Amazon से 20000 से 30000 हर महीने कैसे कमाएं 2024 में

Amazon से 20000 से 30000 हर महीने कैसे कमाएं 2024 में

अमेजॉन एक ऐसी वेबसाइट है जिसके बारे में शायद कोई होगा जो नही जानता होगा और Amazon से 20000 से 30000 हर महीने कैसे कमाएं 2024 में यह इस लेख में मैं आपको बताऊंगा क्योंकि आज के समय में बहुत लोग है जो अमेजॉन से पैसे कमाना चाहते हैं तो चलिए इसको भी जान लेते हैं।

•अमेजॉन क्या है-What is Amazon?

वैसे तो आज के जमाने में ये बताने की जरूरत नही है कि अमेजॉन क्या है या एमेजॉन वेबसाइट और अमेजॉन ऐप क्या है क्योकि इंटरनेट के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो अमेजन के बारे में नही जानता होगा लेकिन अगर बात की जाए कि अमेजॉन क्या है तो अमेजॉन एक शॉपिंग साईट और एप्लीकेशन है जहाँ से आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह सिर्फ प्रोडक्ट खरीदने के काम ही नही आती बल्कि आप इस वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को भी बेंच सकते है और एफीलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है और मोबाइल रिचार्ज से लेकर किसी को पैसे भेजने या प्राप्त करने जैसे बहुत से काम आप इस अमेजॉन वेबसाइट से कर सकते है।

•अमेजॉन का इतिहास-History Of Amazon?

अमेजॉन इस समय दुनियाँ की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट है जिसमें आप अपने पर्शनल काम और शॉपिंग करने के साथ साथ इससे कोई बिजनेस भी कर सकते है और हजारों से लॉखो रूपये तक भी कमा सकते है। अमेजॉन की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को Jeff Bezos ने की थी। और इस कंपनी ने अभी तक काफी लम्बा सफर तय किया है आज इस कंपनी के कई प्रोडक्ट देखने को मिलते है

जिसमे अमेजॉन शॉपिंग ऐप सबसे प्रमुख है और इसके अलावा अमेजॉन प्राइम ऐप भी आप देख सकते हैं यानी शायद ही ऐसी कोई सर्विस हो जो अमेजॉन प्रोवाइड नहीं करवाता हो। अगर आप अमेजॉन का उपयोग पैसे कमाने के लिए करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योकि इसमें मैं अमेजॉन से पैसे कमाने के बहुत सही तरीके बताने वाला हूँ।

•Amazon से 20000 से 30000 हर महीने कैसे कमाएं 2024 में।

अमेजॉन एक बेहतरीन वैबसाइट और एप्लीकेशन है पैसे कमाने की और आज के समय में बहुत ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि ऐसा नहीं है कि आप बस कुछ एक दिन या दो दिन में ही यहां से पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको समय देना होगा तभी आप यहां से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए इन्हे एक एक करके जान लेते हैं। और इस पर अकाउंट कैसे बनाएं यह निम्न दी गई वीडियो में आप जान सकते हैं।

1.अमेजॉन एफीलिएट से पैसे कैसे कमाए-Amazon Affiliate se paise kaise kamaye।

अमेजॉन से पैसे कमाने का यह पहला और बेहतरीन तरीका हो सकता हैं उन लोगों के लिए जो अमेजॉन से पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं बेचने के लिए और ना ही उनको जानकारी हैं की कैसे अमेजॉन पर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेचा जाता है तो ऐसे में अगर आप भी बिना अपने प्रोडक्ट को बेचे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अमेजॉन एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर

थोड़े से लोगो को अपने साथ जोड़कर ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको ज्यादा दिक्कतें जैसे कि प्रोडक्ट रिसर्च, प्रोडक्ट की इन्वेंटरी, और प्रोडक्ट की शिपिंग और पैकेजिंग आदि को नहीं उठानी पड़ेगी और आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। और मैं आपको बता दूं कि अमेजॉन हर प्रोडक्ट के एफीलिएट को करने के लिए अलग कमीशन रेट देता है तो इसलिए किसी भी प्रोडक्ट की एफीलिएट मार्केटिंग करने से पहले उसके कमीशन रेट को जरूर चैक करें।

