तो हमें उसका कुछ पर्सेंट (%) कमीशन मिलता है। तो यह सभी तारिका था यूट्यूब से पैसे कमाने का।

Note:- इसके बाद के ब्लॉग आर्टिकल में, मैं आपको SEO के बारे में भी बताऊंगा जिससे आपकी वीडियो यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा रैंक करे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके। यह जानने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे।

इसके अलावा यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए इसके ऊपर मैंने इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हे पांच भाग में बांटा गया है उन्हें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1.YouTube Kya Hain-यूट्यूब का पूरा इतिहास।
2.YouTube se Paisa kaise kamaye or YouTube Channel Kaise Banae
3.YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye
4.YouTube Se Paise Kmane Ke Tarike-यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके
5.YouTube SEO Karke Paise Kmaye | YouTube SEO Kaise Kare

FAQs

1.क्या यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं?

यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं अगर आप एक पर्टिकुलर कैटेगरी में काम करते हैं और डेली एक से दो वीडियो एक पर्टिकुलर निस पर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं तो आप अपने चैनल को जल्दी ही मोनेटाइज कर सकते हैं।

2.यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यूट्यूब से आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और यह आपकी यूट्यूब कैटेगरी पर निर्भर करता है अगर आपकी यूट्यूब कैटेगरी बच्चों से रिलेटेड है तो उस पर ऐड कम और हल्के चलेंगे तो रेवेन्यू कम बनती है 3000 या 5000 व्यूज पर कभी-कभी $1 बनता है वहीं अगर फाइनेंस या ऐसी दूसरी कैटेगरी या निस पर वीडियो बनाते हैं तो वहां पर 500 से 1000 व्यूज पर $1 बन जाता है यहां पर एडवर्टाइजमेंट काफी एक्सपेंसिव चलती है और जितना ज्यादा आपकी वीडियो पर ट्रैफिक आएगा उतना पैसा आप कमा सकते हैं।

3.यूट्यूब से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?

यूट्यूब से बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में इस आर्टिकल में मैंने ऊपर बता दिया है ऐडसेंस, सुपर चैट, सुपर थैंक, आदि के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं एडसेंस के बाद एफिलिएट एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल पर आपने जाना की कितने तरीके से आप पैसा कमा सकते हैं वैसे और भी बहुत से तरीके हैं यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जो आपको इस ब्लॉग पर मिलेंगे और मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सीखा होगा। तो आपका कोई और सवाल है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो कमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूंगा।
धन्यवाद! 

Leave a Comment

error: Content is protected !!