Timebucks Par Account Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika

Timebucks Par Account Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika

ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में इस ब्लॉग पर काफी आर्टिकल्स हैं और आज Timebucks Par Account Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika भी मैं आपको बताऊंगा टाइमबक्स जोकि एक रीयल और जेनुइन वैबसाइट है पैसे कमाने की क्योंकि इस पर मेरा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा है यहां से मैने ठीक ठाक पैसा कमाया है और उसके बारे में मैं आपको नीचे सही तरीके से जानकारी दूंगा आप पूरे आर्टिकल्स को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Table Of Contents hide

Timebucks Par Account Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika

दोस्तों जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो आपके मन में बहुत सारे सवाल आते होगे कि वो कौन से तरीके है जिससे हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है वैसे दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनमें से मैने अभी तक अपने इस ब्लॉग पर आपको बताए हैं लेकिन आज मैं आपको एक वेबसाइट जिसका नाम टाइमबक्स है इसके बारे में बताऊंगा और मैं आपको बता दूं

अगर आप एक स्टूडेंट हैं, हाउस वाइफ हैं, रिटायर पर्सन है, और आप किसी भी एज ग्रुप के हैं और आप पढ़ना लिखना जानते हैं तो आप पार्ट टाइम काम करके टाईमबक्स से ऑनलाइन कमाई कर सकते है। इस वेबसाइट के द्वारा आप ऑनलाइन सर्वे करके, छोटे छोटे टास्क कंप्लीट करके, वीडियो को देखकर, गेम खेलकर, वेबसाइटों को साइन अप करके पैसे कमा सकते हैं।

•टाईमबक्स क्या है।

टाईमबक्स एक ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी और वेबसाइट है इस वेबसाइट के द्वारा आप ऑनलाइन सर्वे और छोटे छोटे टास्क कम्पलीट करके एक अच्छी कमाई कर सकते है इसमें आपको डेली बेसिस पर काम मिलता है यहां पर आप प्रति दिन 2 से 3 घंटे काम करके 1 से 10 डॉलर आराम से कमा सकते है और इतना ही नहीं आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

•टाईमबक्स पर अकाउंट कैसे बनाएं।

Page1. टाईमबक्स पर अकाउंट बनाने के लिए आप अपने मोबाईल या लैपटॉप में Timebucks.com साईट खोलेंगे और साइन अप पर क्लिक करेगे अब आप जिस भी जीमेल आईडी से टाईमबक्स पर अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे यहां पर डाले और पासवर्ड और फिर रिपीट

Timebucks Create Account

पासवर्ड डालकर Im not a robot पर क्लिक करके Sign Up Now! पर क्लिक करेंगे।
Page2. इसके बाद अब आपके सामने एक एग्रीमेंट पेज शो होगा अब आप I Agree पर क्लिक करेंगे।

Timebucks Create Account1

Page3. अब आपके सामने टाईमबक्स का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहां पर आपको ऊपर की ओर Earnings, Referral, Bonus, Wallet, यह चार टैब दिखाई देंगे यहां पर आपको टाईमबक्स पर साइन अप करने के लिए बोनस के रूप में $1 डॉलर मिलता है तो अब आपका टाईमबक्स पर अकाउंट बन गया हैं। अब आपने जिस भी जीमेल आईडी से यह अकाउंट बनाया है उस जीमेल आईडी को आपको वेरीफाई करना है आप ऊपर की ओर दिए हुए इमेल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी दी गई इमेल ओपन हो जाएगी।

Page4. अब आप अपनी ईमेल पर टाईमबक्स की तरफ से आई ईमेल पर क्लिक करके उसमें दिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो इतना करने पर आपकी ईमेल वेरीफाई हो जाएगी।

