WordPress Par Blog Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika

WordPress Par Blog Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika

आज हर कोई गूगल पर कोई भी जानकारी किसी भी ब्लॉग के द्वारा जान सकता है आज WordPress Par Blog Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika आप जानेंगे क्योंकि बहुत से लोग आज भी ब्लॉग बनाना नही जानते और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए यह भी नही जानते है तो आज के लेख में आप यह सब जानेंगे।

Table Of Contents hide

WordPress Par Blog Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉगर बनना पड़ेगा और आपको ब्लॉगर जोकि गूगल का पैनल हैं या वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाना पड़ेगा। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आपको कोई भी स्किल आती हैं और आप लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गूगल पर ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है यह बिलकुल फ्री हैं और साथ ही आपको गूगल की होस्टिंग भी मिलती है पर यहां पर कम फीचर्स मिलते हैं और कोडिंग भी करनी पड़ती हैं कोई भी प्लगिन ऐड करने के लिए।

और अगर आपके पास 3 से 4 हजार का बजट हैं तो आप वर्डप्रेस पर काम कर सकते है यहां पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे और कोई ज्यादा कोडिंग भी नहीं करनी पड़ेगी प्लगिन ऐड करने के लिए। तो इस ब्लॉग में, मैं आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना और उससे पैसे कमाने के बारे में जानकारी दूंगा। WordPress Par Blog Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika को बहुत अच्छे से मैंने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है।

1.निस डिसाइड करना।

आप किसी भी निस पर ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपको कोई भी काम आता हो वो आपकी निस है। और अगर आपको कोई काम नहीं आता या कोई भी स्किल आपके पास नहीं है पर आप लिखना पढ़ना जानते हैं तो नीचे लिखी स्किल पर आप ब्लॉग बना सकते हैं इन स्किल्स को सीखने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग में आप कोई और भी स्किल सीख सकते हैं जिसमें आपको इंट्रेस्ट हो।

1.ब्लॉगिंग करना और उसके बारे में लिखना।
2.डिजिटल मार्केटिंग।

2.ब्लॉग नाम डिसाइड करना।

एक बार जब आप अपनी निस को चूज कर लेते कि किस निस और कैटेगरी में आपको काम करना है तो आप अपनी कैटेगरी और निस के एकार्डिंग अपने ब्लॉग का नाम रखेंगे अगर आपने टैक कैटेगरी में ब्लॉगिंग को चुना है यानी आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग के बारे में और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में लोगों को जानकारी देना चाहते हैं

या फिर आप डिजीटल मार्केटिंग या ग्राफिक डिजाइनिंग या कोई भी टैक कैटेगरी में जानकारी देना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग का नाम टैक ब्लॉगिंग, मैक मनी ऑनलाइन जैसा कुछ रख सकते है और अगर आपको कोई और नाम अच्छा लगता है तो वह भी रख सकते है लेकिन वो आपकी कैटेगरी का ही होना चाहिए।

3.जीमेल अकाउंट बनाना।

जब आप अपना ब्लॉग नाम सेलेक्ट कर लेते है तो अब आप अपने ब्लॉग नाम से एक जीमेल अकाउंट बनाएंगे इसको बनाने का सही तरीका मैंने अपने इस ब्लॉग पर यूट्यूब, फेसबुक, जैसे पिछले आर्टिकल्स में बताया है आप इन पर क्लिक करके जान सकते हैं।

4.वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने का तरीका।

जब आप अपने ब्लॉग के लिए एक जीमेल अकाउंट बना लेते हैं तो अपने मोबाईल या लैपटॉप में उस जीमेल अकाउंट से गूगल पर लॉगिन करना है अगर आप मोबाईल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो मोबाईल में लॉगिन करे और अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो लैपटॉप या कंप्यूटर में लॉगिन करें। यहां पर मैं लैपटॉप पर ब्लॉग को बनाना बताऊंगा

और आप यही प्रॉसेस सैम मोबाईल पर कर सकते है। इसके अलावा आप कुछ पैसे खर्च करके वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको डोमैन और होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी, तो वैसे कम समय और कम शब्दों में मैं आपको वर्डप्रैस, डोमेंन और होस्टिंग के बारे में भी बता देता हूं कि यह क्या है।

•वर्डप्रेस क्या हैं।

वर्डप्रेस एक सॉफ्टवेयर हैं जो बिल्कुल फ्री हैं और यह सर्वर के ऊपर इंस्टॉल होता है, आप इसे नॉर्मल कंप्यूटर के ऊपर इंस्टॉल नहीं कर सकते और अगर करना है तो आपको अपने लेपटॉप या कंप्यूटर को सर्वर बनाना पड़ेगा जोकि बहुत खर्चे वाला काम हैं। लेकिन आप दूसरी कंपनी से डोमैन और होस्टिंग ले लेते हैं और जहा पर आपको वर्डप्रेस फ्री में मिलता है। और अगर आपको वर्डप्रैस में एडिटिंग करनी है यानी थीम में कलर चेंज करना है

और कोई सोशल मीडिया बटन लगाना है या कुछ भी चेंज करना है तो आप वर्डप्रेस प्लगइन की मदद से सिर्फ 1 या 2 क्लिक से ही सब काम आसानी से कर सकते हैं। वर्डप्रेस में जो प्लगिंस होते हैं वह छोटे छोटे से सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका इस्तेमाल आप कोई सोशल मीडिया बटन और कोई सिक्योरिटी पासवार्ड लगाने और फोटो कमप्रैस करने के लिए करते हैं।

•डोमेन क्या हैं।

यह ब्लॉग का नाम या ऐड्रेस होता है जिस पर क्लिक करके आप उस ब्लॉग पर पहुंचते हैं जिस ब्लॉग से आप कुछ पढ़ना चाहते हैं। जैसे कि जब गूगल पर आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट का नाम सर्च करते हैं और गूगल पर आपको एक नाम दिखाई देता हैं और आप उस नाम पर क्लिक करके उस ब्लॉग पर पहुंच जाते हैं तो यह नाम ही डोमेन होता है। आपको कोनसा डोमेंन लेना चाहिए

यह आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं जैसे कि डॉट कॉम.Com, डॉट इन.In, तो आप .Com लेनी की प्रायोरिटी रखें क्योंकि प्रीमियम प्लान में आपको .Com Free में मिल रहा है, इसका फायदा यह है कि आप इसे पूरे वर्ल्ड में रैंक करवा सकते हैं यह टॉप लेवल का होता है।

•होस्टिंग क्या हैं।

आपके द्वारा लिखा गया ब्लॉग आर्टिकल्स और फाईल्स जहां पर सेव होती हैं स्टोर होती हैं वह एक कंप्यूटर है जिसे सर्वर कहते हैं यह एक इंटरनेट के द्वारा जुड़ा होता है और इसे ही होस्टिंग कहते हैं जब आप अपने ब्लॉग ऐड्रेस पर क्लिक करते हैं तो जो आपका डाटा स्टोर है सर्वर पर वह आपको शो होता है। चाहे वह आर्टिकल, फोटो कुछ भी हो सकता है, जो भी आपने अपने ब्लॉग पर लिखा या डाला है।

और वह सर्वर किस कम्पनी का हैं, जैसे कि होस्टिंगर का है तो आप उस कम्पनी यानी होस्टिंगर को पैसा देकर होस्टिग लेते हैं यानी अपने डाटा को ऑनलाइन सेव करने के लिए होस्ट करने के लिए होस्टिंगर को पैसा देते हैं तो आपकी साइट वहां पर चली जाती हैं जिससे उसे आप अपने डोमेन से कनैक्ट कर लेते हैं और अपनी साइट को देख लेते हैं, आप होस्टिंग जहा से आपको अच्छा लगे वहा से ले सकते हैं

लेकिन अगर होस्टिंगर से लेंगे तो यह ज्यादा सही रहेगा क्योंकि इसकी स्पीड अच्छी है। जब आपके ब्लॉग को कोई ओपन करता है रीड करने के लिए तो वह तुरंत क्लिक करते ही ओपन हो जाए और ट्रेफिक का लोड बढ़ने पर बंद ना हो यानी बैंडविथ प्रोब्लम न हो और यह प्रॉब्लम होस्टिंगर में बहुत ही कम बल्कि ना के बराबर होती हैं। अब आप यह समझ गए होंगे।

