YouTube se Paisa kaise kamaye or YouTube Channel Kaise Banae

YouTube se Paisa kaise kamaye or YouTube Channel Kaise Banae

अगर आप Online पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पुरा जरूर पढे यहां पर हम बात करने वाले हैं YouTube se paisa kaise kamaye or YouTube channel kaise Banae के बारे में, यूटयूब पर कुछ महीने या साल भर की मेहनत करके आसानी से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको क्रिएटर बनना पड़ेगा यानी आपको यूट्यूब पर खुद का एक चैनल बनाकर उस पर वीडियो डालनी होगी। लेकिन यूटयूब चैनल बनाने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस तरह का यानी किस कैटिगरी का यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है किस तरह की और कैसी वीडियो आप उस चैनल पर डालना चाहते है।

YouTube se Paisa kaise kamaye or YouTube Channel Kaise Banae

अगर आपको किसी भी फील्ड में नॉलेज है या आपको कोई भी स्किल आती हैं तो आप उस नॉलेज को उस स्किल को यूट्यूब पर शेयर कर सकते है जिससे आप काफी अच्छी इनकम कर सकते है,और अगर आपको कोई नॉलेज नहीं है और ना ही कोई स्किल आती है और आप एक स्टूडेंट्स है या किसी भी एज ग्रुप के है तो भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है

इसके लिए आपको बस थोडा सा समय किसी नॉलेज को प्राप्त करने या किसी स्किल को सीखने में देना होगा और ये आप पर निर्भर करता है कि आप कम समय में कितना जल्दी किसी नॉलेज या स्किल को सीखते है इसके बाद आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर अच्छी इनकम कर सकते है पर इसमें थोडा समय लग सकता है लेकिन ज्यादा नही अगर आप पुरी ईमानदारी से डेली एक वीडियो भी अपलोड करेगें तो भी आप जल्दी ही अपने चैनल को ग्रो कर पाएंगे और उससे पैसे कमा पाएंगे।

YouTube se paisa kaise kamaye or YouTube channel kaise Banae का बहुत अच्छा प्रोसेस आपको नीचे बताया गया है कृप्या धैर्यपूर्वक और ध्यान पूर्वक जरूर पढे।

1.निस सेलेक्ट करना।

यूटयूब पर चैनल बनाने से पहले आपको अपनी निस को सेलेक्ट करनी होगी। चाहे आप डॉक्टर हों, इंजीनियर हों, टीचर हों, बाइक मैकेनिक हों, कार मैकेनिक हों, टैलर हों, यानी आपको कोई भी काम आता हो और आपको उसमे नॉलेज है तो यह सभी आपकी निस है और इसी निस पर आप वीडियो को बनाकर चैनल पर डाल सकते है।

एग्जाम्पल अगर आप एक टीचर हैं तो आप यूट्यूब पर पढ़ा सकते हैं, और अगर आप एक डॉक्टर है तो आप यूट्यूब पर हैल्थ से रिलेटेड वीडियो डाल सकते है, और अगर आप इंजीनियर है तो भी आप अपने उस नॉलेज या स्किल को लोगों तक यूट्यूब के जरिए से पहुंचा सकते है।

और अगर आपके पास कोई भी स्किल या नॉलेज नही है और आप कोई भी निस डिसाइड नही कर पा रहे हैं तो आप नीचे लिखी किसी भी एक स्किल को दो से तीन महीने में आसानी से सीखकर उस पर बहुत अच्छी वीडियो बनाकर यूटयूब पर डाल सकते है और पैसे कमा सकते है, यह सभी टैक कैटेगरी मैं आती हैं इसके अलावा और भी कई तरीके हैं इन स्किल से पैसे कमाने के उन सबको भी मैं बताऊंगा।

1.यूटयूब मैनेजिंग

2.यूटयूब एड चलाना

3.ग्राफिक डिजाइनर

4.थम्बनेल डिजाइनर

5.वीडियो एडिटिंग

और भी बहुत सारी निस और कैटेगरी है जो आपको इस ब्लॉग पर मिलती रहेंगी पुरी जानकारी के साथ।

