Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike

Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike

फेसबुक पेज मोनेटाइज होने के बाद कई रस्ते खुल जाते हैं पैसे कमाने के लिए इस ब्लॉग में आप Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike जानेगे और इससे पिछले ब्लॉग आर्टिकल में मेने आपको वीडियो बनाना, वीडियो को फेसबुक पेज पर अपलोड करना और फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने का बहुत अच्छा और सही तरीका बताया है।

Table Of Contents hide

Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike

फेसबुक से पैसे कमाने के वैसे तो और भी बहुत सारे तरीके है लेकिन उनमे से जो ख़ास तरीके है में आपको सिर्फ उन्ही के बारे में बताऊंगा तो आप इनको जो Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike है नीचे देख सकते है।

1.फेसबुक पेज से या वीडियो पर ऐड के जरिये पैसे कमाए।

फेसबुक से कमाई करने का सबसे पहला तरीका फेसबुक पेज है। यदि आपका एक फेसबुक पेज है जिसमें अच्छे फैन फॉलोवर्स है और जिसमें लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं तो उस पेज के माध्यम से लाखों कमा सकते हैं।

•इन-स्ट्रीम विज्ञापन से कमाए पैसा:- सबसे ज्यादा लोग इसके थ्रू ही पैसा कमा रहे हैं जब आपके फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिनों मे 10 हजार फॉलोअर्स और फैसबुक पेज से अपलोड किए गए 5 एक्टिव वीडियो यानी पेज पर कम से कम 5 वीडियो अपलोड जरूर होने चाहिए और लाइव वीडियो यानी आपको फेसबुक पेज पर Live आना है और इससे पिछले 6 महीनों मे 60 हजार मिनट आपके लाइव को देखा गया होना चाहिए इन सभी को मिलाकर 6 लाख मिनट वॉच टाइम पूरा हो जाता है,

यानी आपके उन वीडियो को 6 लाख मिनट तक लोगो ने देख लिया है तो इसके बाद मोनेटाइज कर सकते हैं और आप जो भी वीडियो अपलोड करे वो कम से कम 1 मिनट से अधिक ही होना चाहिए मगर आप कोशिश ये करें ये सभी वीडियो को 3 मिनट से ज्यादा ही रखे इससे आपका वॉच टाइम जल्दी पूरा हो जाएगा और इन स्ट्रीम एड भी दिखाई देंगा,

इसके अलावा ध्यान रहे इसमे किसी भी बूस्ट किए गए या ऐड चलाए हुए वीडियो का वॉच टाइम गिना नहीं जाएगा। आपकी कंट्री और वीडियो किस भाषा मे है वो फैसबुक मोनेटाइजेशन पॉलिसी मे होनी चाहिए। इसके बाद मोनेटाइज कर सकते हैं इसके बाद आपके फेसबुक विडियो पर भी विज्ञापन दिखेंगे जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

2.फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए।

आप अपना पुराना फैसबुक अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इन अकाउंट्स को दुसरे मार्केटर्स ज्यादातर खरीदते हैं क्यूंकि इन अकाउंट्स जो की पुराने होते हैं उन्हें फैसबुक ज्यादा प्रिफरेंस देता है, और अगर आपके अकाउंट में अच्छे फैन फॉलोइंग पहले से हों तो फिर इनकी कीमत और भी ज्यादा होती है।

3.स्टार्स के जरिए से पैसे कमाए।

फेसबुक में क्रिएटर के लिए स्टार्स एक बहुत ही कमाल का फीचर है। जिसे व्यूर्स क्रिएटर के लिए अपना सपोर्ट दिखाने के लिए खरीदते हैं। स्टार्स को 100, 500, 1000 या 5000 के पैक में खरीदा जा सकता है। स्टार्स की कीमत उस देश पर निर्भर करती है जिसमें वे खरीदे जाते हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा की आखिर ये फीचर क्या है।

तो जब भी आप फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग करते हो तो व्यूअर के पास एक ऑप्शन होता है, की वो आपको स्टार भेज सकता है। आप मे से काफी लोग सोच रहे होंगे की आखिर इससे हमें क्या फायदा होगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा की एक स्टार की कीमत 1 सेंट (USD) है। जब आपको स्टार मिलेंगे तो वो पैसे में कन्वर्ट हो जायेंगे। तो क्रिएटर को पैसे मिलते हैं।

4.फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए।

फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए की बात करें तो आप जो भी काम करते हैं उससे रिलेटिड अपना एक ग्रुप बनाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस ग्रुप में ज्वाइन करें और कोशिश कीजिये की इसमें 10 हज़ार से ज्यादा मेंबर्स हों और सबसे इंपॉर्टेंट बात है की वो सारे मेंबर्स एक्टिव होने चाहिए,

