WhatsApp Account Or Channel Banane Se Lekar Paisa Kamane Tak Ka Best Number 1 Tarika

WhatsApp Account Or Channel Banane Se Lekar Paisa Kamane Tak Ka Best Number 1 Tarika

व्हाट्सएप तो हर एक व्यक्ति और हम सब यूज करते हैं लेकिन क्या आपको पता है WhatsApp Account Or Channel Banane Se Lekar Paisa Kamane Tak Ka Best Number 1 Tarika और इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी जिसके बारे में आपको जाननी चाहिए। अगर आप नहीं जानते तो आइए इस लेख की मदद से जान लेते हैं।

WhatsApp Account Or Channel Banane Se Lekar Paisa Kamane Tak Ka Best Number 1 Tarika

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं।
जैसे कि:- व्हाट्सएप स्टेटस से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, व्हाट्सएप चैनल बनाकर, व्हाट्सएप पर एफिलिएट मार्केटिंग करके, प्रमोशन करके, रैफर करके, Short Link से, इस तरह से जबरदस्त पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे तरीके हैं व्हाट्सएप से पैसे कमाने के। तो चलिए WhatsApp Account Or Channel Banane Se Lekar Paisa Kamane Tak Ka Best Number 1 Tarika के बारे में डिटेल्स में समझते हैं जिससे आप व्हाट्सएप से एक अच्छा पैसा और लंबे समय तक पैसे कमा सके।

WhatsApp Business Account Banane Ka Tarika

तो सबसे पहले आपको व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके लिए आप

Page1.अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप बिजनेस को इंस्टॉल करना होगा।

Page2.जब यह इंस्टॉल हो जाएगा तो इसको ओपन करना है।

Page3.फिर इसकी टर्म्स ऑफ सर्विस को पढ़ना है अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो और एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

WhatsApp Account create

Page4.व्हाट्सएप बिजनेस नोटिफिकेशन को एलाऊ करना है।

Page5.अपनी कंट्री इंडिया और फोन नंबर को डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Page6.कांटेक्ट एंड मीडिया को कंटीन्यू करेंगे और फिर फोटो, वीडियो, म्यूजिक के लिए एक्सेस देंगे इसके लिए एलाऊ पर क्लिक करेंगे।

WhatsApp account create

Page7.प्रोफाइल लगाएंगे और नाम, डिस्क्रिप्शन, बिजनेस एड्रेस, डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Page8.इसके बाद यह आपसे कैटलॉग क्रिएट के लिए कहेगा तो अगर आप अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड फोटो डालना चाहते हैं तो आप गेट स्टार्टेड पर क्लिक कर सकते हैं और अभी नहीं डालना चाहते तो नोट नाउ पर क्लिक करेंगे।

Page9.अब आपका व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Whatsapp account create

अब यहां पर आप स्टेटस से, ग्रुप बनाकर, चैनल बनाकर, एफिलिएट करके, प्रमोशन करके, रैफर करके, Short Link से, पैसा कमा सकते हैं और इनको एक-एक करके मैं आपको बताऊंगा।

1.WhatsApp Status Se Paise Kaise Kamaye?

अगर व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके कांटेक्ट में जितने ज्यादा लोग होंगे आप उतनी अच्छी कमाई कर पाएंगे, व्हाट्सएप स्टेटस काफी अच्छा जरिया माना जाता है व्हाट्सएप में पैसे कमाने का। क्योंकि आपके कांटेक्ट में जितने ज्यादा लोग होंगे उतने ज्यादा लोग आपका स्टेटस देखेगे तो आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए से तो यहां पर आप कुछ इस तरह का स्टेटस लगा सकते हैं जो कोई भी व्यक्ति देखें तो उस प्रोडक्ट को खरीदना जरूर चाहे यहां पर आप अफिलिएट करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

2.WhatsApp Group Banakar Paise Kaise Kamaye?

WhatsApp Group Se Paise Kaise Kamaye की बात करें तो आप जो भी काम करते हैं उससे रिलेटिड अपना एक ग्रुप बनाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस ग्रुप में ज्वाइन करें जितना ज्यादा आप लोगों को ज्वाइन करेंगे उतना बड़ा आपका ग्रुप होगा और आपका जिस तरह का व्हाट्सएप ग्रुप होगा उस तरह के लोग ज्वाइन होंगे और उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि आप जो भी काम करते हैं उससे रिलेटिड आप जो भी सर्विस या प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आप उस ग्रुप के द्वारा ज्यादा लोगों तक बेच पाएंगे तो आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए से। यह बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

•WhatsApp Per Product Sell Karke Paise Kaise Kamaye?