2.यूटयूब चैनल नाम डिसाइड करना।

एक बार जब आप अपनी निस को सेलेक्ट कर लेते हैं कि किस निस में मुझे काम करना हैं तब आपको यूट्यूब पर चैनल बनाने से पहले अपनी निस के एकार्डिंग एक अच्छा सा नाम चूज करना पड़ेगा यानी अगर आपकी निस टैक कैटेगरी है जिसमें आप पूरी तरह से यूट्यूब के बारे में सिखाना चाहते है और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाना है यह भी आप बताना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब का नाम टैक गाइड, टैक इन्फॉर्मेशन, डिजिटल इनफॉर्मेशन, डिजिटल गाइड, make money online, कुछ भी ऐसे ही नाम रख सकते है। इस तरह के चैनल का नाम मैने सिर्फ एग्जाम्पल के लिए बताया है।

3.जीमेल आईडी बनाना।

एक बार जब आप अपने चैनल का नाम चूज कर लेते हैं, माना आपने अपने यूट्यूब चैनल का नाम टैक इन्फॉर्मेशन चूज किया है तो आपको एक जीमेल अकाउंट को बनाना पड़ेगा और इस जीमेल अकाउंट का नाम आप अपने यूट्यूब नाम पर ही रखेंगे और इसी जीमेल आईडी या अकाउंट से आप यूट्यूब पर अकाउंट यानी चैनल को बनाएंगे।

Page1. जीमेल अकाउंट को बनाने के लिए गूगल पर क्रिएट जीमेल अकाउंट सर्च करेंगे और उस पर क्लिक करेंगे।

Page2. फिर फॉर माई सेल्फ पर क्लिक करेंगे।

Page3. फिर डिटेल्स डालेंगे जैसे कि नाम टैक इनफॉरमेशन, फिर यूजर नाम इसमें टेक इनफॉरमेशन@Gmail.com डालेंगे, फिर एक पासवर्ड बनाकर डालेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Page4. अपना फोन नंबर डालेंगे जिससे आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं उसी से जीमेल अकाउंट बनाना है फिर डेट ऑफ बर्थ और जेंडर मेल या फीमेल डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Gmail account for YouTube

Page5. अब आपका नंबर शो होगा तो सेंड पर क्लिक करेंगे।

Page6. आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उसे यहां पर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे।

Page7. अब यस आई एम इन पर क्लिक करेंगे।

Page8. अब टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर आई एग्री पर क्लिक करेंगे तो आपका जीमेल अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Gmail account for YouTube

4.यूटयूब अकाउंट बनाने का तरीका।

जब आप जीमेल आईडी बना लेते हैं तो उसके बाद आप यूटयूब अकांउट को अपने मोबाइल या लैपटॉप किसी पर भी बना सकते है।नीचे यहां पर दोनों तरीके आपको बताएं गए हैं

1.मोबाइल से

सबसे पहले आपको अपने मोबाईल पर गुगल और यूट्यूब दोनो को उस जीमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है जो आपने अपने यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए उस जीमेल आईडी को बनाया था, इसके बाद मोबाईल पर गूगल क्रोम को ओपन करके साइड बार में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करके डेस्कटॉप मोड पर क्लिक करके गूगल पर यूट्यूब डॉट काम लिखकर सर्च करेगें तो आप यूट्यूब पर पहुंच जायेंगे। अब आगे में लैपटॉप से बताऊंगा।

2.लैपटॉप से

यहां पर भी सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप पर गुगल और यूट्यूब दोनो को उस जीमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है जो आपने अपने यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए उस जीमेल आईडी को बनाया था, इसके बाद अब लैपटॉप पर गुगल क्रोम को ओपन करके यूट्यूब डॉट कॉम सर्च करेगें तो आप यूट्यूब पर पहुंच जायेंगे

Page1. अब राइट साइड में उपर जीमेल का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके क्रिएट ए अकाउंट पर क्लिक करेगें।

Page2. टैक इन्फॉर्मेशन के नाम से चैनल क्रिएट कर लेंगे, चैनल बन जाने के बाद आप अपने चैनल के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे, जहा पर आपको अपने इस चैनल को कस्टमाइज करना है उसकी कुछ इंपोर्टेंट सैटिंग करनी है।

