Instagram Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye

Instagram Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye

आप इंस्टाग्राम पर कुछ महीने या साल भर की मेहनत करके पैसे आसानी से कमा सकते है। तो Instagram Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है इसके लिए यह आर्टिकल पुरा जरूर पढे। क्यूंकि हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हैं पर यह तभी हो पता है जब आप सभी चीज़ो को शुरू से आखिर तक अच्छे से जानेगे।

तो इसके लिए आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर वीडियो डालनी होगी। लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस तरह का यानी किस कैटिगरी का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है किस तरह की और कैसी वीडियो आप उस अकाउंट पर डालना चाहते है।

Instagram Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye

अगर आपको किसी भी फील्ड में नॉलेज है या आपको कोई भी स्किल आती हैं तो आप उस नॉलेज को उस स्किल को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर सकते है जिससे आप काफी अच्छी इनकम कर सकते है,

और अगर आपको कोई नॉलेज नहीं है और ना ही कोई स्किल आती है और आप एक स्टूडेंट्स है या किसी भी एज ग्रुप के है तो भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको बस थोडा सा समय किसी नॉलेज को प्राप्त करने या किसी स्किल को सीखने में देना होगा, अगर आप डेली एक वीडियो भी अपलोड करेगें तो भी आप जल्दी ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर पाएंगे और उससे पैसे कमा पाएंगे।

Instagram Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye का बहुत अच्छा प्रोसेस आपको नीचे बताया गया है कृप्या धैर्यपूर्वक और ध्यान पूर्वक जरूर पढे।

1.निस सेलेक्ट करना।

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से पहले आपको अपनी निस को सेलेक्ट करनी होगी। आपको कोई भी स्किल आती हैं आपको कोई भी काम आता हो और आपको उसमे नॉलेज है तो यह आपकी निस है और इसी निस पर आप वीडियो को बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल सकते है।

और अगर आपके पास कोई भी स्किल या नॉलेज नही है और आप कोई भी निस डिसाइड नही कर पा रहे हैं तो आप नीचे लिखी किसी भी एक स्किल को दो से तीन महीने में आसानी से सीखकर उस पर बहुत अच्छी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल सकते है और पैसे कमा सकते है, यह सभी स्किल टैक कैटेगरी मैं आती हैं इसके अलावा और भी कई तरीके हैं इन स्किल से पैसे कमाने के उन सबको भी मैं बताऊंगा।

1.इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजिंग
2.इंस्टाग्राम एड चलाना
3.ग्राफिक डिजाइनर
4.थम्बनेल डिजाइनर
5.वीडियो एडिटिंग
और भी बहुत सारी निस और कैटेगरी है जो आपको इस ब्लॉग पर मिलती रहेंगी पुरी जानकारी के साथ।

2.इंस्टाग्राम नाम डिसाइड करना।

एक बार जब आप अपनी निस को सेलेक्ट कर लेते हैं कि किस निस में मुझे काम करना हैं तब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से पहले अपनी निस के एकार्डिंग एक अच्छा सा नाम चूज करना पड़ेगा यानी अगर आपकी निस टैक कैटेगरी है जिसमें आप पूरी तरह से इंस्टाग्राम के बारे में सिखाना चाहते है और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाना हैं यह भी आप बताना चाहते है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम टैक गाइड, टैक इन्फॉर्मेशन, डिजिटल इनफॉर्मेशन, डिजिटल गाइड, मेक मनी ऑनलाइन, कुछ भी ऐसे ही नाम रख सकते है। इस तरह के चैनल का नाम मैने सिर्फ एग्जाम्पल के लिए बताया है आप कुछ भी रख सकते हैं।

3.जीमेल आईडी बनाना।

एक बार जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम चूज कर लेते हैं, माना आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम टैक इन्फॉर्मेशन चूज किया है तो आपको एक जीमेल अकाउंट को बनाना पड़ेगा और इस जीमेल अकाउंट का नाम आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट नाम पर ही रखेंगे और इसी जीमेल आईडी या अकाउंट से आप इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाएंगे। जीमेल आईडी बनाने का सही तरीका आप निम्न चित्र में देख सकते हैं।