तो चलिए अब बात कर लेते है होस्टिंग खरीदने से लेकर वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने और पैसे कमाने तक के बारे में।

Hosting Plan

Page1.तो सबसे पहले अपने लैपटॉप पर उस जीमेल अकाउंट को लॉगिन कर लेना है और गूगल पर www.hostinger.in को सर्च करना है। सर्च करने के बाद आप होस्टिंगर के पैनल पर आ जाएंगे फिर यहा पर आप प्रीमियम वेब होस्टिंग लेंगे जोकि 149/Month 4 साल प्लान के साथ और ₹229/Month 1 साल प्लान के साथ आता है वैसे यह प्लान समय समय पर बदलता रहता है

यानी कम और ज्यादा में भी आपको देखने को मिल सकता हैं तो यहा पर आपको डोमेन नाम फ्री में मिलता है और SSL सर्टिफिकेट भी आपको फ्री में मिलता है जिससे वैबसाइट सिक्योर रहती है यह 3000+/Year का प्लान है। अब आप कम से कम 12 महीने का प्लान ₹229/Month को चूज करेंगे और जो जीमेल अकाउंट बनाया था उसी से इसको साइन अप करेंगे।

Page2.अब आप होस्टिंग खरीदने के लिए पेमेंट करेंगे अगर आप पेमेंट किसी भी मैथड से करते हैं तो सभी का अलग अलग प्रॉसेस होगा।

Page3.पेमैंट पै करने के बाद H पैनल खुद खुल जाएगा जहा ऊपर गूगल सर्च में hpanal.hostinger.com लिखा शो होगा और डेसबोर्ड पर Hello! Start Now शो होगा अब स्टार्ट नाउ पर क्लिक करेंगे।

Hosting Plan1

Page4.वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए अब I’m creating it for my self पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब I’m building it my self पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब Blog पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब yes please (I’m a beginner) पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब Build a website पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब WordPress पर क्लिक करेंगे।

Hosting Plan2

Page5.इसके बाद अब जो इमेल आईडी से आपने अकाउंट क्रिएट किया था वह यहा पर शो होगा और यह ही आपका यूजर नाम होगा वर्डप्रेस पर और यही पर एक न्यू पासवर्ड भी क्रिएट करेंगे जिससे वर्डप्रेस पर इमेल आईडी और पासवर्ड डालकर आप लॉगिन करेंगे जहा पर आप अपने पूरे ब्लॉग को मैनेज करेंगे पेजेस बनाएंगे, पोस्ट करेंगे, और भी बहुत कुछ जो भी कस्टमाइज आप करना चाहते है वह सब यहां से कर पाएंगे। यहा पर पासवर्ड डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करेगे।

Page6.अब डोमेन लेंगे Claim a free Domain पर क्लिक करेगे→इसके बाद अब makemoneyOnlinese.Com डालकर सर्च पर क्लिक करके सर्च करेंगे अगर डोमेन इस नाम से अवेलेबल है तो वह ग्रीन टिक के साथ शो होगा→इसके बाद अब कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।

Hosting Plan3

Page7.फिर Let’s Finish Setting up यहा पर सर्वर लोकेशन चूज कर सकते है जिस भी कंट्री को आप अगर टारगेट करते हैं तो, वैसे Asia (India) ही आपको रखना हैं अगर आप इंडिया से हैं। और फिनिश सैटअप पर क्लिक करेंगे।

Page8. 1.Select Primary Details
यहां पर कंट्री में आप अपनी कंट्री को डालेंगे और नीचे आप पर्सनल, या कम्पनी और ऑर्गेनाइजेशन पर क्लिक करेंगे अगर यह ब्लॉग आप खुद से बनाकर और इस पर खुद से काम करेंगे तो आप पर्सनल पर क्लिक करें और अगर इस ब्लॉग पर काम करने वाली आपके पास कोई टीम है तो आप कम्पनी और ऑर्गेनाइजेशन पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करेंगे।

Page9. 2.Enter Contact Details
यहां पर आपको फर्स्ट नाम और लास्ट नाम यानी जिस नाम से आपने ब्लॉग को बनाया है और आपकी जीमेल आईडी जिससे आपने साइन अप किया है वह दिखाई देगी तो अब आप यहां पर अपनी आधार कार्ड वाली डिटेल्स को डालेंगे जैसे कि आपका ऐड्रेस, पिन कोड, सिटी, मोबाईल नंबर तो यह सभी डालकर आप फिनिश रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे।

Hosting Plan4

Page10.इसके बाद अब कुछ प्रोसेसिंग होने के बाद यहा पर कंट्रोल पैनल शो होगा manege site पर क्लिक करेंगे।

Page11.इसके बाद अब आपके ब्लॉग का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहा पर सबसे ऊपर makemoneyonlinese.Com शो होगा यह नाम मैने सिर्फ आपको एग्जांपल के लिए बताया है आप जो भी रखेंगे वह नाम आपको यहां शो होगा तो इस पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर यह देख पाएंगे कि SSL सर्टिफिकेट एक्टिव है या नही और अगर ऐक्टिवेट नही हैं तो H पैनल यानी डैशबोर्ड पर सबसे ऊपर SSL पर क्लिक करेंगे।

Page12.इसके बाद अब Manege पर क्लिक करेंगे इसके बाद अब SSL सर्टिफिकेट शो होगा तीन डॉट पर क्लिक करने पर, और वैसे स्टेटस पर भी Active/Inactive शो होगा। तीन डॉट पर क्लिक करके इंस्टॉल करना है अगर ऑलरेडी इंस्टॉल है तो अनइंस्टॉल शो होगा और आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रिफ्रेश करेंगे तो वहा पर लॉक लगा दिखाई देगा यानी आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट एक्टिव हो गया है।

Hosting Plan5

Page13.इसके बाद अब डोमेन को वेरीफाई करेंगे इसके लिए अब डैशबोर्ड पर सबसे ऊपर डोमेन पर क्लिक करना है अब [Resend Verification Email] पर क्लिक करेंगे।

Page14.फिर जीमेल ओपन करके एक इमेल आया होगा उसे ओपन करके उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ईमेल को वेरिफाई कर लेंगे।

Hosting Plan6

Page15.इसके बाद अब वापस से डैशबोर्ड पर आएंगे और रिफ्रेश करेंगे और चैक करेंगे कि आपने जो वेरिफिकेशन की है वह कंप्लीट हुई हैं या नही और अगर ईमेल वेरिफिकेशन स्टेटस Pending दिखा रहा है तो Chack Status पर क्लिक करेंगे तब आपका ईमेल वेरिफाइड हो जाएगा और यहां पर आपको वेरिफ़िएड लिखा दिखेगा तो अब आपका डोमेन भी वेरीफाई हो गया है।

अब आपको पूरी इस गूगल टेब को क्लोज कर देना है और दोबारा से गूगल को ओपन करना है क्यूंकि जब भी आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई भी एडिटिंग करनी है, पोस्ट डालनी हैं, या कुछ भी करना है तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ओपन करना होता है और तभी आप कोई एडिटिंग या कस्टमाइज कर सकते है।

Page16.तो इसके लिए गूगल पर आप ऊपर की और https://makemoneyonlinese.Com/wp-admin सर्च करेंगे यह नाम मैंने एग्जाम्पल के लिए बताया है आप अपने डोमेन नाम को यहां डालकर सर्च करेंगे।

Page17.तो आपके सामने एक पैनल शो होगा जहा पर आपको इमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है यानी जब आपने वर्डप्रेस को इंस्टॉल किया था तो जो इमेल आईडी और पासवर्ड वहा दिया था तो उसी को यहा पर डालकर लॉगिन करेंगे तो आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

