Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike

Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike

आज सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जिनके द्वारा बहुत लोग लाखों रूपये कमा रहे हैं आज के इस लेख में Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike आप जानेंगे।

Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike

ट्विटर यानी X से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानने से पहले आपको ट्विटर यानि X से पैसे कमाने के लिए जरूरी बातो को जानना जरुरी है जिनको आप निम्न देख सकते हैं।

•ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से सही समय पर ट्वीट करना होगा और अपने फॉलोवर्स की संख्या बढानी होगी जितने ज्यादा फॉलोवर्स आपके ट्विटर अकाउंट पर होंगे उतनी ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं।
इसके आलावा आप ट्विटर पर फॉलोवर्स बढाने के लिए निम्न बातों को फॉलो कर सकते हैं।

•आप अपने नॉलेज या स्किल के हिसाब से एक निस जरूर चुने।
•एक अच्छी प्रोफाइल और कवर इमेज जरुर लगाए और एक अच्छा सा Bio भी जरुर लिखे।
•आप अपने ट्विटर अकाउंट को प्रोफेशनल बनायें।
•हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट ट्विटर पर करते रहें। आप हर दिन 2 या 3 ट्वीट कर सकते हैं। ताकि लोगों का ध्यान आपके अकाउंट पर जाए और वह आपसे जुड़े।

•ट्वीट करते समय #tag Hashtag का इस्तेमाल करे।
•अगर आपका यूट्यूब चैनल या ब्लॉग है तो वहां अपने अकाउंट को प्रमोट करें जिसकी मदद से आपके फोलोवर्स जल्दी बढ़ेंगे। वैसे मैने अपने इस ब्लॉग पर दुसरे प्लेटफॉर्म के बारे में भी बताया हुआ है आप उन्हें भी देख सकते हैं।
•अपनी ऑडियंस को पहचाने और उन्हीं के अनुसार उन्ही के हिसाब से ट्वीट करें।

तो ये तरीका अपनाकर आप अपने ट्विटर अकाउंट पर फोलोवर्स बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा अब बात करते हैं Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike की जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

1.Twitter Yani X Monetization Feature से पैसे कमाए।

ट्विटर से पैसे कमाने के लिए ट्विटर में भी अब मोनेटाइजेशन फीचर आ चुका है जिसके जरिए आप ट्विटर से पैसे कमा सकते है ट्विटर के इस मोनेटाइजेशन फीचर का नाम Ticket Spaces है जो अभी हाल ही में लांच किया गया है जिससे क्रिएटर्स रेवेन्यू जेनरेट कर सकते है। अगर आप ट्विटर पर कोई कंटेंट यानी Event होस्ट करते है तो उसके आप Ticket बना सकते है जहाँ पर आप एक निश्चित रकम तय करते है अब जो भी व्यक्ति यहां इस इवेंट को ज्वाइन करेंगा

तो उसे उतने पैसे देने होगे तभी वो उस Event को ज्वाइन कर पायेगा। इस तरह आप ट्विटर से पैसे कमा सकते है। आप जितना भी Ticket से पैसे कमाते है उसका 97% आपको मिलता है जबकि 3% ट्विटर अपने पास रखता है यहाँ आप जितने बार चाहे Event होस्ट करके पैसे कमा सकते है जोकि ट्विटर से पैसे कमाने के तरीके में एक अच्छा तरीका है। यहाँ पर आपको Google Adsense की तरह ही कमाये गये सभी पैसे आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाते है

लेकिन यह Ticket Spaces फीचर अभी कुछ गिने चुने यूजर्स के लिए ही है मतलब इस फीचर का उपयोग सभी ट्विटर यूजर नही कर सकते है। क्योकि इस Ticket Spaces फीचर का उपयोग करने के लिए भी कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे आपको पूरा करना होता है तभी आप इस ट्विटर मोनेटाइजेशन फीचर Ticket Spaces का उपयोग करके ट्विटर से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आप निम्न देख सकते हैं।
•आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
•इसके लिए आपके ट्विटर अकाउंट पर कम से कम 1000 फोलोवर्स होने चाहिए।
•आपके ट्विटर अकाउंट पर पिछले एक महीने में कम से कम 3 Spaces होस्ट होने चाहिए।
अगर आप ये तीनो Requirements को पूरा करते है तो आप इस ट्विटर मोनेटाइजेशन फीचर Ticket Spaces का उपयोग करके ट्विटर से पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको पहला पेमेंट 45 दिन में मिलता है जबकि आगे की पेमेंट महीने की हर 15 तारीक को आपके एकाउंट में आ जाती है।

2.खुद के प्रोडक्ट बेचकर ट्विटर यानी X से पैसे कमाए।

अगर आपके पास कोई भी खुद का प्रोडक्ट है जैसे ऑनलाइन कोर्स या E-Books या आपका कोई बिजनेस है आप कुछ प्रॉडक्ट ऑफलाइन बेचते हैं तो आप उन प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं ट्विटर आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है इसके अलावा भी आप अपने निस के अनुसार कोई प्रोडक्ट बना सकते है और उसे Twitter के जरिये बेच सकते हैं ट्विटर पर प्रॉडक्ट सेल करने के लिए आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रॉडक्ट से सम्बन्धित जानकारी शेयर करनी होती है।