Page5. अब आप ऊपर दिए सैटिंग टैब पर क्लिक करेंगे और इसमें दिए प्रोफाईल टैब पर क्लिक करके अपनी एक प्रोफाइल बनाएंगे आप यहां पर अपने आधार कार्ड वाली डिटेल्स को डालेंगे यहां पर आप अपना नाम अपने नाम में आप फर्स्ट नाम और लॉस्ट नाम को डालेंगे और डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, ऐड्रेस, पोस्ट कोड, स्टेट, कंट्री, आदि डालकर अपडेट पर क्लिक करेंगे और कन्फर्म पर क्लिक करेंगे तो टाईमबक्स पर आपकी प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाएगी और इसको बनाना भी जरुरी होता है।

Page6. अब आप यूजर नाम टैब पर क्लिक करके अपना एक यूजर नाम भी बना सकते हैं क्योंकि यहां पर टाईमबक्स सिर्फ एक आईडी के रूप में आपके यूजर नाम को जानता है तो यहां पर आप अपने आधार कार्ड वाला

Timebucks Create Account2

नाम या कोई दुसरा जो भी आप रखना चाहते है वह यहां पर यूजर नाम के तौर पर रख सकते हैं। और इतना करने के बाद आप चेंज यूजर नाम पर क्लिक करेंगे तो आपका यूजर नाम आईडी की जगह पर चेंज होकर सेव हो जाएगा अब आपके सामने टाईमबक्स का डैशबोर्ड आपके यूजर आईडी से नहीं बल्कि आपके यूजर नाम से लॉगिन और शो होगा।

Page7. अब आप ऊपर अर्न टैब पर क्लिक करेंगे और इसमें सर्वे पर क्लिक करेंगे यहां पर आप सबसे पहले अपनी प्रोफाइल सर्वे को कंप्लीट करेंगे यह भी जरूरी है और इसको कंप्लीट करने पर भी आपको पैसे मिलते हैं। और मैं आपको बता दूं कि यह क्यूं जरूरी है क्योंकि इस टाईमबक्स वेबसाइट पर बहुत सारी कंपनी हैं जो अपना सर्वे इस प्लेटफार्म के माध्यम से इस पर रजिस्टर यूजर से यानी आपसे करवाती हैं

तो जब आप इस अपने प्रोफाइल सर्वे को कंप्लीट करते हैं तो यह प्लेटफार्म यह जान पाएंगा कि आप किन चीजों में रूचि रखते हैं और आपका प्रोफेशन क्या हैं और इसी के आधार पर आपको सर्वे आएंगे ध्यान रहे जितने अच्छे से आप इसको कंप्लीट करते हैं आपको उतने ही महंगे और अच्छे सर्वे मिलेंगे। तो अब नीचे दिए नॉटिफाई सर्वे पर क्लिक करेंगे जिससे जब भी कोई नया सर्वे आए तो आपको ईमेल और मैसेज के द्वारा नोटिफिकेशन मिल जाए

वैसे यहां पर सर्वो की कोई कमी नहीं होती हैं इतना करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करके टाईमबक्स क्वॉलिटी टेस्टिंग सर्वे को करेंगे और यहां पर आपको $0.100 डॉलर जो दिख रहा है इसका मतलब है कि यह सर्वे कंप्लीट करने पर आपको इतना डॉलर मिलेगा वैसे समय समय पर यह बदलता भी और अगर कोई ऑफर चल रहा होता है तो यह आपको ज्यादा भी मिल सकता हैं तो अब आपको यहां पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है।

Page8. अब आपके सामने 1 से 30 तक सवाल आएंगे इनका जवाब आप एक एक करके दे सकते हैं यह सवाल आपसे रिलेटिड ही आएंगे जैसे कि आप क्या करते हैं आपका प्रोफेशन क्या हैं, आपके पास कितनी बाइक और कार हैं, क्या आपके पास आपका खुद का घर है, आपके घर में कितने

Timebucks Create Account3

फ्रीज है, इस तरह के सवाल आएंगे आपको बस इनके जवाब देते रहना है और जब आप यह 30 सवाल कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं।