Hosting Plan7

5.वर्डप्रेस पर ब्लॉग का कस्टमाइजेशन।

डैशबोर्ड पर आने के बाद अब आप अपने ब्लॉग को स्टेप बाय स्टेप कस्टमाइज करेंगे।

•वर्डप्रेस ब्लॉग पर थीम इंस्टॉल करना।

सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का लुक चेंज करना है इसके लिए इस पर एक थीम इंस्टॉल करेगे और वह थीम हैं GeneretPress जोकि बहुत यूज की जाती हैं वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जिसका कारण हैं कि यह फास्ट हैं, क्लीन थीम हैं, रिस्पॉन्सिव हैं।

•Fast यानी क्लिक करने पर तुरंत खुलती हैं।
•Clean यानी इधर उधर कोई प्लगइन नहीं है।
•Responsive यानी अगर यूजर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को लैपटॉप में देखता है तो वह लैपटॉप के हिसाब से बड़ी और पूरी दिखे और मोबाइल में ओपन करता है तो मोबाइल के हिसाब से छोटी दिखे और प्रॉपर दिखे। यानी जिस भी डिवाइस पर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को यूजर ओपन करे तो वह उस डिवाइस के हिसाब से मेंटेन हो जाए। और Generate Press थीम सर्व संपन्न है उसमें सारी चीज़े है सारी क्वॉलिटी हैं।

GeneretePress theme install

Page1.तो इसके लिए अब आपको अपने वर्डप्रेस पैनल पर Appearance पर Themes पर आना है और सबसे ऊपर [Add New] पर क्लिक करना है अब सर्च बार में कोई भी थीम्स जो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगानी हो उसे सर्च करेंगे तो आप यहा पर GeneretePress थीम सर्च करेंगे और इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे इसके बाद Activate पर क्लिक करेंगे जिससे यह थीम्स आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Activate हो जाएगी और आप अपने ब्लॉग पर जाकर

उसे रीफ्रेश करेंगे तो वहा पर आपके ब्लॉग का लुक चेंज हो जाएगा। अब अगर आप GeneretePress थीम का प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आप ले सकते हैं क्योंकि इसमें आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हैं अपने ब्लॉग को बेहतर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए। वैसे आप फ्री वाली थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपका बजट नहीं है प्रीमियम प्लान लेने का। और अगर आपको GeneretePress की प्रीमियम थीम कोई बहुत कम रेट में प्रोवाइड करवाता हों

तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो अगर आपने एक सस्ती GeneretePress की प्रीमियम थीम कही से खरीदी है और आपने उसको अपने मोबाइल, लैपटाप या कंप्यूटर में डाऊनलोड करके किसी फोल्डर में सेव कर रखी है तो उसको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाने के लिए

Page2.आप अपने ब्लॉग के H पैनल यानी डैशबोर्ड पर दिए Plugins ऑप्शन पर क्लिक करेंगे→अब Installed Plugins पर क्लिक करके [Add New] पर क्लिक करके [upload Plugin] पर क्लिक करके [Choose File] पर क्लिक करके अपने मोबाईल, लैपटॉप या कंप्यूटर के फोल्डर में जाकर उस फाइल को उस Plugins को सेलेक्ट करेंगे और डैशबोर्ड पर दिए [Install Now] ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टॉल करेंगे और उसके बाद फिर

Page3.अब [Activate Plugin] पर क्लिक करेंगे और अपने ब्लॉग को रिफ्रैश करेंगे जहा ब्लॉग पर अभी कुछ नहीं चेंज होगा क्योंकि आपने थीम्स को अभी इंस्टॉल किया है तो इस GeneratePress थीम को आप कस्टमाइज करेंगे।

•वर्डप्रेस ब्लॉग पर प्लगइन को डीएक्टिवेट और इनस्टॉल करना।

Page1.तो सबसे पहले Plugins पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब Installed Plugins पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब [✓] Plugins पर क्लिक करेंगे→इसके बाद अब [Deactivate] और [Apply] पर क्लिक करके सभी Plugins को Deactivate करेंगे जो आपको रखनी है सिर्फ उन्हें छोड़कर

WordPress Blog Plugin Activate

उसके बाद [✓] Plugins पर क्लिक करके सभी प्लगइन को सेलेक्ट करके [Delete] apply पर क्लिक करके डिलीट कर देंगे तो सभी प्लगइन डिलीट हो जाएंगे अब आप उन प्लगइन को इंस्टॉल करके एक्टिवेट कर सकतें हैं जिनकी आपको जरूरत है। और मैं आपको बता दूं Plugin छोटे छोटे सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर इंस्टॉल करके कुछ भी फीचर्स को Add कर सकते हैं जैसे कि आपको कोई सोशल मीडिया बटन लगाने हैं तो उससे रिलेटेड प्लगइन इंस्टॉल करके लगा सकते हैं।

•कोन कोन से प्लगइन अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करें।

आप कुछ प्लगइन जैसे कि (1) Rank Math SEO, (2) Add To Any Share Button, (3) WP Super Cache, (4) Contact Form7, (5) Site Kit By Google-Analytics, (6) Web Stories, (7) Lucky WP Table Of Content आदि प्लगइन आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं।

•वर्डप्रेस ब्लॉग पर पोस्ट्स को डिलीट करना।

Page1.तो अब आप Post पर आकर All post पर क्लिक करेंगे और सभी पहले से जो पोस्ट बनी हुई है उनको डिलीट करेंगे इसके लिए [✓] Hello World! पर क्लिक करके मूव टू ट्रैश को सेलेक्ट करके अप्लाई पर क्लिक करेंगे और फिर Trash में आकर [✓] Hello World! पर क्लिक करके

WordPress Blog Post Add

[Delete Parmenently] [Apply] पर क्लिक करके परमानेंट डिलीट कर देंगे, इस तरह से पूरा वर्डप्रेस खाली हो जाएगा। और आप जो भी आर्टिकल्स लिखेंगे वह यहीं पर पोस्ट में आकर लिखेंगे।

•वर्डप्रेस ब्लॉग पर सभी पेजेस को डिलीट करना।

Page1.तो अब आप Pages पर आकर All Pages पर क्लिक करेंगे और [✓] Title पर क्लिक करके [Move To Trash] [Apply] पर क्लिक करके सबको डिलीट कर देंगे और यही पर Trash पर क्लिक करके [✓] Title पर क्लिक करके [Delete Permenently] [Apply] अप्लाई पर क्लिक करके Trash में से भी सब कुछ

WordPress Blog Pages Add

डिलीट कर देंगे जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट बिलकुल हल्की हो जाए। और आप अपने हिसाब से कुछ पेजेस लगा सकते हैं आप About Us, Contact Us, Desclaimer, Terms and conditions यह चार पेज जरूर अपने ब्लॉग में लगाए।

•वर्डप्रेस ब्लॉग पर हेडर यानी नेविगेशन मेन्यू को कस्टमाइज करना।

Page1.तो अब आप सबसे ऊपर जो ब्लॉग का Black Header है उसको आप अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं जहा पर Home, Blog, Make Money Online, Web Stories, जैसे पेजेस और कैटेगरी है।

•वर्डप्रेस ब्लॉग पर नेविगेशन मेन्यू में कैटेगरी को ऐड करना।

Page2.वर्डप्रेस ब्लॉग पर नेविगेशन मेन्यू में कैटेगरी को ऐड करने के लिए आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर दिए पोस्ट ऑप्शन पर क्लिक करके कैटेगरी पर क्लिक करके ऐड न्यू कैटेगरी पर क्लिक करके कैटेगरी को ऐड कर सकते हैं।

WordPress Blog Header And Footer Navigation

•वार्डप्रेस ब्लॉग पर फूटर मेन्यू को कस्टमाइज करना।

Page3.अब आप अपने हिसाब से फुटर मेन्यू को कस्टमाइज कर सकतें हैं और इसमें चार जरुरी पेज मैने जो आपको बताए हैं उनको आपको जरुर ऐड करना है और आप अपनी तरफ से भी कुछ ऐड कर सकते हैं।