इसमें आप टेक्स्ट, फोटो या वीडियो को शामिल कर सकते हैं और इसके डिस्क्रिप्शन में आपको अपने प्रॉडक्ट की जानकारी और अपना कॉन्टेक्ट नम्बर देना होगा। ताकि कोई भी उस प्रॉडक्ट के बारे में जान सके और आसानी से आपसे कॉन्टेक्ट कर सके। या अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक उस इमेज पर दे सकते हैं।

इसके अलावा आप अधिक से अधिक प्रॉडक्ट बेचने के लिए आसानी से डिस्काउंट भी दे सकते हैं पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपके प्रोडक्ट में दम होना चाहिए यानी आपके प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी बेस्ट होनी चाहिए जोकि एक Wow फैक्टर उसमें आना चाहिए ताकि जब भी उसको कोई खरीदे तो उसके मुंह से Wow शब्द निकलना चाहिए तो यदि आपका प्रोडक्ट अच्छा होगा तभी बहुत सारे लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और दुसरे लोगों को भी रिकॉमेंड करेंगे।

3.Affiliate Marketing करके ट्विटर यानी X से पैसे कमाए।

बहुत सारे कंटेंट क्रिएटर एफीलिएट मार्केटिंग करके महीने का हजारों से लाखों रुपया आसानी से कमा रहे है, एफीलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी निस से रिलेटिड एफिलिएट प्लेटफॉर्म को Join करना होता है फिर अपने ट्विटर यानी X अकाउंट की मदद से अपने अकाउंट पर उस प्रोडक्ट के बारे में वीडियो या फोटो को पोस्ट करके या उस एफीलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके लोगों को आपको अच्छे से बताना होगा।

इसके बाद अगर कोई भी यूजर आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता हैं तो उस प्रोडक्ट का कुछ पर्सेन्ट कमिशन आपको भी मिलता हैं। इस तरह आप भी एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ट्विटर यानी X से बहुत अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं, यह कमीशन कम्पनी द्वारा पहले से निर्धारित होती है।

किस प्रॉडक्ट पर कितना कमीशन आपको मिलेगा यह आप अपने एफिलिएट लिंक को लेते समय आप आसानी से पता कर सकते हैं। और एक बात और कि जब भी आप एफीलिएट मार्केटिंग करने वाले हो तो ऐसे ही प्रोडक्ट या एफीलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन कीजिए जोकि genuine हो आप Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफार्म को चुन सकते हैं।

4.Sponsor Tweet करके ट्विटर यानी X से पैसे कमाए।

आज के समय में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका Sponsor Post है बहुत सारे क्रिएटर सोशल मीडिया पर स्पॉन्सर पोस्ट करके महीने का हजारों से लाखों रुपये कमा रहे हैं दूसरे क्रिएटर्स की तरह ही आप भी ट्विटर यानी X की मदद से स्पॉन्सरशिप के द्वारा अच्छे खासे रूपये कमा सकते हैं।

लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि स्पॉन्सरशिप कैसे मिलेगी तो जब आपके ट्विटर अकाउंट में कुछ फॉलोवर बढ़ जाते है तो बहुत सारे छोटे और बड़े ब्रांड और कम्पनी आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए खुद से कॉन्टैक्ट करेंगे या आप खुद से भी उनको कॉन्टैक्ट कर सकते हैं उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या ईमेल आईडी पर और अपने बारे में बता सकते हैं

कि मैं आपके प्रॉडक्ट में इंटरेस्टेड हूं मैं इतने समय से इस तरह के इस ट्विटर यानी X अकांउट पर काम कर रहा हूं तो आपको उनकी तरफ से स्पॉन्सरशिप मिल जाएगी। स्पॉन्सरशिप कितने तक आपको मिल सकती हैं यह आपके निस और ट्विटर यानी X अकाउंट पर एक्टिव फॉलोवर और व्यूज पर निर्भर करता है तो स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद आपको उस कंपनी या ब्रांड के बारे में फोटो या विडियो डालकर कैप्शन, #hashtag देना होगा और Tag करना होगा जिससे

इस काम को करने का कंपनी और ब्रांड आपको कुछ पैसा देती है। किसी भी कम्पनी या ब्रैंड का स्पॉन्सरशिप करवाने का मुख्य उद्देश्य होता है कि अपने प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सके, इसलिए स्पॉन्सरशिप पोस्ट में आपको कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगों को डिटेल्स से बताना होता है जिससे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदें अगर आप एक निस पर अपना ट्विटर यानी X अकाउंट बनाते हैं तो आप स्पॉन्सरशिप से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5.Link Shortener के द्वारा ट्विटर यानी X से पैसे कमाए।