Page1. जीमेल अकाउंट को बनाने के लिए गूगल पर  क्रिएट जीमेल अकाउंट सर्च करेंगे और उस पर क्लिक करेंगे।
Page2. फिर फॉर माई सेल्फ पर क्लिक करेंगे।
Page3. फिर डिटेल्स डालेंगे जैसे कि नाम टैक इनफॉरमेशन फिर यूजर नाम इसमें टेक इनफॉरमेशन@Gmail.com डालेंगे फिर एक पासवर्ड बनाकर डालेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page4. अपना फोन नंबर डालेंगे जिससे आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं उसी से जीमेल अकाउंट बनाना है फिर डेट ऑफ बर्थ और जेंडर मेल या फीमेल डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Gmail account for Instagram

Page5. आपका नंबर शो होगा तो सेंड पर क्लिक करेंगे।
Page6. आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उसे यहां पर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे।
Page7. अब यस आई एम इन पर क्लिक करेंगे।
Page8. अब टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर आई एग्री पर क्लिक करेंगे तो आपका जीमेल अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Gmail account for Instagram

4.इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का तरीका।

जब आप जीमेल आईडी बना लेते हैं तो उसके बाद आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने मोबाइल या लैपटॉप किसी पर भी बना सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल पर www.instagram.com सर्च करेंगे और

Page1. साइन अप पर क्लिक करेंगे उसके बाद ईमेल आईडी, अपना नाम, यूजर नाम, और एक नया पासवर्ड डालकर
Page2. साइन अप पर क्लिक करेंगे।

Instagram account create

Page3. अब डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page4. आपकी ईमेल आईडी पर एक कोड आएगा उसको कॉपी करके डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

Page5. इसके बाद यह आपको कुछ लोगों को फॉलो करने को कहेगा तो कुछ लोगों को फॉलो कर लेना है।

Instagram account create

Page6. अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो गया है, यह आपका नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां पर आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को कनेक्ट कर सकते हैं और दूसरे लोगों को फॉलो कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको बहुत कम फीचर्स मिलते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट में स्विच करना होगा।

5.इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्सनल से प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट में स्विच करना।

Page1.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्सनल से प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट में स्विच करने के लिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Page2.स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करेंगे।

Instagram Business account create

Page3. क्रिएटर पर क्लिक करके।
Page4. नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Page5. अब यहां पर अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करेंगे या डालेंगे।
Page6. अब डन पर क्लिक करेंगे तो आपका प्रोफेशनल अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Instagram Business account create

6.इंस्टाग्राम अकाउंट को कस्टमाइज करना।

Page7. अब इंस्टाग्राम अकाउंट को कस्टमाइज करेंगे और कुछ इंपॉर्टेंट सेटिंग करेंगे तो सबसे पहले हम एडिट प्रोफाइल पर अपने बायो को लिखेंगे की क्या आप इस पेज पर डालेंगे या किस कैटेगरी का यह पेज है।
Page8. उसके बाद प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करके ईमेल और फोन नंबर डाल सकते हैं।

Instagram account customize

Page9. इसके बाद चेंज पासवर्ड पर क्लिक करेंगे यहां पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
Page10. इसके बाद ईमेल नोटिफिकेशन पर क्लिक करके ईमेल के नोटिफिकेशन को ऑन करना है इसमें आप सिर्फ न्यूज़ ईमेल्स और सपोर्ट ईमेल्स को ऑन करेंगे जिससे इंस्टाग्राम पर कोई भी अपडेट आता है तो आपको ईमेल के द्वारा मिल जाएगा तो यह सभी सेटिंग करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम पर रील्स या फोटो अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Instagram account customize

7.इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करना।

आप इंस्टाग्राम से रील्स को मोनेटाइज करके, पैड प्रमोशन करके, पेड़ कोलैब करके पैसा कमा सकते हैं इंस्टाग्राम रील्स को मोनेटाइज कैसे करें इसके लिए हम जानेंगे।
Page1. तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करेंगे।
Page2. सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करेंगे।
Page3. क्रिएटर टूल्स एंड कंट्रोल्स पर क्लिक करेंगे।