जितना ज्यादा आप लोगों को ज्वाइन करेंगे उतना बड़ा आपका ग्रुप होगा और आपका जिस तरह का फेसबुक ग्रुप होगा उस तरह के लोग ज्वाइन होंगे और उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि आप जो भी काम करते हैं उससे रिलेटिड आप जो भी सर्विस या प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आप उस ग्रुप के द्वारा ज्यादा लोगों तक बेच पाएंगे तो आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे फेसबुक ग्रुप के जरिए से। यह बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

5.फेसबुक पर प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाए।

अगर फेसबुक पर आपके बहुत सारे एक्टिव फॉलोवर्स हैं और आप किसी चीज का बिजनेस करते हैं तो आप अपने खुद के प्रॉडक्ट को फेसबुक के जरिए बेच सकते हैं। इसके अलावा आप फैसबुक मार्केटप्लेस के जरिये भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इस तरह से आप खुद के प्रॉडक्ट को बेचकर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

6.फेसबुक इन्फ्लूएंसर बनकर कमाए पैसे।

फेसबुक आज के दौर का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर कई लोग अपना एकाउंट बनाकर लोगों से जुड़ते हैं। इसके साथ ही ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट, इमेज जैसी चीज़े भी शेयर करते हैं। अगर आपके फेसबुक पर अच्छे एक्टिव फॉलोवर्स है तो आप फेसबुक इन्फ्लूएंसर बनकर भी पैसा कमा सकते हैं।
आज के दौर में कई प्राइवेट कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए लोगो को चुनती हैं। ऐसे में आप उनका उनके लिए काम कर सकते हैं जिससे आपको काफी अच्छे पैसे मिल सकते हैं।

7.स्पॉन्सर्स पोस्ट करके फेसबुक से पैसे कमाए।

स्पॉन्सरशिप या स्पॉन्सर्ड पोस्ट यह ऐसा तरीका है जिसमे आपको दूसरो के प्रोडक्ट को या सर्विस को स्पॉन्सर करना हैं। अगर आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा है तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियां की सेवाएं और प्रॉडक्ट आदि को प्रमोट कर सकते हैं। कंपनी वाले आपको खुद कॉन्टेक्ट करेंगे अपने प्रॉडक्ट और सर्विस का आपके प्लेटफॉर्म के जरिए प्रचार करने के लिए।

बस आपको ब्रांड के प्रॉडक्ट या सर्विस को अपने पेज के जरिये एक स्पॉन्सर्स के तौर पर पोस्ट करना होगा। या वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा हालांकि इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर एक्टिव फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा होनी चाहिए। जिसके माध्यम से आप अच्छी खासी कमाई घर बैठे कर सकते हैं।

8.फ्रीलांस फैसबुक मार्केटर बनकर पैसे कमाए।

आप एक फेसबुक मार्केटर बनकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन एक बेहतरीन फैसबुक मार्केटर बनने के लिए आप में कुछ विशेषता होनी चाहिए जैसे की
•आपको फैसबुक के स्टेटिस्टिक्स पढने आना चाहिए इसका मतलब है की आपको ये पता होना चाहिए की किस प्रकार के पोस्ट को कब पब्लिश करने से वो ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता है।
•आपको अच्छी स्ट्रेटजी बनाने की समझ होनी चाहिए क्यूंकि कोई भी कैंपेन को सक्सेसफुल करने के लिए एक अच्छी स्ट्रेटेजिक प्लानिंग बहुत जरुरी है।
•आपमें अच्छे फैसबुक फ्रेंडली कॉन्टेंट लिखने की कला होनी बहुत जरुरी है क्यूंकि इससे ही पता चल जाता है की किस प्रकार के पोस्ट को लोग ज्यादा पसंद करने वाले हैं।

9.किसी का फेसबुक अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाए।

क्या आप जानते हैं कि आप फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। सभी सेलिब्रिटी, फेमस बिजनेसमैन, क्रिकेटर अपने आपको लोगों के बीच बनाए रखने के लिए हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। परंतु उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रह सकें। इस कारण वह फेसबुक अकाउंट को देखने के लिए भी एक व्यक्ति को हायर करते है जो उनके अकाउंट को संभालता है। तो आप भी इस माध्यम से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

10.पी पी सी नेटवर्क से पैसे कमाए।

PPC (Pay per click) यह एक इंटरनेट एडवरटाइजिंग मॉडल है, जिसे websites पर traffic लाने के लिए यूज किया जाता है, ऐसी बहुत सी कंपनी या नेटवर्क मौजूद हैं जैसे वायरल9, रेवकंटेंट इत्यादि। जो इंटरनेट के माध्यम से किसी भी कंपनी का प्रमोशन करवाती है यहां पर वायरल9 कंपनी अपने पब्लिशर्स जोकि इनफ्लुएंसर होता है उनके लिए एक कैंपेन अकाउंट क्रिएट करवाती है