Page9. अब आप ऊपर की ओर देखेंगे तो जहां पर आपको $1 डॉलर दिख रहा था जब आपने टाईमबक्स पर साइन अप किया था और अब प्रोफाइल सर्वे कंप्लीट करने के बाद $1.200 डॉलर दिख रहा है तो मैं आपको बता दूं कि यह प्रोफाइल सर्वे सिर्फ एक बार ही होता है।

•टाईमबक्स से पैसे कमाने के तरीके।

टाईमबक्स से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है और उन बहुत से तरीको में बेहतरीन तरीको को मैं एक एक करके आपको बताने वाला हुं जिनसे आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

1.सर्वे करके पैसे कमाए।

Page1. यह इस प्लेटफार्म पर पहला कदम होता है पैसे कमाने का क्योंकि जब आप टाईमबक्स पर शुरुआत करते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में सर्वे को कंप्लीट करके पैसे कमाने का ही आता है क्योंकि यहां पर आपको 1 से 10 मिनट काम करके 1 से 3 डॉलर तक आसानी से कमाने का मौका मिल

Timebucks Create Account4

जाता हैं सर्वे का रेट उसके टाईम पर डिपेंड होता है यानी कि कितने समय का वो सर्वे हैं तो आप अर्न टैब पर क्लिक करके सर्वे पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करके दिए गए कई सारे सर्वे पर किसी एक सर्वे पर क्लिक करके उस सर्वे को कंप्लीट करते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2.क्लिक करके पैसे कमाए।

Page1. इसके द्वारा पैसा कमाने के लिए आप अर्न टैब में दिए हुए कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक करेगे और इसी में दिए क्लिक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर यहां पर आपको Total Offers

Timebucks Create Account5

Available और इनसे कितना पैसा आप कमा सकते हैं यानी Money Availables शो होगा और नीचे की ओर आपको Ad Title में एक एडवरटाइजमेंट वह किस कम्पनी का हैं और कितने समय का हैं दिखाई देगा और बराबर में पैआउट यानी कितने डॉलर का हैं आपको क्लिक करने पर कितने डॉलर मिलेंगे तो अब आप बराबर में view पर क्लिक करेंगे और जितने भी समय का यह आपने देखा था 5, 10, 15, 20, 30 सेकेंड जितना भी

तो उतने सेकेंड आपको इसको देखना है और फिर उस टैब को कैंसल कर देना हैं और मोबाईल में करते हैं तो बैक कर देना हैं इसके बाद दुसरा ऑफर्स क्लिक करने के लिए आपको दिखाई देगा और आप ऐसे ही एक एक करके वह सभी जितने भी आपको ऑफर्स अवेलेबल थे उनको करते जाना है यह सभी बहुत आसान है जैसे ही आप इनको पुरा कर लेते हैं तो तुरन्त आपके टाईमबक्स अकाउंट में यह पैसे दिखाई देंगे।

3.स्लाईडशो से पैसे कमाए।

Page1. स्लाईडशो से पैसे कमाने के लिए आपको अर्न टैब में दिए कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें दिए स्लाईडशो पर क्लिक करेंगे और मैं आपको बता दूं कि आपको डेली 20 स्लाईडशो मिलते हैं तो अब यहां पर आपको ऑफर नाम और पैआउट दिखाई देगा यानी ऑफर किस

Timebucks Create Account6

कम्पनी का हैं और कितने आपको पैसे मिलेंगे और जब आप व्यू पर क्लिक करेंगे तो आपको 7 से 23 या इससे भी ज्यादा के पेज का आर्टिकल्स मिलेगा जहा पर आपको कुछ एडवरटाइजमेंट दिखाए जाएंगे और आपको इसको स्क्रॉल करके नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते जाना है हर बार नेक्स्ट करने पर 30 सेकेंड तक का टाईम आपको मिल सकता हैं तो आप आराम से इनको देखे और आपको सिर्फ 7 पेज को देखना है उसके बाद इस आर्टिकल्स से बैक आ जाना है तो जब आप इसको पुरा कर लेते हैं तो आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