वैसे एक ब्लॉग बनाने से लेकर कस्टमाइज करने तक और उस पर आर्टिकल्स लिखने तक का प्रॉसेस काफी लंबा हो जाता हैं और इतना लंबा प्रॉसेस एक आर्टिकल के माध्यम से आपको बताना काफी मुुश्किल हो जाता हैं पर एक सही तरीका मैंने जितना हो सकता था इस आर्टिकल मैं बताया है पर आने वाले समय में मैं इसको अपडेट जरुर करूंगा। तो एक ब्लॉग बनाने से लेकर कस्टमाइज करने तक और उस पर आर्टिकल्स लिखने तक का प्रॉसेस आप नीचे दिए वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं।

तो यह था WordPress Par Blog Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika और इसमें से भी अभी तक वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने से लेकर कस्टमाइज करने तक आपने जाना आगे आप जानेंगे कि कैसे आप वर्डप्रेस से पैसे कमा सकते हैं। वर्डप्रेस ब्लॉग पर पैसे कमाने की सही जानकारी और सही तरीका आप निम्न देख सकते हैं।

1.ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए।

Google AdSense के बारे में तो सभी ब्लॉगर्स को पता होगा शायद ही किसी ब्लॉगर को ना पता हो कि गूगल ऐडसेंस क्या होता है लेकिन यह भी सच है कि नए ब्लॉगर्स जो ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं वह गूगल ऐडसेंस के बारे में नही जानते होगे तो मैं आपको बता दूं कि गूगल एडसेंस क्या है और ये काम कैसे करता है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

•गूगल एडसेंस क्या है।

गूगल एडसेंस एक विज्ञापन नेटवर्क है और यह गूगल का ही प्रोडक्ट है जो आपके ब्लॉग पर ऑटोमैटिक तरीके से टैक्स्ट, इमेज और वीडियो के रूप में अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन लगाकर आपको पैसे कमाने का एक मौका उपलब्ध कराता हैं।

•गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए।

जैसा कि मैंने आपको बताया है की गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग पर ऑटोमैटिक तरीके से टैक्स्ट, इमेज और वीडियो के रूप में अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन लगाकर आपको पैसे कमाने का एक मौका उपलब्ध कराता हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह विज्ञापन भी खुद गूगल ऐडसेंस के नही होते है यह विज्ञापन छोटी-बड़ी ऐप्स या वेबसाइटों और कंपनियो के होते है। यह सभी ऐप्स या वेबसाइट, और कंपनियाँ अपना विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल ऐडसेंस को पैसे देती है।

और गूगल ऐडसेंस अपना कुछ पर्सेंट (30%) कमीशन रखकर बाकि का (70%) ब्लॉगर यानी ब्लॉग के मालिक को यह पैसा उसके बैंक में ट्रान्सफर कर देता है क्योंकि गूगल खुद के तरह तरह के इतने सारे ब्लॉग नहीं बना सकता तो अब गूगल इन विज्ञापन को यानी जिस भी तरह का विज्ञापन है उसको दिखाने के लिए उसी तरह के ब्लॉग का इस्तेमाल करता इसलिए वह आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाता है। लेकिन यह विज्ञापन तभी आपके ब्लॉग पर चलते हैं

जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं और आप तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आप इसके लिए एलिजिबल हो जाते हैं। आपको अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना जरूरी होता है तब ही आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते है। इसके अलावा जितने अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और वह विज्ञापन को देखेंगे और उन पर क्लिक करेंगे तो आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी

आपकी कमाई आपके ब्लॉग कैटेगरी पर निर्भर करती हैं यानी ब्लॉग के CPC पर निर्भर करता है अगर आपका ब्लॉग स्टॉक मार्किट से रिलेटिड हैं तो उस पर CPC भी ज्यादा होगा यानी 1 हजार लोग आपके ब्लॉग पर आकर कुछ टाईम आर्टिकल्स को पढ़ते हैं और विज्ञापन देखते हैं तो आपको 3$ से 5$ डॉलर तक आराम से मिल सकते हैं और वही पर अगर आपका ब्लॉग स्टोरी, जोक्स, मोटिवेशन कोट्स, आदि पर हैं

तो वहा पर CPC बहुत कम होगा 3 से 5 हजार व्यूज पर 1$ तक मुश्किल से बनेगा। और जब आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में 100$ या उससे अधिक हो जाएंगे तो आप उन पैसों को गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों के अनुसार सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके विड्रो कर सकते है।

और जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल लेना जरूरी होता है तब ही आप पैसे कमा सकते हैं आप अपने ब्लॉग के लिए गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल कैसे लेंगे इसकी भी कुछ टर्म एण्ड कंडीशन होती है और कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा जैसे कि-

•आपके ब्लॉग की क्वॉलिटी अच्छी होनी चाहिए और आपका ब्लॉग सिंपल और क्लीन होना चाहिए यानी ज्यादा फालतू के उसमें कोई विजेट्स और बटन नहीं होने चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग को बेहतर तरीके से समझ सकें।

•आपके ब्लॉग पर 4 जरूरी Pages जैसे कि About Us, Contact Us, Desclaimer, Terms and conditions होने चाहिए।

•आपके ब्लॉग के कंटेट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और इनफॉर्मेटिव भी होना चाहिए यानी कम शब्दों में ज्यादा इंफॉर्मेशन यूजर को मिले और ऐसी इनफॉरमेशन जो यूजर की समस्या का समाधान कर सके और जो भी वह पढ़ना चाहे तो वह आसानी से पढ़ सकें।

•अपने ब्लॉग में ज्यादा ईमेज ना डालें क्योंकि गूगल एक ईमेज को रीड नहीं कर पाता गूगल सिर्फ टैक्स्ट को पढ़ सकता है तो इसलिए आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा टैक्स्ट होना जरुरी है। अगर आप ईमेज यूज कर रहे हैं तो सभी ईमेज में ALT Tag डालना ना भूलें आप ALT Tag में जो भी टैक्स्ट लिखते है गूगल उसे रीड कर पाता है और जिससे वह आपकी इमेज को टैक्स्ट मानता है।

•आपके ब्लॉग पर कम से कम 15 से 20 यूनीक आर्टिकल होने चाहिए।

•नए नए और फ्रेश आर्टिकल को लिखते रहें क्योंकि गूगल हमेशा नए और फ्रेश आर्टिकल को ज्यादा एहमियत देता है।

•आपका ब्लॉग एक और सही भाषा में होना चाहिए ऐसा नहीं है कि आपने किसी भी भाषा का ब्लॉग बनाया और गूगल ऐडसेंस से आपको अप्रूवल मिल जाएगा क्योंकि गूगल ऐडसेंस कुछ ही भाषा को सपोर्ट करता है जिसमे एक भाषा हिन्दी भी है।

•आपका ब्लॉग 3 से 6 महीने पुरीना होना जरुरी है।

•अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक के लिए विजिटर ना खरीदें क्योंकि गूगल रीयल विजिटर को पसंद करता है जोकि सर्च रिजल्ट्स से या फिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स से आते हैं। अगर रोज आपके ब्लॉग में 50 से 100 तक भी विजिटर आते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के लिए ऐडसेंस अप्रूवल आराम से मिल सकता हैं क्योंकि जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो तब गूगल ऐडसेंस की टीम आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा विजिटर को नहीं देखते बल्कि आपके ब्लॉग और कंटेंट की क्वॉलिटी को देखते हैं।

तो अब आप गूगल ऐडसेंस के बारे में तो जान गए होगे और इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि गूगल ऐडसेंस ही सभी ब्लॉगर का अपने ब्लॉग से कमाने का पहला इनकम सोर्स होता है यानी सभी ब्लॉगर का पहला कदम अपने ब्लॉग से कमाने का गूगल ऐडसेंस ही होता है इसके थ्रू ही सबसे ज्यादा ब्लॉगर पैसे कमाते हैं।

2.ब्लॉग पर मीडिया डॉट नेट से पैसे कमाए।

हर ब्लॉगर का सपना होता है कि वह अपने ब्लॉग से कुछ पैसा कमाये और यहीं सोचकर उसने ब्लॉग को बनाया होता है और फिर वह अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करता है और वह यही चाहता है कि उसका ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव्ड हो जाए पर ऐसा होता नही है बहुत सारी ऐसी वजह है जिनकी वजह से गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड नही होता है