•Amazon Affiliate Program को कैसे Join करें।

सबसे पहले affiliate-program.amazon.in पर जाएँ Sign Up के आप्शन पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे और अपने Social media का लिंक दे अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल, फैसबुक अकांउट, इंस्टाग्राम अकाउंट, ब्लॉग, या वेबसाइट हैं तो आप उसके लिंक को दे और आप एफीलिएट मार्केटिंग के द्वारा किस कैटिगरी के प्रोडक्ट को परमोट करना चाहते हैं उसके बारे में बताए और इस प्रकार से आप अमेजॉन के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को Join कर सकते हैं।

2.Amazon Pay के द्वारा पैसे कमाए।

अमेजॉन ऐप के बहुत से ऐसे ऑप्शन है जहाँ से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है जिसमें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रान्सफर, शॉपिंग और टिकट बुकिंग ये सभी काम आप अमेजॉन से कर सकते है और बहुत सारा कैशबैक कमा सकते है। क्योंकि आप हर रोज अपनी दिन चर्या में कुछ शॉपिंग करते होगे या मोबाइल रिचार्ज करते है, बिल भरते है, पैसे भेजते है या कही आते-जाते ही है बस आपको यही काम अमेजॉन से करना है और पैसे कमाने है।

3.Amazon App को रैफर करके पैसे कमाए।

किसी भी वेबसाइट और एप्लीकेशन से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका उस वेबसाइट और एप्लीकेशन को रैफर करना है। जिससे कई वेबसाइट और एप्लीकेशन इस काम के अच्छे खासे पैसे भी देते हैं और इसी तरह आप अमेजॉन के ऐप को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अमेजॉन के एप्लीकेशन को डाऊनलोड करना है और जब आप अमेजॉन ऐप को डाऊनलोड कर लेते हैं

तो आप अमेजॉन के अमेजॉन पै पर क्लिक करके वहां पर दिए गए इन्वाइट एंड विन पर क्लिक करेंगे जिससे आपको एक लिंक मिलेगा इस लिंक को आप कॉपी करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने से जुड़े लोगों को शेयर कर सकते हैं जब आप यह करते हैं तो आपके दिए लिंक पर क्लिक करके जो कोई भी व्यक्ति अमेजॉन ऐप को डाऊनलोड करके उस पर अपना अमेजॉन अकाउंट बनाता हैं और पहली बार कोई बिल पेमैंट करता है

तो आपको 25₹ रूपए से लेकर 75₹ रूपए तक मिलते हैं। वैसे अमेजॉन से रैफर एंड अर्न के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अमेजॉन ऐप को ही रैफर करके पैसे कमा सकते है अगर आप इसकी वेबसाइट पर जाएंगे तो शायद आपको रैफर करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा कभी कभी अमेजॉन अपनी वेबसाइट से रैफर एंड अर्न का ऑप्शन हटा देता है इसके अलावा ध्यान रहे आपके पास पहले से सोशल मीडिया पर कुछ लोग आपसे जुड़े होने चाहिए तभी आप पैसे कमा सकते हैं।

•अमेजॉन ऐप को रैफर करने का तरीका।

दोस्तों अगर आप अमेजॉन ऐप को रैफर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से अमेजॉन ऐप को डाउनलोड कर लेना हैं क्योंकि अमेजॉन की वेबसाइट पर अभी आपको रैफर एंड अर्न का आप्शन नहीं मिलेगा तो जब आप अपने मोबाइल फोन में अमेजॉन ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आपको अमेजॉन पै पर क्लिक करके चले जाना हैं अब यहाँ पर आपको रैफर एंड अर्न का आप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करते ही आपको अपना रैफर लिंक मिल जाएगा

और शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा अब इसके बाद आपको शेयर लिंक के आप्शन पर क्लिक करके अपने रैफर लिंक को अन्य लोगो में शेयर कर देना हैं अब इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके दिए लिंक के द्वारा अमेजॉन ऐप को डाऊनलोड करके अपना अमेजॉन अकाउंट सैटअप करता है और पहली बार कोई बिल पेमैंट करता हैं तो आपको कैशबैक के रूप में कुछ अमाउंट मिलता है तो आप इस तरह से रैफर एंड अर्न के द्वारा अमेजॉन ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

4.Amazon Kindle से पैसे कमाए।

अमेजॉन से पैसे कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप बिना इन्वेस्टमेंट के या फिर बहुत कम खर्च में यहां पर अपना बिजनेस कर सकते हैं Amazon Kindle का नाम आपने सुना होगा और मैं आपको बता दूं यहां आप ईबुक्स यानी इलेक्ट्रॉनिक बुक और फिजिकल बुक दोनों को आराम से बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास कोई भी स्किल हैं और आप लिखना काफी ज्यादा पसन्द करते हैं तो आप शुरूआत में बिना पैसा लगाए

अपनी स्किल के मुताबिक एक या अधिक ईबुक्स तैयार करे ईबुक्स को बनाने के लिए आप एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट, कैनवा, आदि का इस्तेमाल कर सकते है और जब बनकर तैयार हो जाए तो आप कुछ अमाउंट में इनको बेच सकते है ज्यादा सैल करने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अमेजॉन पर एडवरटाइजमेंट चलाकर भी आप अपनी ईबुक्स को

ज्यादा से ज्यादा बेच सकते हैं और इसी तरह आप इन ईबुक्स को छपवाकर फिजिकली बुक के तौर पर बेच सकते है पर इसमें पैसा और समय दोनो लगता है और फिर शिपिंग करना, पैकिंग करना, आदि काफी चीजों को करना पड़ता तो वैसे शुरूआत में आप ईबुक्स पर ध्यान दीजिए आप ईबुक्स को ही सैल कीजिए जिससे आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

5.Amazon Mechanical Turk से पैसे कमाए।

अमेजॉन में एक फ्रीलांसर वेबसाइट है जिसका नाम अमेजॉन मैकेनिकल टर्क है जहाँ पर आप फ्रीलांसिंग जैसे काम करके अमेजॉन से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको फ्रीलांसर, फाइवर या अपवर्क जैसा कोई बड़ा काम तो नही मिलेगा लेकिन फिर भी यहां पर आप ऑनलाइन सर्वे करना, छोटे-छोटे टास्क को कंप्लीट करना, बिल निकालना, किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब देना

आदि जैसे छोटे छोटे काम को कर सकते है इसके अलावा किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करने वाले और कराने वाले दोनो लोग रजिस्टर यानी साइन अप होते है ठीक इसी तरह यहाँ पर भी होता है तो अगर आपके ऐसा कोई काम है जो आप किसी से करवाना चाहते हो या आप खुद दुसरो के काम करके अमेजॉन से पैसे कमाना चाहते हो तो आप दोनो तरीके से यहाँ पर काम कर सकते है।

मैकेनिकल टर्क पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन मैकेनिकल टर्क की वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ पर अपना Create a Requester account या Request a Worker account बनाना होगा जिसके बाद आप यहाँ पर काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

6.Amazon Seller बनकर पैसे कमाए।

अमेजॉन से पैसे कमाने के तरीको में सबसे बेहतरीन तरीका अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाना हैं आज के डिजिटल युग में अमेजॉन सैलर घर बैठे कमाई का एक बहुत ही अच्छा साधन बन गया है और अमेजॉन की शुरूआत एक ईकॉमर्स प्लेटफार्म के रूप में ही हुई थी जहां पर सैलर अपने ऑफलाइन दुकान को ऑनलाइन भी ला सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं क्योंकि जब सैलर यानी आप ऐसा करते हैं तो आप कुछ महीनों के बाद इस प्लेटफॉर्म को भी अच्छे से जान जाते हैं