4.नाइट फॉल न्यूज से पैसे कमाए।

Page1. नाइट फॉल न्यूज से पैसे कमाने के लिए आपको अर्न टैब में दिए कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें दिए नाइट फॉल न्यूज पर क्लिक करके व्यू शोशोज पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक न्यूज साईट ओपन होगी जहा पर आपको 40 स्लाइड्स मिलेगे हर स्लाईड को

Timebucks Create Account7

नेक्स्ट करने पर आपको 10 सेकेंड तक इसको देखना है इसके बाद ही आप दोबारा से इसको नेक्स्ट कर सकते हैं ऐसे 40 स्लाईड कंप्लीट करने पर आपको पैसे मिलते हैं जो आपके टाईमबक्स अकाउंट में ऐड हो जाते हैं।

5.वीडियो देखकर पैसे कमाए।

Page1. दोस्तो टाईमबक्स में सर्वे के बाद यही वह दुसरा तरीका है जहा से आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है तो वीडियो को देखकर पैसे कमाने के लिए आप अर्न टैब में दिए कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें दिए इंगेज पर क्लिक करके स्टार्ट

Timebucks Create Account8

अर्निग पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वीडियो की एक पूरी प्लेलिस्ट आ जाएगी जहां पर यह ऑटोमेटिकली चलेगी आपको कुछ नहीं करना है और प्रत्येक वीडियो का आपको $0.01 डॉलर आराम से मिलेगा और एक बार प्ले करने पर इसमें 15 से 30 वीडियो तक चलती हैं आप हर दिन 4 बार ऐसा कर सकते हैं और यह 24 घण्टे में अपडेट होता है यानी जब आप इसे 24 घण्टे में दिन में किसी भी समय 4 बार इसका इस्तेमाल करते हैं तो फिर आप इसे 24 घण्टे होने के बाद ही कर सकते हैं यहां पर आप वीडियो को देखकर रोजाना $0.05 से $1 डॉलर आराम से कमा सकते हैं।

6.पुश क्लिक से पैसे कमाए।

Page1. पुश क्लिक से पैसे कमाने के लिए आप अर्न टैब में दिए कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें दिए पुश क्लिक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नोटिफिकेशन ऑन करने का टैब दिखाई देगा यह आपको बताएगा कि कैसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में पुश क्लिक

Timebucks Create Account9

नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं जिससे हर 2 घण्टे में आपको पुश नोटिफिकेशन मिलते रहें आपको प्रति दिन 12 पुश नोटिफिकेशन मिलते हैं और इनमें आपको कुछ करना भी नहीं होता यह ठीक आपके फोन पर आए व्हाट्सऐप मैसेज और टैक्स्ट मैसेज के नोटिफिकेशन की तरह ही होता है जिसको पढ़ने के लिए आप अपने मोबाईल में ऊपर से नीचे की ओर खींचते हैं

तो ठीक वैसे ही हर 2 घण्टे के बाद यह नोटिफिकेशन आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर आएंगे आपको सिर्फ इन पर क्लिक कर देना हैं और आप टाईमबक्स के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे और आप डैशबोर्ड पर पुश क्लिक से प्राप्त कुछ पैसे अपने टाईमबक्स अकाउंट यानी अर्निंग टैब में देखेंगे तो आप पुश नोटिफिकेशन से भी पैसे कमा सकते हैं।

7.सर्च करके पैसे कमाए।

Page1. जब आप अर्न टैब में दिए कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें दिए सर्च पर क्लिक करते हैं तो आप यहां पर सर्च टैब में कुछ भी सर्च कर सकते हैं जैसे कि अगर आप मोबाईल लिखकर सर्च करते हैं तो यह आपको गूगल पर मोजूद मोबाईल को दिखाएगा या फिर किसी मोबाईल