और इसी वजह से काफी ब्लॉगर निराश हो जाते हैं और अपने ब्लॉग को बन्द भी कर देते है। तो अगर आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड नही हो रहा है तो आप उसकी जगह पर मीडिया डॉट नेट से अप्रूवल को ले सकते हैं और अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

•मीडिया डॉट नेट क्या हैं।

Media.net एक Contextual Advertising और Programmatic Platform है जो बिलकुल गूगल ऐडसेंस जैसा ही होता है मीडिया डॉट नेट Yahoo और Bing के द्वारा प्रोवाइड किया गया Ads नेटवर्क है। इसको आप ऐडसेंस का ऑल्टरनेटिव भी कह सकते है। मीडिया डॉट नेट के जरिए आप गूगल ऐडसेंस की ही तरह से पैसे कमा सकते हैं यानी जिनका गूगल ऐडसेंस अप्रूव नहीं हो रहा है यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा हो सकता है।

•Contextual Ads क्या हैं।

वैसे मीडिया डॉट नेट की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह Contextual Ads Network है। यानी यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट के कीवर्ड को समझकर आपके ब्लॉग पर विज्ञापन को दिखाता हैं आपका जिस टॉपिक का ब्लॉग होगा उसी टाइप के विज्ञापन दिखाए जाएंगे यानि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अपने ब्लॉग पर आर्टिकल्स लिखते हैं और डिजिटल मार्केटिंग में वेब होस्टिंग के बारे में आपने आर्टिकल्स लिखें हैं तो यह Ads नेटवर्क आपके ब्लॉग पर अधिकतर वेब होस्टिंग या उससे संबंधित विज्ञापन दिखाएगा।

•मीडिया डॉट नेट से पैसे कमाए।

अगर आपको अपने ब्लॉग पर मीडिया डॉट नेट से विज्ञापन को लगाकर ज्यादा से ज्यादा आमदनी करनी है तो आप अधिक सर्च किए जाने वाले कीवर्ड को चुने और साथ ही उन कीवर्ड्स को भी चुनें जिन पर CPC या CPM ज्यादा मिल सके। मीडिया डॉट नेट Highest Paying Contextual Ads Network में से एक है जोकि पब्लिशर को अच्छे खासे पैसे प्रदान करता है। ऐसा इसलिए है क्यूँकि मीडिया डॉट नेट हमेशा बेहतर क्वालिटी के पब्लिशर्स की तलाश में रहता है और केवल उन्ही वेबसाइट्स को स्वीकार करता है

जो की यूजर को प्रीमियम कंटेंट प्रदान करते हैं। जिससे आपको ब्लॉग के लिए अप्रूव भी जल्दी मिल जाता है और यहां पर आपको डेडीकेटेड अकाउंट मैनेजर भी मिलता है। लेकीन बहुत ही कम ऐसे Ads नेटवर्क आपको देखने को मिलेंगे जो आपको अकाउंट मैनेजर की सुविधा देते हो मीडिया डॉट नेट आपको इसकी सुविधा प्रदान करता है। जिससे मीडिया डॉट नेट पर जब आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाता है तो आपके साईट पर विज्ञापन लगाने के लिए आप इस Ads नेटवर्क के टीम से पूरी तरह से सहायता ले सकते हैं

आप इनसे विज्ञापन को सेट अप करने से संबंधित सहायता ईमेल या फोन से मांग सकते हैं। वैसे यह समय समय पर खुद भी आपसे फीडबैक लेते रहते हैं। और मैं आपको बता दूं मीडिया डॉट नेट अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है। और इसलिए शायद आपके हिंदी ब्लॉग पर अप्रूवल ना भी मिले पर कुछ लोग हिंदी ब्लॉग पर भी इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं आप भी इसको एक बार यूज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

3.ब्लॉग पर एजोइक से पैसे कमाए।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव हैं और आप अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Ezoic का इस्तेमाल कर सकते हैं।

•एजॉइक क्या हैं।

Ezoic एक Ads Network और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टेक्नोलॉजी है जिसके पास बहुत सारे Ads नेटवर्क हैं जिससे यह पब्लिशर के ब्लॉग पर Ads नेटवर्को के विज्ञापन को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज्ड करके दिखाता हैं यानी एजॉइक आसनी से यह समझ लेता है कि आपके ब्लॉग पर आने वाले किस यूजर को

कौन सा विज्ञापन कब और कितना दिखाना हैं एजॉइक यूजर को पहचान कर उसे विज्ञापन दिखाता हैं हर एक यूजर को एजॉइक उसके इंट्रेस्ट और क्वालिटी के हिसाब से विज्ञापन दिखाता हैं। इससे आपके ब्लॉग का यूजर एक्सपीरियंस बढ़ता हैं और ब्लॉग की अर्निंग इनक्रीज होती हैं।

•एजॉइक क्या सुरक्षित हैं।

एजॉइक बिल्कुल सुरक्षित हैं क्योंकि यह गूगल ऐडसेंस और क्लाउडफ्लेयर से प्रमाणित है। इसके अलावा यह Google Ad Manager, Google AdSense, Media.net, Amazon, Google Ad Exchange, AdThrive, Mediavine जैसे बहुत से Ads प्लेटफॉर्म पार्टनर के साथ साथ काम करता है।

•एजॉइक से पैसे कैसे कमाए।

Ezoic ब्लॉगर के लिए बहुत उपयोगी हैं और आप इससे अपने ब्लॉग को अप्रूव कराकर उस पर High CPC के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकतें है या फिर अपने गूगल ऐडसेंस की CPC को इंक्रीज कर आप पहले से कई गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बहुत से नए ब्लॉगर जिनके पास गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल हैं पर बहुत कम CPC वाले विज्ञापन के चलते वह अच्छे पैसे नही कमा पा रहे हैं तो वह एजॉइक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग पर एजॉइक का अप्रूवल ले सकतें हों या आप इसे गूगल एडसेंस या अन्य Ads नेटवर्क के साथ भी यूज कर सकते हो। एजॉइक के पास बहुत सारे Ad नेटवर्क हैं यह Google AdSense, Media.net, Amazon, Google Ad Exchange, AdThrive, Mediavine जैसे बहुत से Ads पार्टनर के साथ साथ काम करता है। जिनके विज्ञापनों को वो बेहतर ढंग से ऑप्टिमाइज्ड करके ब्लॉग पर दिखाता हैं

अगर आपका ब्लॉग गूगल ऐडसेंस और एजॉइक से मोनेटाईज है तो आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस और एजॉइक दोनों के द्वारा अधिक CPC वाले विज्ञापन चलेगे चाहे वह फिर एजॉइक के हो या फिर गूगल एडसेंस के हो। एजॉइक की मदद से आप अपने ब्लॉग के रेवेन्यू के अलावा पेज स्पीड और एनालिटिक्स को भी इम्प्रूव कर सकते हैं और इनके इम्प्रूव होने पर आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

4.ब्लॉग पर बैकलिंक से पैसे कमाए।

ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीको में बैकलिंक भी एक तरीका है चाहे आप किसी से बैकलिंक ले रहे हो या फिर आप किसी को बैकलिंक दे रहे हो आप दोनों ही तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

•बैकलिंक क्या हैं।

बैकलिंक किसी भी दो ब्लॉग या वेबसाइट को जोड़ने का काम करता है मतलब कि एक ब्लॉग या वेबसाइट से दुसरे ब्लॉग या वेबसाइट तक पहुंचने के रास्ते को ही बैकलिंक कहते हैं। मैं आपको इसे और अच्छे से बताता हूं जैसे कि मान लिजिए कोई एक अच्छा ब्लॉग या वेबसाइट हैं जो गूगल की नजरो में भी अच्छा है और जहाँ पर बहुत ज्यादा लोग उस ब्लॉग पर आर्टिकल्स पढने आते हैं