YouTube Channel Create

5.चैनल का कस्टमाइजेशन और इंपोर्टेंट सैटिंग।

चैनल को कस्टमाइज करने के लिए आपको कस्टमाइज बटन पर क्लिक करना है, तो आपके सामने कुछ इस तरह से एक पैनल शो होगा जहा पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें यहां पर आपको तीन Options मिलेंगे। 1.Layout, 2.Branding, 3.Basic information

1.Layout

•[Channel trailer for people who haven’t subscribed    Add]

यहां पर आप अपने चैनल से रिलेटेड एक ट्रेलर वीडियो बनाकर डाल सकते है जिससे ऑडियंस को यह पता लग जाए कि इस यूट्यूब चैनल पर उनको क्या मिलने वाला है, आप उनके लिए यहां किस तरह की वीडियो डालने वाले हैं, लेकिन यहां पर आप तभी वीडियो को डाले जब आप अपने यूट्यूब चैनल को मोबाइल नम्बर से वेरिफाई कर लेते है।

यहां पर आप उस वीडियो को लगाएंगे जो ट्रेंडिंग में है और पॉपुलर है। लेकिन यहां पर वीडियो तभी लगाए जब आप 10 से 15 वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर लेते है।

यहां पर आप सेक्शन लगा सकते हैं एग्जाम्पल पहले पॉपुलर वीडियोज, वीडियोज, शार्ट वीडियोज यह सब लगा सकते हैं। यह भी तभी लगाएं जब आप 5 से 10 वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर लेते है।

2.Branding

यहां पर आप लोगो, चैनल बैनर या चैनल आर्ट, और वॉटरमार्क लगाएंगे। और इन सब की डाइमेंशन्स क्या होनी चाहिए क्या परफेक्ट साइज है चैनल लोगो, चैनल आर्ट का, इसके अलावा लोगो और चैनल आर्ट, आपस मे मैच होने चाहिए।

आपको चैनल लोगो, और चैनल आर्ट को इस तरह डिजाइन करना है जिससे वह मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट, टीवी, सभी में प्रॉपर दिखे यानी लोगो और खासकर बैनर कहीं से कटे ना यानी चैनल आर्ट पर लिखा कंटेंट प्रॉपर शो होना चाहिए सभी डिवाइस में। इसके लिए आप चैनल आर्ट की डाइमेंशन्स पिक्चर को गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।

डाइमेंशन्स

डेस्कटॉप मिनिमम और मोबाइल 1546×423

लैपटॉप और कंप्यूटर मैक्सिमम 2560×423

टेबलेट 1855×423

टीवी 2560×1440

3.Basic info

•Channel name & Handle & Description

Description:-यहां पर आप अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखेंगे जो चैनल के अबाउट section में शो होगा। यहां पर 5 हजार कैरेक्टर्स लिखने के लिए स्पेस मिलता है। यहां पर चैनल की catogry/niche के पॉइंट ऑफ व्यू से डिस्क्रिप्शन लिखना है।

आप इस चैनल पर क्या प्रोवाइड करेंगे उसको लिखना है कम शब्दों में। और इसमें आप यह भी लिख सकते हैं कि कब और किस टाइम आप वीडियो अपलोड करते हैं, यानी वीडियो शेड्यूल लिख सकते हैं। एग्जांपल के तौर पर मैने नीचे एक अबाउट लिखा है जिसको देखकर आप अपने चैनल के लिए अबाउट लिख सकते है

अबाउट स्वागत है आपका हमारे यूट्यूब चैनल टैक इनफॉर्मेशन में यहां पर आपको यूटयूब पर पैसे कैसे कमाए और यूट्यूब की सारी जानकारी हर रोज शाम 7:00pm बजे पर मिलती रहेंगी तो प्लीज इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

+ Add Language :-यहां पर आप वह लैंग्वेज choose करेगे जिस  लैंग्वेज में आप कंटेंट डालेंगे।

•Channel URL:-यहां से आप अपने चैनल का यूआरएल कॉपी करके कही पर भी उस यूआरएल को डाल सकते हैं जिससे यूजर्स उस पर क्लिक करके आपके चैनल पर आ जाएगा।

•Links:-यहां पर एड लिंक पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक इंस्टाग्राम आदि के लिंक लगा सकते हैं।

•Contact info:-यहां पर आप बिजनेस पर्पज ईमेल डालेंगे। यह सभी सेटिंग करने के बाद पब्लिश कर देंगे।