Timebucks Create Account10

वेबसाइट पर ले जाएगा जहा पर आपको कुछ देर उस पेज या वेबसाइट पर रुकना हैं और बैक हो जाना है इतना करने पर आपके टाईमबक्स अकाउंट में सर्च करने से कुछ पैसे ऐड हो जाएंगे और अब आप 30 मिनट बाद ही फिर से एक नया सर्च कर सकते हैं आप प्रति दिन इस तरह से 3 सर्च कर सकते हैं और सर्च करने पर आप पैसे कमा सकते हैं।

8.टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाए।

Timebucks Create Account11

Page1. जब आप अर्न टैब में दिए हुए टास्क ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और नीचे की ओर स्क्रॉल करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे टास्क आ जाते हैं जिनको आप एक एक करके कंप्लीट कर सकते हैं इन टास्क को करने से पहले आप इनके इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ें इससे आपको इन टास्क को करने का तरीका पता चलेगा और आप यहां पर टास्क का नाम, टास्क रेट, टास्क अप्रूवल, टास्क ACT, देखेंगे यानी टास्क किस कम्पनी या वेबसाइट का है उसका नाम

और टास्क को पुरा करने पर कितने पैसे मिलेंगे और टास्क पूरा कंप्लीट करने पर क्या सच में वह अप्रूवल होगा जिससे आपको पैसा मिलेगा और टास्क एक्ट यानी टास्क को कंप्लीट करने में लगने वाला समय जो पहले से दिया होता है इस समय के अंदर ही आपको टास्क को कंप्लीट कर लेना हैं वरना टास्क अप्रूवल नहीं होगा यह सब देखने समझने के बाद आप टास्क को करने के लिए व्यू पर क्लिक करेंगे और टास्क को कंप्लीट करेंगे

आपका टास्क कोई वीडियो पर कमेंट, लाइक हो सकता हैं और या फिर किसी एप्लीकेशन को डाऊनलोड करके उस पर रजिस्टर करना कुछ भी ऐसे ही हो सकता है और जब आप टास्क को कंप्लीट कर लेते हैं तो आप इसका एक स्क्रीनशॉट लेकर ब्राउज ईमेज पर क्लिक करके सबमिट फॉर अप्रूवल पर क्लिक करके डाल सकते हैं।

9.गेम्स को खेलकर पैसे कमाए।

Page1. जब आप अर्न टैब में दिए हुए गेम के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आपको ढेर सारे गेम्स देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप एक एक करके खेल सकते है यहां पर आपको इन गेम्स का नाम टारगेट स्कोर और रेट और प्ले का बटन देखने को मिलता है तो आप इस प्ले बटन पर क्लिक करके गेम को खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Timebucks Create Account12

10.ऑफरवॉल से पैसे कमाए।

Page1. ऑफरवॉल से पैसे कमाने के लिए आप अर्न टैब में दिए हुए ऑफरवॉल पर क्लिक करेंगे और जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक पैनल शो होगा जहां पर

Timebucks Create Account13

आपको उसमें आईपैड, आईफोन, एंड्रॉइड मोबाईल शो होगा तो आप जो भी जिस भी तरह के डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं उसको सेलेक्ट कर लेना हैं। और सेव डिवाइस पर क्लिक कर देना हैं अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन शो हो जाएंगे और इनमें भी कई तरह के तरीके हैं पैसे कमाने के और मैं आपको बता दूं आपके पास सिर्फ ऐसे ही ऑप्शन आएंगे जैसे कि आपने डिवाइस को सेलेक्ट किया है यहां पर आप मोबाईल में ऐप डाऊनलोड करके, किसी वेबसाइट पर रजिस्टर करके, कोई क्वीज को करके, किसी टास्क को कंप्लीट करके और भी कई तरह से पैसे कमा सकते हैं।

11.रैफर करके पैसे कमाए।

जब आप अर्न टैब में दिए हुए रैफर पर क्लिक करेंगे तो आपको रैफर के लिए एक खास लिंक प्रोवाइड किया जाता हैं जिसे आप कॉपी करके अपने सोशल मीडिया के जरिए आप अपने दोस्तो या किसी को भी शेयर कर सकते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए लिंक पर क्लिक करके टाईमबक्स पर अपना अकाउंट बनाता हैं और वह उस पर