और वही पर आपका कोई एक नया ब्लॉग हैं जिस पर लोग बहुत कम आते हैं तो तब आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए उस ब्लॉग से जिस पर बहुत ज्यादा लोग आर्टिकल्स पढ़ने आते हैं आप उससे बैकलिंक ले सकते है। और अगर आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप किसी को बैकलिंक दे सकते हैं। तो इसे ही बैकलिंक कहते हैं।

•बैकलिंक्स के प्रकार।

बैकलिंक की बात की जाए तो यह पहले दो तरह के हुआ करते थे। लेकिन फिर गूगल ने दो ओर नए टाइप्स के बैकलिंक लॉन्च किए थे यह अब कुल मिलाकर 4 तरह के बैकलिंक्स हैं।

1.डू-फॉलो बैकलिंक।

इस बैकलिंक का जन्म गूगल के जन्म के साथ ही हुआ। डू-फॉलो बैकलिंक को गूगल में रैंक करने के लिए सबसे पावरफुल वेपन माना जाता है। यानी डू-फॉलो बैकलिंक वह बैकलिंक्स होते हैं जो गूगल को बताते है कि बैकलिंक देने वाली साइट उस साइट पर पूरा भरोसा करती है जिसको वह बैकलिंक दे रही है मतलब कि अगर आप किसी

भरोसेमंद और बड़े ब्लॉग या वेबसाइट से बैकलिंक ले रहे है और वह ब्लॉग या वेबसाइट आपको बैकलिंक देते समय गूगल को भी बता रहा है कि यह ब्लाग या वेबसाइट भरोसेमंद हैं और इसको पूरी अहमियत दी जानी चाहिए तो गूगल आपके ब्लॉग डोमेन अथॉरिटी को बढ़ा देता है और आपके लिखे आर्टिकल्स को रैंक करता है।

2.नो-फॉलो बैकलिंक।

अगर आप किसी गलत ब्लॉग या वेबसाइट जोकि लोगों को सिर्फ गलत इनफॉरमेशन देता है और गलत एप्लीकेशन या वेबसाइटों को साइन अप करने के लिए कहता है तो आप ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को डू-फॉलो बैकलिंक दे देते हैं तो इससे गूगल आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सजा दे सकता है। इसके अलावा अगर मान लीजिए किसी कारण से आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में किसी गलत ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक देना पड जाता है

तो आप क्या करेंगे तो इसके लिए मैं आपको बता दूं कि इसके लिए भी गूगल ने एक नया बैकलिंक का तरीका लॉन्च किया था जिसका नाम उन्होंने नो-फॉलो रखा। यानी गूगल उस लिंक को फॉलो नहीं करेगा जिससे किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग प्रभावित हो और गूगल उसे कोई ज्यादा अहमियत नहीं देगा वह लिंक सिर्फ और सिर्फ लोगों को उस ब्लॉग या वेबसाइट तक पहुंचाने का काम करेगा।

3.यू.जी.सी बैकलिंक।

यह बैकलिंक का बहुत ही नया तरीका है जिसे 2019 में गूगल द्वारा लॉन्च किया गया था। UGC का पूरा नाम User Generated Content होता है यानि यूजर द्वारा बनाया गया कंटेन्ट। इस तरह के लिंक को बनाने के पीछे गूगल का मकसद यूजर के सोशल मीडिया कंटेन्ट और कॉमेंट्स के द्वारा बनाए गए लिंक्स को अलग करना था।

4.स्पॉन्सर्ड बैकलिंक।

कई बार बड़ी बड़ी कंपनियां ब्लॉगर्स को अपने प्रॉडक्ट का प्रचार करने के लिए पैसे देती हैं जिसके बदले में ब्लॉगर्स उनके प्रोडक्ट का प्रचार अपने ब्लॉग पर करते हैं। इस तरह कई बार वे उस कंपनी की वेबसाइट को डू-बैकलिंक भी दे देते हैं ताकि लोग उनकी वेबसाइट पर जाकर प्रॉडक्ट खरीद सके और साथ ही साथ गूगल में कंपनी की वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ जाए।

लेकिन मैं आपको बता दूं कि अब इसके लिए गूगल ने एक नया बैकलिंक तरीका निकाला है जिसका नाम स्पॉन्सर्ड बैकलिंक हैं। अब अगर आपको कभी भी किसी कंपनी का प्रचार करना हो तो आपको उसे डू-फॉलो के बजाय स्पॉन्सर्ड बैकलिंक देना है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो गूगल आपकी साइट को सजा दे सकता है।

•बैकलिंक से पैसे कमाए।

आप बैकलिंक्स लेकर और बैकलिंक्स देकर पैसे कमा सकते हैं।

1.यदि आप सोच रहे हैं कि बैकलिंक लेकर पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बता दूं कि इसका सीधा सा मतलब है अगर आपका ब्लॉग नया हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम हैं तो आप अपने ब्लॉग पर बैकलिंक लेकर कम समय में अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं और गूगल ऐडसेंस या दुसरे Ads नेटवर्क से अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं और जितने बड़े बड़े ब्लॉग या वेबसाइट से आप बैकलिंक लेंगे उतना ज्यादा आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते है।

2.बैकलिंक देकर पैसे कैसे कमाए तो इसके बारे में मैं आपको बता दूं अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट का DA(डोमेन अथॉरिटी) PA(पेज अथॉरिटी) काफी अच्छा है तो आप बैकलिंक देखकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि बहुत सारे नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर लाने के लिए हाई DA PA वाले ब्लॉग या वेबसाइट से बैकलिंक लेते हैं और एक नए ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए बैंकलिंक की जरूरत भी होती है जिससे अगर जब कोई नया ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

हाई DA PA वाले ब्लॉग या वेबसाइट से बैकलिंक लेता है तो उसके ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल भरोसा करने लगता है और वह ब्लॉग या वेबसाइट गूगल पर रैंक करते हैं जिससे उन ब्लॉग या वेबसाइट पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है और बैकलिंक लेने वाला पैसे कमाता है लेकीन यहां मैं आपको बैकलिंक देकर पैसे कमाने के बारे मैं बता रहा हूं तो यदि आप ब्लॉग के लिए बैकलिंक देते हैं तो आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इस तरह से बैकलिंक देकर पैसे कमाने के तरीके में

यह तरीका आप तभी यूज करें जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर हाई DA PA और अच्छा ट्राफिक हो तभी लोग आपकी साइट से बैकलिंक पाना चाहेगे जिसके लिए वह पैसे भी देंगे। यहाँ पर आप अपने ब्लॉग और पोस्ट के ट्रॉफिक के हिसाब से लोगो से पैसे चार्ज कर सकते है। अगर आप अपने ब्लॉग से ट्रैफिक देना चाहते हैं तो आप उस हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं या अगर आपकी कोई पोस्ट है जिसका सर्च बहुत हाई है और वह टॉप पोजिशन पर रैंक कर रही हो तो वहाँ से बहुत से लोग बैकलिंक प्राप्त करना चाहेगे

तो आप उनसे उस पोस्ट के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बैकलिंक देकर पैसे कमाने में एक बात का ध्यान रखना है कि आपको अच्छे ब्लॉग या वेबसाइट को ही बैकलिंक देना हैं किसी गलत ब्लॉग या वेबसाइट को नही देना वरना इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को भी नुकसान हो सकता है आपका ट्रैफिक भी जा सकता है और आपकी पोस्ट डी रैंक हो सकती है और आपको गूगल से पेनल्टी भी लग सकती है।

5.ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए।

एफिलिएट मार्केटिंग भी पैसे कमाने के तरीको में एक बहुत अच्छा तरीका है क्यूंकि एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप जहां से चाहे वहां पर रहकर इस काम को करके पैसे कमा सकते हैं इसका मतलब है कि अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नही है तो भी आप अपने ब्लॉग की मदद से एफलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके उस पर मौजूद जिस भी कंपनी का प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उस कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर के आप एक जबरदस्त पैसा कमा सकते हैं। बहुत सारे ब्लॉगर एफीलिएट मार्केटिंग करके महीने का हजारों से लाखों रुपया आसानी से कमा भी रहे है

एफीलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और आप किस तरह के प्रोडक्ट का एफीलिएट करना चाहते हैं यानी क्या आप डिजिटल या फिर कोई फिजिकल प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आप उससे जुड़े कैटेगरी के हिसाब से अपना ब्लॉग बनाइए और 5 से 10 आर्टिकल्स लिखकर पहले थोड़े से ट्रैफिक को लाए जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तब आपको अपनी निस से रिलेटिड एफिलिएट प्लेटफॉर्म को ज्वॉइन करना होगा और तब एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए

आपको अपनी ऑडियंस को प्रति दिन एक आर्टिकल पूरी वैल्यू के साथ प्रोवाइड करना होगा इसके लिए आपको अच्छा खासा कंटेंट बनाना होगा और अपने ब्लॉग पर डालते रहना होगा जिससे ऑडिएंस खुश हो सके और उनको इनफॉरमेशन मिल सके। और जब आप अपने ऑडियंस के साथ अच्छा ट्रस्ट बना लेंगे तो आप अपने ब्लॉग में लिखें आर्टिकल्स में ही एक एफीलिएट लिंक दे सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग में उस तरह का एक आर्टिकल लिखेंगे जिस तरह के प्रोडक्ट का आप एफिलिएट करना चाहते है

उसी से मिलता जुलता आप आर्टिकल लिखे यह आर्टिकल यूजर्स को एक बेहतर इनफॉरमेशन को देने के लिए आप लिखें और साथ ही जब आप किसी प्रोडक्ट का लिंक लगा रहे हो तो उस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को आपको अच्छे से शॉर्ट डिटेल्स में बताना होगा जिससे लोगो को उस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले एक अच्छी नॉलेज मिल जाए ताकि उस प्रोडक्ट से जुड़े सवाल के जवाब उनको मिल जाए क्योंकि तभी वह उस प्रोडक्ट को खरीदेगे जब उन्हे उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी

और उनके मन में उस प्रोडक्ट से जुड़े सवाल और डाउट क्लियर होगे इसके अलावा जिस तरह का आप प्रोडक्ट शेयर करेंगे उस तरह का आपको कमीशन मिलेगा। हर कंपनी का, हर प्रोडक्ट का अलग-अलग कमीशन रेट होता है। यह कमीशन कम्पनी द्वारा पहले से निर्धारित होता है। किस प्रॉडक्ट पर कितना कमीशन आपको मिलेगा यह आप अपने एफिलिएट लिंक को लेते समय आप आसानी से पता कर सकते हैं।

लेकीन मैं आपको बता दूं कि आप सिर्फ Genuine प्लेटफॉर्म से ही एफीलिएट प्रोग्राम को जॉइन करें ज्यादातर लोग Amazon, Flipkart, जैसी ई-कॉमर्स कंपनी का प्रोडक्ट शेयर करते हैं और इन सब से अच्छा पैसा भी कमाते हैं इन सब कम्पनी का प्रोडक्ट जल्दी कोई व्यक्ति खरीद भी लेता है क्योंकि इन सब कंपनी ने मार्केट में अपनी पहचान बना ली है इसके अलावा जिन भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट करने में रुचि रखते हैं।

उनमें आपको विशेष लिंक या प्रोमो कोड जरुर प्रदान किए जाने चाहिए और ऐसे ही प्लैटफॉर्म को आपको ज्वॉइन करना है तो इन लिंक और प्रोमो कोड को भी आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल में डाल सकते हैं। जिससे जब कोई व्यक्ति आपके दिए लिंक पर क्लिक करके और कोई प्रॉडक्ट खरीदते समय आपके दिए प्रोमो कोड को अप्लाई करता है तो उसको प्रॉडक्ट खरीदने पर छूट मिलती है

जिससे उसका काफी फायदा होता है और आपको भी क्यूंकि प्रोमो कोड जब आप लोगो को देते है तो लोग ज्यादा छूट की वजह से आपका प्रोमो कोड और एफिलिएट लिंक यूज करना चाहेंगे जिससे आपको भी ज्यादा फायदा मिलेगा और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं तो इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर एफीलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

6.ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाए।

अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी हाई हैं तो बहुत से नए ब्लॉगर आपके ब्लॉग पर Guest Post लिखकर अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने और ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने और हाई क्वालिटी बैकलिंक पाना चाहेंगे जिससे आप उनसे इस काम के पैसे चार्ज कर सकते हैं।

•गेस्ट पोस्ट क्या हैं।

जब कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने और अपने ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने और हाई क्वालिटी बैकलिंक पाने के लिए किसी ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखता है जिसकी डोमेन अथॉरिटी पहले से ही हाई हो और उस ब्लॉग या वेबसाइट पर पहले से ही बहुत ट्रैफिक आता हो तो उसके लिए लिखें गए पोस्ट और उसमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक देता हो तो उसको Guest Post कहते हैं।

•गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाए।

जैसा कि मैंने ऊपर भी आपको बताया था कि अगर आपके पास कोई ऐसा ब्लॉग या वेबसाइट हैं जिसकी डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी हाई हैं तो ऐसे में बहुत से नए ब्लॉगर आपके ब्लॉग पर Guest Post लिखना चाहेंगे जिससे वह अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना और ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाना और हाई क्वालिटी बैकलिंक को पाना चाहेंगे और जब कोई ब्लॉगर Guest Post लिखता है तो वह अपने ब्लॉग का नाम और उसका URL Add करता है

जिससे जब उसके ब्लॉग के लिए बैकलिंक मिलता है तो उसके साथ साथ उसको उस ब्लॉग की कुछ अथॉरिटी भी मिलती है क्योंकि बैकलिंक में लिंक जूस पास होता है जिससे यह SEO के लिए भी बहुत जरूरी हो जाता हैं और लिंक जूस पास होने से एक ब्लॉग की अथॉरिटी दूसरे ब्लॉग में पास होती है। जिससे बैकलिंक लेने वाले ब्लॉग की भी अथॉरिटी बढ़ जाती है। इसके अलावा Guest Post से ब्लॉगर के आपस में संबंध अच्छे होते हैं

और ब्लॉग की लोकप्रियता भी बढ़ती है। लेकिन यदि आप गलत तरीके से पैड गेस्ट पोस्टिंग करते या फिर लेते हैं तो इसका आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। पर अगर आप इसको सही से करेगे तो आप अपने ब्लॉग पर Guest Post लिखने वाले से इस काम के पैसे चार्ज कर सकते हैं और आप इस तरह से Guest Post से पैसे कमा सकते हैं।

7.ब्लॉग पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसे कमाए।

ऑनलाइन पैसे कमाने की जब भी बात होती है तो उसमें एक नाम स्पॉन्सर यानी स्पॉन्सरशिप का भी आता है चाहे वह ब्लॉग पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने की बात हो या यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने की बात हो या फिर किसी भी सोशल मीडिया पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने की बात हो। तो आइए इसके बारे में भी बात कर लेते हैं।

•स्पॉन्सर्ड पोस्ट क्या है।

अगर आपके पास कोई ब्लॉग हैं या कोई यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम यानी कोई भी सोशल मीडिया है और इन पर आपके काफी फॉलोवर और व्यूअर्स है तो कोई कम्पनी या ब्रांड जिसको अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को परमोट करना है तो वह आपको अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए कहेगा और वह आपको इसके पैसे भी देगा। तो इस तरह से किसी भी कम्पनी या ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या अन्य सोशल मीडिया के द्वारा प्रमोट करने को स्पॉन्सर्ड पोस्ट कहते हैं।

•स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसे कमाए।

ब्लॉग पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के द्वारा पैसे कमाना एक बेहतरीन तरीका है। क्यूंकि आज के समय में किसी भी ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका स्पॉन्सरशिप है बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट से महीने का हजारों से लाखों रुपये कमा रहे हैं और दूसरे ब्लॉगर की तरह ही आप भी अपने ब्लॉग की मदद से स्पॉन्सर्ड पोस्ट के द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए स्पॉन्सरशिप कैसे मिलेगी