अगर आप व्हाट्सएप पर Product Selling करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक प्रोडक्ट होना चाहिए और वह प्रोडक्ट ऐसा होना चाहिए जिसकी मार्किट में डिमांड हो और मार्किट वैल्यू भी और आप उसे खुद से बना रहे हो कोई दूसरा ना बना रहा हो और अगर बना भी रहा हो तो बहुत कम ऐसे लोग हो क्योंकि अगर आप उसे खुद से बनाते हैं तो आप उसे मार्किट में लोगों को दूसरे सेलर से कम पैसो में बेच सकते हैं लेकिन अगर आप वैसा प्रोडक्ट नही बना पाते तो एक अच्छे मैन्युफैक्चर को ढूंढे जो आपको वह प्रोडक्ट अच्छी क्वॉलिटी के साथ कम पैसों में दे सकें।

3.WhatsApp Par Channel Banakar Paise Kaise Kamaye?

व्हाट्सएप पर चैनल बनाकर पैसे कमाने हैं तो आपको पहले व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्रिएट करना होगा जोकि मैं इस आर्टिकल में ऊपर बता चुका हूं और अब व्हाट्सएप पर आपको चैनल क्रिएट करना और उससे पैसे कमाना भी बताऊंगा

Page1.चैनल बनाने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को ओपन कर लेना है फिर ऊपर अपडेट के बटन पर क्लिक करना है तो आपको नीचे की ओर कई सारे चैनल शो होंगे जहां पर आपको फाइंड चैनल का ऑप्शन भी मिलेगा अगर आप किसी चैनल को सर्च करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं। तो चैनल बनाने के लिए प्लस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा तो अब इस पर क्लिक करेंगे।

WhatsApp Channel Create

Page2.इसके बाद आपको कुछ गाइडलाइंस को पढ़ने और फॉलो करने के लिए कहेगा जैसे कि दूसरे प्लेटफार्म की अपनी-अपनी कुछ गाइडलाइंस होती है वैसे ही व्हाट्सएप की अपनी गाइडलाइंस होती है जिन्हें आपको फॉलो करना है तो कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
Page3.इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल लगाएंगे और चैनल नाम, डिस्क्रिप्शन लिखेंगे और क्रिएट चैनल पर क्लिक करेंगे तो आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।

Page4.इसके बाद आप अपने चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ाने और ट्रैफिक लाने के लिए तीन डॉट पर क्लिक करेंगे।

Page5.इनवाइट वाया लिंक पर क्लिक करेंगे।

Page6.अपने चैनल का लिंक कॉपी करके अपने दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पर शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp channel create

और अगर आपने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पर भी कोई चैनल नहीं बनाया तो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पर भी मैंने अपने इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे है वह भी आप पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली या दूसरे लोगों को यह लिंक खुद व्हाट्सएप के जरिए से शेयर कर सकते हैं अगर वह आपके कांटेक्ट में है तो। एक बार जब आपका चैनल ग्रो हो जाए और आपके फॉलोवर्स काफी ज्यादा हो जाए तो आप किसी भी कम्पनी या ब्रांड की स्पॉन्सरशिप कर सकते हैं, और एफिलिएट कर सकते हैं, किसी एप्लीकेशन को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।

•WhatsApp Per Dusro Ke Product Sell Karke Paise Kaise Kamaye?

अगर आप व्हाट्सएप पर Product Selling करके पैसे कमाना चाहते हैं और आपके पास कोई प्रोडक्ट नही है तो आपको इंटरनेट पर कई सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिसको आप सेल करके एक जबरदस्त पैसा कमा सकते हैं। यानी आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके जिस भी कंपनी का प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उस कंपनी का आप प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं लेकिन आपको पहले एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।

4.Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे मैंने आर्टिकल में बताए हैं। और उनमें से एक तरीका यह भी है जिसका नाम Affiliate Marketing है। आप Affiliate Marketing के जरिए बेहतर तरीके से काम करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर आप इसको अच्छे से समझ कर करेंगे तो।

Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप ऑनलाइन काम करके जहां से चाहे वहां पर रहकर इस काम को कर सकते हैं और इसके लिए आप उस तरह का Product Sell करेंगे जिस तरह का आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप, या चैनल हैं, जिस तरह का आप प्रोडक्ट शेयर करेंगे उस तरह का आपको Commission मिलेगा हर कंपनी का, हर प्रोडक्ट का अलग-अलग कमीशन Rate होता है। ज्यादातर लोग Amazon, Flipkart, जैसी Ecommerce कंपनी का प्रोडक्ट शेयर करते हैं और इन सब से अच्छा पैसा भी कमाते हैं इन सब कम्पनी का Product जल्दी कोई व्यक्ति भी खरीद लेता है क्योंकि इन सब कंपनी ने मार्केट में अपनी पहचान बना ली है।

5.Promotion Karke WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye?

व्हाट्सएप पर प्रमोशन करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मान लीजिए आपके पास 10 ग्रुप है और वह सब ग्रुप में अच्छे से लोग ज्वाइन हैं और जो भी आप मैसेज डालते हैं सब लोग आपका मैसेज देखते हैं तो आप उस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे या किसी चीज का प्रमोशन करेंगे तो आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा तो आप इस प्रकार से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।

6.Refer And Earn Se Paise Kaise Kamaye?

Refer And Earn काफी अच्छा जरिया माना जाता है पैसे कमाने का यह एक ऐसा Platform है जिसके जरिए आप तुरंत पैसे कमा पाएंगे। वैसे Refer And Earn से पैसे कमाने के एप्लीकेशन तो आपको कई सारे मिल जाएंगे जैसे गेम वाले एप्लीकेशन भी होते हैं वहां से भी आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिसमें आप टास्क कंप्लीट कर सकते हैं और रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसी तरह से डिमैट अकाउंट खोलने वाले भी एप्लीकेशन होते हैं वहां से भी आप कमाई कर सकते हैं।

तो आप जानना चाहते हैं Refer And Earn Se Paise Kaise Kamaye तो ऐसे कई सारे एप्लीकेशन और ऐसे कई सारे प्लेटफार्म आपको मिल जाएंगे जिसके जरिए आप रेफर एंड अर्न करके अच्छी कमाई कर पाएंगे।
जैसे कि:- Google pay, Phone pe, paytm money, earnkaro, MPL pro, Rozdhan, zerodha, Upstox
इसके अलावा और भी कई सारे प्लेटफॉर्म और इस तरह के App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर के लोगों को रेफर कर के पैसे कमा सकते हैं।

•Refer And Earn Application Ko Kaha Se Download Kare?

ऊपर मैंने जो भी एप्लीकेशन बताए हैं उनको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है वहां से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा ऐसे कई सारे एप्लीकेशन होते हैं जो सिर्फ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं वह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी। जैसे कि winze App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से डाउनलोड करके आप किसी को रेफर कर पाएंगे इसी तरह से और भी कई सारे एप्लीकेशन है। जो भी आप एप्लीकेशन से पैसे कमाना चाहते हैं उस एप्लीकेशन को देखे वह किस तरह का एप्लीकेशन है। अगर सही है तो आप उसे रेफर करके पैसे कमा सकते हैं और वह काफी अच्छे पैसे देते हैं रेफर करने के।

7.Short Link Se Paise Kaise Kamaye?

व्हाट्सएप पर Short Link कर के पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको शॉर्ट लिंक के वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको Short Link करना है उसके बाद आप उस लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करेंगे तो लोग उस लिंक पर क्लिक करके जाएंगे तो लोगों को विज्ञापन दिखाया जाएगा और फिर जिस पर्पज के लिए Link को Click किया है वह दिखाया जाएगा।
जो भी लोग उस Link पर Click करेंगे और उनको विज्ञापन दिखाया जाएगा उसी से आपकी कमाई होगी Short Link Share करके लोग काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं।

•Short Link Website Kon Kon Si Hain?

adf.ly, ouo.io, shorte.st इन वेबसाइट पर Short Link बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आप Short Link को सही तरह से यूज़ करना सीख जाएंगे तो यहां से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और काफी लोग करते भी हैं आप चाहे तो इस तरीके को देख सकते हैं।
तो ये था WhatsApp Account Or Channel Banane Se Lekar Paisa Kamane Tak Ka Best Number 1 Tarika जो आपने जाना, इसके आलावा पैसे कमाने के ओर भी तरीके हैं इस ब्लॉग पर उनको भी आप एक बार देख सकते है।

FAQs

1.व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी चीजें हैं?

आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
आपके स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप होना चाहिए।
आपके व्हाट्सएप में जितने ज्यादा मेंबर यानी दोस्त और रिश्तेदार होंगे, और ग्रुप होंगे उतना ही ज्यादा आप Earning कर पाएंगे लेकिन आपको मेहनत करनी पड़ेगी अगर आप WhatsApp से पैसा कमाना चाहते हैं तो।

2.व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

WhatsApp से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं, जो मैंने तरीके बताए हैं उस तरीके से कई सारे लोग पैसे कमा भी रहे हैं तो अगर आप भी चाहें तो उस तरीके का Use करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

3.व्हाट्सएप पर 1 दिन में कितनी कमाई कर सकते है?

व्हाट्सएप पर आप किस तरह से कमाई कर रहे हैं इस पर निर्भर करता है यानी के आप एक रेफर एंड अर्न प्रोग्राम वाले एप्लीकेशन से कमाई कर रहे हैं तो वह कितना आपको Pay कर रहा है और आप कितना रेफर कर पाते हैं इसके ऊपर निर्भर करता है तो इसी तरह से आप कितना काम कर पा रहे हैं और किस तरह से काम कर रहे हैं इस पर निर्भर करता है।

4.व्हाट्सएप से महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं?

जिनके व्हाट्सएप पर अच्छे खासे ग्रुप होते हैं और उसमें एक्टिव लोग होते हैं तो वह लोग महीने का काफी अच्छे पैसे कमाते हैं यानी के लाखों रुपए तक कमाते हैं, उनको पता होता है कैसे व्हाट्सएप से पैसे कमाए जाते हैं तो वह काफी अच्छे पैसे कमाते हैं तो आप भी चाहे तो व्हाट्सएप का यूज करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं, अलग-अलग तरीके का यूज करके जैसे मैंने आर्टिकल में बताया है वह सब तरीके को देख सकते हैं उसके जरिए व्हाट्सएप से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5.क्या मैं व्हाट्सएप से पैसे कमा सकता हूं?

जी हां व्हाट्सएप से पैसे कमाए जा सकता है, जो मैंने आर्टिकल में तरीके बताए हैं इन सब तरीको से व्हाट्सएप से काफी बेहतर तरीके से पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इन सब तरीको को सही से अपनाएंगे और इनको सही से करेंगे तो। ऐसे कई सारे लोग हैं जो व्हाट्सएप से पैसे कमाते हैं तो आप भी चाहें तो एक अच्छी कमाई कर सकते हैं व्हाट्सएप के जरिए।

6.व्हाट्सएप की कमाई कैसे होती है?

व्हाट्सएप काफी बड़ा प्लेटफार्म है, लेकिन क्या आपको पता है व्हाट्सएप की कमाई कैसे होती है, तो मैं आपको बताना चाहुंगा काफी सारी कंपनी होती है जो अपनी कंपनी के लिए व्हाट्सएप ऐप से api key लेती हैं तो इसके जरिए व्हाट्सएप की कमाई होती है।

7.व्हाट्सएप पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे मैंने आर्टिकल में बताएं हैं व्हाट्सएप स्टेटस से पैसे कमा सकते हैं, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कमा सकते हैं, व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं, व्हाट्सएप पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं, रैफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं, Short Link से पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल या वेबसाइट है तो उस पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमा सकते हैं, इसी तरह से और भी कई सारे अनेक तरीके हैं व्हाट्सएप से पैसे कमाने के जो मैंने आर्टिकल में बताया है, आर्टिकल को पूरा पड़ेंगे तो और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे व्हाट्सएप से किस किस तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना WhatsApp Account Or Channel Banane Se Lekar Paisa Kamane Tak Ka Best Number 1 Tarika यानि कैसे आप व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाएंगे और कैसे एक व्हाट्सएप चैनल बनाया जाता है और वह कितने और कोनसे सही तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। और मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ जाना होगा और अगर आपका कोई और सवाल है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो कमेंट जरूर करे मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूँगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!