Basic info image

Youtube Studio

Page1. फिर इसके बाद होम सेक्शन पर आकर जीमेल आइकन पर क्लिक करेंगे फिर यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करेंगे तो यूट्यूब स्टूडियो में पहुंच जाएंगे और वहां पर बने पैनल पर सबसे नीचे दिए गए।

Page2. सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करके चैनल की सेटिंग करेंगे, चैनल को मैनेज, कस्टमाइज या एडिट करेंगे यह ऑप्शन बहुत ही महत्वपूर्ण है और यहीं से आप चैनल को वेरीफाई भी करेंगे मोबाइल नंबर के साथ, सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक पैनल शो होगा जिसमें कुछ ऑप्शंस हे।Page3. [1] General, [2] Channel, [3] Upload default, [4] Permission

[1] General

यहां पर आप अपने हिसाब से करेंसी चूज कर सकते हैं।

YouTube Studio

[2] Channel

यहां पर 3 ऑप्शंस Basic Info, Advanced settings, Feature eligibility मिलेंगे।

1.Basic info:- सबसे पहले आप बेसिक इन्फो पर क्लिक करके अपनी कंट्री चूज करेंगे (India) इसके बाद कीवर्ड डालेंगे यानी अपने यूट्यूब चैनल का नाम और category डालेंगे (Ex:- Tech Information, youtube se paisa kaise kamaye, earn mony online, youtube tips etc…) अलग अलग तरीके से कीवर्ड डालेंगे जिससे कोई भी यूट्यूब सर्च में आपके चैनल को किसी भी तरह से सर्च करें तो वह सबसे ऊपर दिखाई दे और चैनल पर डलने वाले कंटेंट/वीडियो के अकॉर्डिंग भी कीवर्ड डाल सकते हैं।

2.Advanced Settings:- यहां पर आपका चैनल अगर बच्चों से रिलेटेड नहीं है तो आप (•) no, set this channel as not made for kids, I never upload content that’s made for kids पर क्लिक करेंगे। यानी इस वीडियो /चैनल को सभी हर एज का पर्सन देख सकता है। अगर यह चैनल बच्चो के लिए है और उस पर क्लिक कर देते हैं तो इस चैनल पर बहुत कम ऐड शो होंगे, एडवर्टाइजमेंट थोड़ी लाइटली चलेगी। इनकम कम होंगी।

Google Ads Account Linking:= यहां पर आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एड्स से जोड़ सकते हैं अगर आपको यूट्यूब पर अपना कोई एड चलाना है।  

3.Feature eligibility:- Standard features, Intermediate features, Advanced features

*Features that Require Phone Verification [Enabled] यहां पर आप अपने फोन नंबर से चैनल को वेरीफाई करेंगे ताकि आप अपने यूट्यूब चैनल पर 15 मिनट से ज्यादा लंबी वीडियो और थंबनेल डाल सके, वेरीफाई, ना होने पर चैनल मोनेटाइज नही होगा, इसके लिए लॉन्गर वीडियो पर इनेबल पर क्लिक करके फोन नंबर और कंट्री डालकर सेट कोड पर क्लिक करें, फिर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी / कोड को यहां डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे और फोन नंबर और चैनल वेरीफाई हो जाएगा। और सभी सेटिंग जो अभी तक यहां की है नीचे सेव बटन पर क्लिक करके सेव कर लेंगे।

[3] upload default

इसमें 2 Options है— 1.Basic Info, 2.Advanced Settings,

1.Basic Info

•Tital:- Tital हर वीडियो में अलग रखते हैं तो यहां कुछ नहीं डालना है।

•Description:- यहां पर डिस्क्रिप्शन वह डालेंगे जो आप हर वीडियो मै सेम रखेंगे ताकि वीडियो अपलोड करते समय बार बार हर वीडियो मै ना डालना पड़े। Ex:- सोशल मीडिया लिंक इत्यादि।

•Visibility:- अनलिस्टेड रखेंगे ताकि जो भी वीडियो अपलोड करेगे वह डायरेक्ट पब्लिश ना हो जब आप चाहेंगे तब ही हों।