Instagram account monetize

Page4. फिर आपको गिफ्ट का ऑप्शन सबसे ऊपर शो होगा अगर आपके अच्छे फॉलोअर्स होंगे और आप एलिजिबल होंगे इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन के लिए, अगर आप एलिजिबल नहीं होंगे तो यह आपको शो नहीं होगा और आप अपने इंस्टाग्राम को मोनेटाइज नहीं कर पाएंगे और अगर आप एलिजिबल है और यह फिर भी आपको दिखाई नहीं देता तो कुछ दिन बाद यह आपको शो हो जाएगा तो इस पर क्लिक करेंगे।

Page5. आपको एक पैनल शो होगा जहां पर लिखा होगा कि earn money when you receive gifts on reels यह आपके इंस्टाग्राम रील्स को मोनेटाइज कर देता है और जब कोई पर्सन आपकी रील्स को देखता है और वह आपको कोई गिफ्ट देता है तो वह कन्वर्ट हो जाएगा डॉलर में अमाउंट में तो get started पर क्लिक करेंगे।
Page6. आप अपनी पैन कार्ड वाली डिटेल्स डालेंगे जैसे कि लिगल नाम, डेट ऑफ बर्थ, कंट्री डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Instagram account monetize

Page7. फिर आप बिजनेस इनफॉरमेशन पैनल में डिटेल्स डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page8. और जो भी डिटेल्स आपने डाली थी वह शो हो जाएगी तो नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Instagram account monetize

Page9. अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करके बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर लिंक पेआउट मैथड पर क्लिक करेंगे।
Page10. अब आप पेमेंट रिसीव कर सकते हैं और डन पर क्लिक करेंगे, तो आपको एलिजिबल का ऑप्शन शो हो जाएगा तो अब आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट मोनेटाइज होने के बाद इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के कई तरीके हैं यह जानने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे।

इसके अलावा इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए इसके ऊपर मैंने इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हे तीन भाग में बांटा गया है उन्हें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1.Instagram Kya Hai or Instagram Ka Pura Itihaas Kya Hai
2.Instagram Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye
3.Instagram Se Paise Kamane Ke Top 9 Tarike

FAQs

1.क्या इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने से पहले निस सेलेक्ट करनी जरूरी है?

जी बिल्कुल आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने से पहले निस सेलेक्ट करनी जरूरी है क्योंकि जब आप एक पर्टिकुलर कैटेगरी में अकाउंट बनाएंगे और एक पर्टिकुलर निस पर वीडियो बनाकर डालेंगे तो इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम आपके अकाउंट को उस पर डालने वाली वीडियो को आसानी से समझ पाएगा और आपका अकाउंट जल्दी ग्रो होगा जिससे आप जल्दी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज कर पाएंगे और पैसा कमा पाएंगे।

2.क्या इंस्टाग्राम चैनल नाम डिसाइड करना जरूरी है?

इंस्टाग्राम चैनल नाम डिसाइड करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपका चैनल नाम ही आपकी कैटेगरी की पहचान बनता है जिससे यूजर्स को आसानी से पता लग जाता है कि इस चैनल पर क्या मिलने वाला है।

3.इंस्टाग्राम रील्स मोनेटाइज के बाद पैसे कमा सकते हैं क्या?

जब आपका इंस्टाग्राम रील्स मोनेटाइज हो जाता है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसा कमाते हैं, इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के कई तरीके हैं यह जानने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में जाना कि कैसे आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए चैनल या अकाउंट बना सकते हैं और वह सभी तरीके जो इंस्टाग्राम चैनल बनाने से पहले और इंस्टाग्राम चैनल बनाते वक्त और इंस्टाग्राम चैनल बनाने के बाद करना जरूरी है। और इस आर्टिकल पर आपने जाना कि कैसे आप अपने इंस्टाग्राम रील्स को मोनेटाइज कर सकते हैं, जिससे आप पैसा कमा सके। और मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सीखा होगा। तो आपका कोई और सवाल है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो कमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!