तो मैं आपको बता दूं कि जब आपके ब्लॉग पर लगभग 50 आर्टिकल्स हो और प्रति दिन आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा हो और जो भी आप कोई कॉन्टेंट को डालते हैं तो सब लोग आपके कॉन्टेंट को देखते हैं और एक कॉमेंट के रूप में काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी देते हो तो ऐसे में बहुत सारे छोटे और बड़े ब्रांड और कम्पनी आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए खुद से कॉन्टैक्ट करेंगे वरना वैसे तो आज के समय में स्पॉन्सरशिप लेने के लिए बहुत से ऐप और वेबसाइट हैं आप वहा से भी ले सकते हैं या फिर आप खुद से भी

उनको कॉन्टैक्ट कर सकते हैं उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या ईमेल आईडी पर और अपने बारे में बता सकते हैं कि मैं आपके प्रॉडक्ट में इंटरेस्टेड हूं और मेरा ब्लॉग इस कैटेगरी का हैं मैं इतने समय से इस तरह के ब्लॉग पर काम कर रहा हूं। यह बताने के बाद आपको उनकी तरफ से स्पॉन्सरशिप मिल जाएगी। आप और ज्यादा बता सकते हैं जिससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकता हैं। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप कितने तक आपको मिल सकती हैं यह आपके ब्लॉग निस यानी कैटेगरी पर और उस पर एक्टिव यूजर्स पर निर्भर करता है

तो स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद आपको उस कंपनी या ब्रांड के बारे में टैक्स्ट के रूप एक आर्टिकल लिखना है और उस आर्टिकल को लिखते समय वो सारी बातें आपको लिखनी हैं जो कम्पनी या ब्रांड आपसे उस आर्टिकल में लिखवाना चाहता है ताकी कम्पनी या ब्रांड के बिजनेस या प्रोडक्ट के बारे में लोग अच्छे से जान सकें जिससे लोग उस कम्पनी को भी जाने और प्रोडक्ट को भी खरीदें। लेकीन मैं आपको बता दूं अगर आपको कोई कम्पनी या ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए ऑफर करता है

तो आप तुरंत ही स्पॉन्सरशिप को स्वीकार ना करे आप किसी भी तरह की स्पॉन्सरशिप लेने से पहले किसी भी स्पॉन्सर पोस्ट को अपने ब्लॉग पर लिखने से पहले आप उस कम्पनी या ब्रांड के बारे में अच्छे से जानें और उस प्रोडक्ट को भी अच्छे से जांच ले कि जो कम्पनी या ब्रांड अपने बिजनेस या प्रोडक्ट के बारे में आपसे कुछ लिखवाना चाहते हैं वह उन सभी बताई बातो पर खरा उतरता है कही वह धोका तो नहीं अगर ऐसा है तो आप साफ तौर पर इस काम के लिए मना कर सकते हैं

और आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी कम्पनी या ब्रांड के लिए आर्टिकल लिखने जा रहें है वह आपके कैटेगरी से रिलेटिड ही हो तो अगर आप स्पॉन्सरशिप लेने से पहले कम्पनी या ब्रांड के बिजनेस या प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी रखते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर उस कम्पनी या ब्रांड के बिजनेस या प्रोडक्ट के बारे में एक बढ़िया सा ब्लॉग पोस्ट लिखकर आसानी से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

8.ब्लॉग पर कोर्सेज बेचकर पैसे कमाए।

अगर आपके पास कोई स्किल हैं और आप अपनी स्किल को लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार है तो आप उसका एक कोर्स बनाकर अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन सेल कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग दुसरी ढेर सारी स्किल्स को ऑनलाइन सीखने में इंटरेस्टेड है तो आप भी अपनी स्किल और अपने काम से संबधित कोर्स को चाहें ई-बुक्स के रूप में या फिर विडियोज के रूप में आप अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हैं

क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने अन्य दूसरे गुणों को उभारे इसलिए अगर आप अपने ऑनलाइन कोर्स को बेचना चाहते तो ब्लॉग आपके लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म साबित हो सकता है क्योंकि अगर आप अपने कोर्स से रिलेटिड कोई ब्लॉग बनाते हैं और उस पर अपने कोर्स से रिलेटिड ही आर्टिकल लिखते हैं जिससे लोगों को उसमें कुछ यूनीक मिलता है और लोग उसको पढ़ने में रूचि रखते हैं और लोगों को फायदा होता है

उनको सही जानकारी मिलती हैं किसी भी स्किल्स को सीखने के लिए तो इस तरह से आप एक टारगेटिंग ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे जिससे आप अपना प्रीमियम कंटेंट कोर्स आसानी से बेच सकते हैं। इसके लिए आप इसी अपने ब्लॉग पर कोर्स बेचने के लिए एक कोर्स के नाम से पेज बना सकते हैं और उसमे अपने कोर्स का थोड़ा सा प्रीमियम डेमो भी दे सकते हैं ताकि जब भी किसी यूजर को

आपके दिए कोर्स में से आपकी ई-बुक्स और वीडियोज पसंद आती है और आपकी ई-बुक्स और विडियोज से अच्छी नॉलेज मिलती हैं और फायदा भी होता है तो जरूर आपके कोर्स को लोग खरीदेंगे और दूसरे लोगों को भी उसके बारे में बतायेगे जिससे आपका कोर्स ज्यादा सैल होगा और आप अपने कोर्स को डाऊनलोड करने के लिए ऑप्शन दे सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि

आप इस ऑप्शन पर एक पेमेंट गेटवे लगा दे और अपने कोर्स के हिसाब से उसका सब्सक्रिप्शन चार्ज रख सकते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति जब आपके कोर्स को खरीदें तो उसके सामने पेमेंट का ऑप्शन शो हो और वह पेमेंट करके उस कोर्स को हासिल कर सकें। इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

FAQs

Q1.ब्लॉगिंग करने के लिए क्या क्या चाहिए?

Ans.ब्लॉगिंग के लिए आपको एक मोबाईल या एक लैपटॉप, कंप्यूटर और इंटरनेट और डोमेन और होस्टिंग चाहिए होता है।

Q2.ब्लॉगिंग करने के लिए कितना खर्चा आता है?

Ans.आप ब्लॉगिंग को बिना खर्च के भी शुरु कर सकतें हैं आप ब्लॉगर यानी गूगल पर फ्री में ब्लॉगिंग कर सकतें है और जब आप कुछ पैसे कमाने लग जाए तो आप अपने उस ब्लॉग को वर्डप्रेस पर स्विच कर सकतें हैं।

Q3.ब्लॉगिंग करने का सबसे अच्छा टॉपिक कोनसा है?

Ans.वैसे तो आप किसी भी टॉपिक पर किसी भी कैटेगरी में ब्लॉगिंग कर सकतें हैं पर सबसे पहले तो आप कोशिश करे कि जिस भी फिल्ड में आपको नॉलेज हों और जिस भी फील्ड में आपको काम करने में मजा आता हो तो ऐसे ही टॉपिक और कैटेगरी में आप ब्लॉगिंग कर सकतें हैं। इसके अलावा अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप टेक्नोलॉजी, हैल्थ, स्टॉक मार्किट, प्रॉपर्टी ब्लॉग और ट्रैवल ब्लॉग बना सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना WordPress Par Blog Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika यानि कैसे आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाएंगे और कैसे एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाया जाता है और वह कितने और कोन से सही तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। इसके अलावा वर्डप्रेस ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी कई सारे तरीके हैं लेकिन देखा जाए तो यह Genuine तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप ब्लॉगिंग से तुरंत पैसे नहीं कमा पाएँगे लेकिन अगर आप क्वॉलिटी कंटेंट के साथ अपने ब्लॉग पर एक्टिव रहते है आप हर रोज कुछ ना कुछ नया नया कंटेंट पोस्ट करते है तो आप जल्द ही अपने ब्लॉग से पैसे कमाने में कामयाब हो जाएंगे और आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई सारे अवसर प्राप्त होते रहेंगे। तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और आपने इस लेख से काफी जानकारी हासिल की होगी और अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो मुझे कॉमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!