•Tags:- अपने चैनल निस के अकॉर्डिंग टैग्स डालेंगे।

2.Advanced Settings:- लाइसेंस में स्टैंडर्ड यूट्यूब लाइसेंस रखना है क्रिएटिव कॉमन अट्रेब्यूशन नहीं करना है क्योंकि इसमें आप किसी को स्ट्राइक नहीं दे सकते अगर कोई दूसरा यूट्यूबर आपकी वीडियो को कॉपी करके अपने चैनल पर अपलोड करता है। क्रिएटिव कॉमनस अट्रेब्यूशन सिलेक्ट करने पर आप दुसरे यूट्यूबर्स को अलाउड करते हैं अपनी वीडियो को कॉपी करने के लिए।

•cetogry select करेंगे Science and Technology

•video language select करेंगे (Hindi)

•caption certification (this content is never aried on tele vision in the u.s)

•Title and description language ( English United Kingdom)

•Comments (comments Visibility (Allow all comments)

[4] Permission

यहां पर आप किसी को भी परमिशन दे सकते हैं अपने चैनल को एक्सेस करने का जिससे वह आपके चैनल को मैनेज कर सके जब आप किसी को हायर करते हैं मैनेजर बनाते हैं तब यह करते हैं।

Note:- यूट्यूब कस्टमाइजेशन और सेटिंग करने के बाद आप अब अपने चैनल कैटेगरी के अकॉर्डिन वीडियो बनाए। किस टॉपिक पर आप वीडियो को बना सकते है इसके लिए भी मैं अगले ब्लॉग में बताने वाला हूं। इसके लिए दिए लिंक पर क्लिक करे।

इसके अलावा यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए इसके ऊपर मैंने इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हे पांच भाग में बांटा गया है उन्हें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1.YouTube Kya Hain-यूट्यूब का पूरा इतिहास।
2.YouTube se Paisa kaise kamaye or YouTube Channel Kaise Banae
3.YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye
4.YouTube Se Paise Kmane Ke Tarike-यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके
5.YouTube SEO Karke Paise Kmaye | YouTube SEO Kaise Kare

FAQs

1.क्या यूट्यूब पर वीडियो बनाने से पहले निस सेलेक्ट करनी जरूरी है?

जी बिल्कुल आपको यूट्यूब पर चैनल बनाने से पहले निस सेलेक्ट करनी जरूरी है क्योंकि जब आप एक पर्टिकुलर कैटेगरी में चैनल बनाएंगे और एक पर्टिकुलर निस पर वीडियो बनाकर डालेंगे तो यूट्यूब का एल्गोरिथम आपके चैनल को उस पर डलने वाली वीडियो को आसानी से समझ पाएगा और आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा जिससे आप जल्दी से अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएंगे और पैसा कमा पाएंगे।

2.क्या यूट्यूब चैनल नाम डिसाइड करना जरूरी है?

यूट्यूब चैनल नाम डिसाइड करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपका चैनल नाम ही आपकी कैटेगरी की पहचान बनता है जिससे यूजर्स को आसानी से पता लग जाता है कि इस चैनल पर क्या मिलने वाला है।

3.क्या यूट्यूब चैनल के लिए नई जीमेल आईडी बनानी जरूरी है?

यूट्यूब चैनल के लिए नई जीमेल आईडी जरूर बनाएं और आपने चैनल नाम जो डिसाइड किया है उस नाम से ही बना सकते हैं अगर आप दूसरी किसी जीमेल आईडी से चैनल बनाते हैं तो हो सकता है आपने उस जीमेल का यूज काफी जगह किया हो तो जब यूट्यूब के कुछ अपडेट्स और कोई ईमेल आती है तो वह दूसरी ईमेल्स में कहीं ना कहीं मिक्स हो जाती है जिससे आप यूट्यूब की तरफ से आई मेल को पढ़ नहीं पाते हैं।

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में जाना कि कैसे आप यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए चैनल बना सकते हैं और वह सभी तरीके जो यूट्यूब चैनल बनाने से पहले और यूट्यूब चैनल बनाते वक्त और यूट्यूब चैनल बनाने के बाद करना जरूरी है। और मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको बहुत ज्यादा और बहुत अच्छी नॉलेज मिली होगी तो आपका कोई और सवाल है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो कमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!