आप Link Shortener की मदद से भी ट्विटर यानी X अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं, लिंक शॉर्टनर एक ऐसा प्रोग्राम हैं जिसके इस्तेमाल से आपको वेबसाइटों के लिंक छोटे करने होते हैं यानी बहुत सी ऐसी लिंक शार्टनर वेबसाइट है जो किसी प्लेटफॉर्म या वेबसाइट के लिंक को शॉर्ट करती हैं

अब जिन भी प्लेटफार्म या वेबसाइट के लिंक आपने शॉर्ट किए हैं उनको आपको ज्वॉइन करना है और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। तो जब कोई भी यूजर जिसे आप कुछ फ्री में देना चाहते हो कोई डाऊनलोड फाइल, ई-बुक्स आदि तो आप उसे शॉर्ट लिंक के माध्यम से देंगे तो वह शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है तो वह आपकी वेबसाइट

जहा से वह फ्री कोई फाइल या ईबुक प्राप्त करेगा तो उस पर Redirect होने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई देता है यूजर को इसी विज्ञापन को दिखाने से आपको पैसे मिलते हैं हालांकि लिंक शॉर्टनर के द्वारा आप ट्विटर यानी X से ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते हैं लेकिन महीने का जेब खर्च निकाल सकते हैं।

6.ट्विटर यानी X Account selling से पैसे कमाए।

आज के समय में अगर आपके ट्विटर अकाउंट पर बहुत अधिक Follower हैं और वह फॉलोवर एक्टिव हैं और काफी ज्यादा आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर इंगेजमेंट मिल रहा है और आपका ट्विटर यानी X अकांउट किसी एक निस पर है तो आप अपने ट्विटर यानी X अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में इन्टरनेट पर अनेक सारी ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर आप सोशल मीडिया अकाउंट को आसानी से बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको थोडा रिसर्च करने की जरुरत होगी अगर आप ऐसी वेबसाइटों को ढूंढ़कर अपना ट्विटर अकाउंट बेचते हैं तो आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

7.किसी का ट्विटर यानी X अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाए।

क्या आप जानते हैं कि आप ट्विटर यानी X अकांउट को मैनेज करके पैसे कमा सकते है तो इसका जवाब है हां क्यूंकि सभी सेलिब्रिटी, फैमस बिजनेसमैन, क्रिकेटर अपने आपको लोगों के बीच बनाए रखने के लिए हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं, पर उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रह सके इस कारण वह अपने ट्विटर यानी X अकाउंट को मैनेज और एक्टिव रखने के लिए किसी व्यक्ति को हायर करते हैं जो उनके अकाउंट को संभालता है तो आप भी इस माध्यम से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

तो यह थे Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike जो आपने जाने। वैसे पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जिनके बारे में मैंने इस ब्लॉग पर बहुत से आर्टिकल लिखे हुए हैं उनको भी आप एक बार जरूर देखें। या दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

FAQs

1.ट्विटर यानि X पर पैसे कब और कितने फॉलोअर्स पर मिलते है?

ट्विटर यानि एक्स से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए इसके अलावा पिछले 3 महीने में अकाउंट पर 15 मिलियन ट्वीट इम्प्रैशन होने चाहिए और साथ ही आपका अकाउंट एक्स पर वेरिफाइड होना चाहिए जब आप ये तीनो शर्त पूरा करते हैं तो आप Ads रेवेन्यू प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्यूंकि ट्विटर ने रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया है इसके तहत ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब कॉन्टेंट क्रिएटर्स को उनके पोस्ट और उन पर आने वाले रिप्लाई में दिखने वाले ऐड्स की कमाई में हिस्सा देगा एलन मस्क ने अनाउंस किया था कि पहले राउंड के पेआउट में 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 41 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे यानि क्रिएटर्स को विज्ञापन से होने वाली कमाई में हिस्सेदारी मिलेगी।

2.ट्विटर यानि X पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

पहले ट्विटर पर लोगों को ब्लू बैज सिर्फ वेरीफाइड होने पर मिलता था अब ये ग्रे और गोल्ड जैसे कलर में भी बदल गया है और नए नियम के तहत ट्विटर पर अगर आप ब्लू टिक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको हर महीने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जहा आप 8 डॉलर देकर ब्लू टिक अपने अकाउंट पर आसानी से हासिल कर सकते हैं।

3.ट्विटर यानि X पर कितने मिनट का वीडियो पोस्ट कर सकते हैं?

ट्विटर यानि X पर आप केवल 2 मिनट 20 सैकेंड का ही लॉन्गर वीडियो अपलोड कर सकते हैं इसके आलावा ट्वीट वीडियो अपलोड करने के लिए फाइल का साइज 512MB तक का होना चाहिए।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike इसके आलावा ट्विटर यानि एक्स से पैसे कमाने के और भी तरीके है लेकिन ये खास तरीके थे और मुझे उम्मीद है कि ये लेख आपको पसंद आया होगा और आपने इस लेख से बहुत कुछ जाना होगा तो अगर आपका कोई और सवाल है इस लेख से रिलेटेड तो कमेंट जरूर करे मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूँगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!