जिसके माध्यम से वायरल9 कंपनी एडवर्टाइजमेंट करती हैं उन इनफ्लुएंसर के चैनल या ब्लॉग पर तो जब भी उनके ब्लॉग या चैनल पर दिखाए गए ऐड पर व्यूअर्स द्वारा क्लिक होता है तब एडवरटाइजर्स, पब्लिशर्स को पैसे देते हैं। इसके लिए आप उनके contents को share भी कर सकते है और clicks के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं।

11.पी पी वी प्रोग्राम ज्वॉइन करें।

ये भी पी पी सी की तरह ही है लेकिन इसमें व्यूज के पैसे मिलते हैं. इसमें आपको कोई भी पी पी वी प्रोग्राम को ज्वॉइन करना पड़ता है उनके वीडियोज को शेयर करना पड़ता है, और जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतने ज्यादा व्यूज होंगे और जितने ज्यादा व्यूज उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।

12.पी पी डी प्रोग्राम ज्वॉइन करें।

ये भी पी पी वी के तरह ही है लेकिन इसमें डाउनलोड्स के पैसे मिलते हैं. इसमें आपको कोई भी पी पी डी प्रोग्राम को ज्वॉइन करना पड़ता है, उनके प्रोडक्ट्स को डाउनलोड्स करना पड़ता है, और जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतने ज्यादा डाउनलोड्स होंगे और जितने ज्यादा डाउनलोड्स उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।

13.एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक से पैसे कमाए।

एफिलिएट मार्केटिंग तीसरा सबसे पोपुलर तरीका हैं जिसके जरिए भी फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग ठीक स्पॉन्सर्स पोस्ट की तरह ही होता है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ना होगा।
जब आप कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जायेंगे तो आप कंपनी के प्रॉडक्ट्स को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करके यानि उस प्रोडक्ट का लिंक अबाउट या डिस्क्रिप्शन में डालकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके बाद अगर कोई भी यूज़र्स आपके एफिलिएट लिंक के जरिए उस कंपनी का प्रॉडक्ट खरीदेगा तो उसका कुछ पर्सेंट कमीशन आपको भी मिलेगा।
भारत में कुछ एफिलिएट कंपनियां है जिनके एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ सकते हैं। इनमे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, आदि हैं।
तो यह थे Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike जिनको आपने जाना।

इसके अलावा फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए इसके ऊपर मैंने इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हे तीन भाग में बांटा गया है उन्हें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1.Facebook se paise kaise kamaye or Facebook par account or page kaise Banaye
2.Facebook Par Video Banakar Monetize Karke Paise Kamaye
3.Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike

FAQs

1.फेसबुक से पैसा कमाने के लिए क्या क्या जरूरी है?

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर डेस्कटॉप या एक स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके साथ ही एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, और बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

2.फेसबुक इनफ्लुएंसर बनकर कितना कमा सकते हैं?

फेसबुक इनफ्लुएंसर बनकर आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं अगर आपके फेसबुक पर काफी ज्यादा एक्टिव फॉलोवर्स है तो, और यह आपके फेसबुक पेज कैटेगरी पर भी निर्भर करता है जिससे आपको एक अच्छी स्पॉन्सरशिप मिलती है।

3.फ्रीलांसिंग करके कितना पैसा कमा सकते हैं?

फ्रीलांसिंग में आप डेली ₹100 रूपए से लेकर 10 हजार या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं लेकिन आप किस कैटेगरी में काम करते हैं यह मायने रखता है अगर आप एक थंबनेल मेकर है तो आप हो सकता है कम पैसे कमा पाए और अगर वीडियो एडिटर है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के ज़रिए मैने आपको बताया कि Facebook Se Paise Kamane Ke Khaas 13 Tarike ये सभी तरीके पॉपुलर तरीके हैं, बस आपके पास स्किल और समय होना चाहिए। यदि आप पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करते हैं तो इसके बाद आप हर महीने अच्छे खासे पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपका कोई भी बिजनेस है या कोई ब्लॉग या वेबसाईट है तो आप अपने प्रॉडक्ट का भी प्रोमोशन कर सकते हैं, अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते हैं जिसके लिए आपको एक फैसबुक पेज बनाना पड़ेगा और निरंतर उसमें नयी नयी जानकरी देनी पड़ेगी जिससे की आप पर लोगों का ट्रस्ट बढेगा और वो लगातार आपके ब्लॉग को पढने लगेंगे। और आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
और मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सीखा होगा। तो आपका कोई और सवाल है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो कमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर  करूंगा।
धन्यवाद!


Leave a Comment

error: Content is protected !!