Timebucks Create Account14

सर्वे करके, गेम खेलकर, टास्क कंप्लीट करके जैसे भी कोई काम करके $10 डॉलर कमाता है और जब वह उन पैसों को निकालता है तो आपको 15% कमीशन मिलता है यानी $1.5 डॉलर आपको मिलेगा और यह पैसा उस व्यक्ति की कमाई से आपको नहीं मिलेगा बल्कि यह पैसा आपको टाईमबक्स खुद अपनी तरफ से ईनाम के तौर पर देगा।

12.बोनस के द्वारा पैसे कमाए।

Page1. जब आप टाईमबक्स पर लॉगिन होते हैं तो टाईमबक्स के डैशबोर्ड पर आपको सबसे पहले डेली गोल चेकलिस्ट दिखाई देगा जहां पर 6 ऐसे गोल्स है जिनको पूरा करने पर आपको $0.5 डॉलर का बोनस मिलता है और साथ ही साथ इन गोल्स को 6 दिन में पूरा करने के बाद आप जब भी इस प्लेटफॉर्म पर कोई सर्वे, टास्क, स्लाईडशो, गेम्स आदि को पूरा करते हैं तो आप इनसे जो पैसा कमाते है तो आपको उस पर 25% और ज्यादा मिलता है यानी

Timebucks Create Account15

अगर आसान तरीके से मैं आपको बताऊं तो जो भी सर्वे या टास्क आप करते हैं और उनको करने का आपको $0.5 डॉलर मिलता है तो जब आप इसको पुरा करते हैं तो आपको $0.5 डॉलर नहीं बल्कि $0.75 डॉलर मिलेगा आपको डेली गोल अचीव करने की वजह से आपकी 25% कमाई और ज्यादा बढ़ा दी जाती है तो इस तरह से बोनस के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं।

13.स्वीपस्टेक से पैसे कमाए।

Page1. जैसा कि मैंने ऊपर डेली गोल चेकलिस्ट से पैसे कमाने के बारे में आपको बताया है ठीक यह भी उसी का हिस्सा है क्योंकि जब आप डेली गोल चेकलिस्ट को रोजाना 6 दिन तक पूरा करते हैं तो आप 25% ज्यादा

Timebucks Create Account16

इनकम तो करते हैं लेकिन आप हर हफ्ते के दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे तक मिलने वाले उपहार से भी पैसे कमा सकते हैं। वैसे टाईमबक्स हर हफ्ते शुक्रवार रात 12:00AM पर विनर्स का चुनाव करता है तो अगर आप इंडिया से हैं तो विनर्स को आप हर हफ्ते के दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे या दोपहर 12:00 बजे तक देख सकते हैं। और विनर्स को प्राइज स्वीपस्टेक और उसके किए गए काम को देखते हुए दिया जाता हैं इसमें अलग अलग विनर्स के लिए अलग अलग प्राइज है तो आप टाईमबक्स पर मेहनत कीजिए और खूब सारा पैसा कमाइए।

•टाईमबक्स से कमाए हुए पैसे कैसे निकाले।

टाईमबक्स से कमाए हुए पैसे निकालने के लिए आपको दो तरीके अपनाने होगे तभी आप पैसे निकाल सकते हैं।

1.पेमैंट मैथड डिटेल्स को सबमिट करके।

Page1. जब आप टाईमबक्स पर $10 डॉलर कमा लेते है तो आप उन पैसों को अपने बैंक में ट्रान्सफर करके उन पैसों को निकाल सकते हैं वैसे यह पैसे आप पैपाल और भी दुसरे तरीको से अपने अकाउंट में हासिल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इंडिया से हैं तो आप सीधे अपने बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं और मैं आपको बता दूं कि जब आपके टाईमबक्स अकाउंट में $10 डॉलर हो जाएंगे तभी आप यह