और जैसे ही आपके प्रोडक्ट बिकते रहते हैं तो आपका खुद का एक ब्रैंड बन जाता है। लेकिन हमेशा के ही तरह आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिस किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप पहले उस प्रोडक्ट को लेकर मार्किट रिसर्च जरूर करें कि आप अपने जिस प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं उस प्रोडक्ट की मार्किट वैल्यू क्या है और कितने लोग आपके जैसे ही प्रोडक्ट को बेच रहे हैं और किस दाम में बेच रहे हैं और उस प्रोडक्ट की मार्किट में डिमांड कितनी हैं

तो यह सब को चैक करने के बाद ही आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सैल करें इसके अलावा आप अपने कंपीटीटर के प्रोडक्ट से अपने प्रोडक्ट की वैल्यू कम रखें इसके लिए आप हो सके तो उस प्रोडक्ट को ऐसे होल सैलर से खरीदे जो आपको बहुत कम कीमत में दे सकें या फिर आप कोई ऐसे प्रोडक्ट को तलाश करे जो बिल्कुल यूनिक हो और जिसे कोई ना बेच रहा हो तो आप ऐसे प्रोडक्ट को किसी मैन्युफैक्चर से बनवाकर

या फिर किसी होल सैलर से खरीदकर अपने ब्रैंड का नाम और लोगों लगाकर अपने हिसाब से सही प्राइज में बेच सकते हैं अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप आदि का इस्तेमाल कर सकते है और इन पर क्लिक करके आप इनके बारे में भी पढ़ सकते हैं। तो शुरूआत में आप Amazon से 20000 से 30000 हर महीने कमा सकते हैं।

•Amazon Seller Program को कैसे ज्वॉइन करें।

अमेजॉन सैलर बनने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाकर एक अमेजॉन सैलर अकाउंट सैटअप करना होता है इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, और जीएसटीन नंबर और अपना एक बैंक अकाउंट नम्बर को देना होता है। और जब आपका अकाउंट सेटअप हो जाता हैं तब आप अमेजॉन में अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करके अपने प्रोडक्ट या समान को अमेजॉन पर बेच सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

तो यह था Amazon से 20000 से 30000 हर महीने कैसे कमाएं 2024 में जिसके बारे में मैने आपको बताया है इसके अलावा वैसे अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए इस पर आगे मैं अपडेट करूंगा और बेहतर जानकारी और पूरी डिटेल्स के साथ, तो तब तक आप इस दी हुई जानकारी के साथ आगे बढ़ सकते हैं और अमेजॉन से पैसे कमा सकते हैं।

FAQs

Q1.अमेजॉन से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

Ans.अमेजॉन से बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए आपको कुछ ऐसे तरीके मिलेगे जैसे कि आप अमेजॉन के एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते हैं और अमेजॉन के ऐप को रैफर कर सकते हैं और दूसरो के कोई बिल भरकर और रीचार्ज करके कैशबेक के द्वारा और उनसे कुछ पैसे चार्ज करके आदि इस तरह से आप बिना पैसे के अमेजॉन से पैसे कमा सकते हैं।

Q2.अमेजॉन पर किस तरह के प्रोडक्ट को बेचे?

Ans.अमेजॉन पर वैसे तो बहुत सी कैटेगरी है जिनमें आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करके बेच सकते हैं लेकिन वह प्रोडक्ट जो यूनिक हो और उसमे कॉम्पिटिशन कम हो और मार्किट में डिमांड ज्यादा हो तो ऐसे प्रोडक्ट को ढूंढकर आप बेच सकते हैं।

Q3.अमेजॉन पर शुरूआत करने में कितना खर्चा आता हैं?

Ans.अमेजॉन पर आप बिना पैसे और पैसे दोनों तरीके से शुरूआत कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपको जीएसटी नम्बर लेने प्रोडक्ट खरीदने पर कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे और यह आप पर डिपेंड करता है कि आप अमेजॉन पर किस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं उसी हिसाब से फिर आपको पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना Amazon से 20000 से 30000 हर महीने कैसे कमाएं 2024 में यानि अमेजॉन पर वह कितने और कोन से सही तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और आपने इस लेख से काफी जानकारी हासिल की होगी और अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो मुझे कॉमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!