Timebucks Create Account17

पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं उससे पहले नही कर सकते और यह भी मैं आपको बता दूं कि जब आप सैटिंग टैब में दिए हुए पेमैंट मैथड ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स को डालकर सबमिट करेंगे तो $10 डॉलर आपके टाईमबक्स अकाउंट में होने पर टाईमबक्स खुद से ही हफ्ते के दिन हर मंगलवार की रात 12 बजे से पहले ही आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है। रात को इसलिए क्योंकी इसका टाईम न्यू यॉर्क के हिसाब से चलता है यह न्यू यॉर्क के टाईम के हिसाब से पैसे ट्रान्सफर करता है।

2.आईडी को वेरीफाई करके।

Timebucks Create Account18

Page2. अभी तक आपने ऊपर सिर्फ बैंक डिटेल्स को डाला है लेकिन टाईमबक्स से कमाए हुए पैसे निकालने के लिए आपको बैंक डिटेल्स को डालने के बाद अपनी आईडी को वेरीफाई करना जरुरी होता है। आईडी वेरिफाई करने के लिए आप एक A4 साइज पेज पर किसी पैन या मार्कर से बड़े शब्दो में टाईमबक्स को लिखकर उस पेज को अपने हाथो में पकड़कर एक फोटो ले

और उस फोटो को ब्राउज पिक्चर विद पेपर पर क्लिक करके अपलोड करे यह जरुरी और कंपलसरी है इसके अलावा आप कोई गवर्नमेंट आईडी से जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, को भी अपलोड कर सकते हैं और या फिर आप फेसबुक प्रोफाईल लिंक को भी डाल सकते हैं और आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं लेकिन आप सिर्फ पहले वाला तरीका यानी

एक A4 साइज वाले कोरे कागज पर टाईमबक्स लिखकर अपने हाथो में पकड़कर एक फोटो ले और उसको ब्राउज पिक्चर विद पेपर पर क्लिक करके अपलोड करे इससे आपकी आईडी वेरीफाई हो जाएगी और आपके कमाए हुए पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाएंगे। इस तरह से आप टाईमबक्स से पैसे कमा सकते हैं।

FAQs

Q1.क्या टाईमबक्स वेबसाइट भरोसेमंद हैं?

Ans.बिल्कुल यह एक इंटरनेशनल वेबसाइट हैं दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनिया इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों से अपना सर्वे कराती हैं तो आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं।

Q2.टाईमबक्स का मालिक कोन है?

Ans.टाईमबक्स की ओनरशिप ऑस्ट्रेलियन क्लियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को है।

Q3.क्या टाईमबक्स से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans.बिल्कुल यह सौ प्रतिशत सही है कि आप टाईमबक्स से पैसे कमा सकते हैं अगर आप इसको अच्छे से सोच समझकर और इस पर तरीके से काम करेंगे तो आप जल्दी ही $10 डॉलर या उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना Timebucks Par Account Banane Se Lekar Paise Kamane Tak Ka 2024 Me Best Number 1 Tarika यानि कैसे आप टाईमबक्स पर अकाउंट बनाएंगे और कैसे एक टाईमबक्स अकांउट बनाया जाता है और वह कितने और कोन से सही तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। इसके अलावा टाईमबक्स से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं जिनको भी आगे फिर कभी मैं अपडेट में बताऊंगा लेकिन देखा जाए तो यह Genuine तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप टाईमबक्स से तुरंत पैसे नहीं कमा पाएँगे क्योंकि जब मैंने शुरू किया था तब मुझे भी 50 दिन तक शुरू के $10 डॉलर हासिल करने में लगे थे लेकिन अगर आप अपने टाईमबक्स अकाउंट पर एक्टिव रहते है और डेली 2 से 3 सर्वे, टास्क, वीडियो को देखना, आदि दुसरे काम भी करते हैं तो आप जल्द ही अपने इस टाईमबक्स अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं। तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और आपने इस लेख से काफी जानकारी हासिल की होगी और अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो मुझे कॉमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!