YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye

YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye

यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो ये तभी संभव है जब आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर लेते हैं।कैसे आप YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye यह जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें।

इसके पहले वाले ब्लॉग मे आपने यूटयूब चैनल बनाने से लेकर कस्टमाइजेशन और इंपॉर्टेंट सैटिंग तक जाना और साथ ही टैक कैटेगरी चूज की थी और टैक कैटेगरी में यूट्यूब की पुरी इनफॉर्मेशन देना और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाना यह निस आपने चूज कि थी तो इस ब्लॉग में, मैं आपको बताऊंगा कि कैसे YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye इसलिए आप यूट्यूब पर अपनी इस निस के एकार्डिंग वीडियो बनाकर डाल सकते है और पैसे कमा सकते है।

1.YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye

वीडियो बनाना।

सबसे पहले आपको एक वीडियो बनानी पड़ेगी और वीडियो बनाने के लिए आपको कुछ इक्विपमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे कि अगर आप फैसकेम वीडियो बनाना चाहते हैं जिसमें आप कैमरे के सामने आकर कुछ इनफॉर्मेशन दे रहे हैं या किसी भी तरह के समान का रीव्यू कर रहे हैं तो आपको जरूरत पड़ेगी

1. मोबाइल की:- जिसमे आप मोबाइल के कैमरे से वीडियो को शूट कर सकते है।

2. माइक की:- अगर आप कोई इनफॉर्मेशन बोलकर देना चाहते हैं तो आपको एक माइक की जरूरत पड़ेगी।

3. ट्राइपॉड की:- जब आप वीडियो शूट करेंगे तो अपने मोबाईल को रखने के लिए आपको एक ट्राइपॉड की जरूरत पड़ेगी वैसे शुरुआत में आप कोई सस्ता ट्राइपॉड ले सकते हैं।

जब आप सभी इक्विपमेंट का इंतजाम कर लेते हैं तो अब बारी आती है वीडियो बनाने की उसको शूट करने की तो वीडियो बनाने से पहले आप जिस भी बारे में इनफॉर्मेशन देना चाहते हैं तो उसकी एक अच्छी सी स्क्रीप्ट बनाकर तैयार कर ले जिससे आपको वीडियो बनाने में और उसके बारे में जानकारी देने मे आसानी हो।

अब कॉन्फिडेंस के साथ जहा पर ज्यादा शोर शराबा ना हो वीडियो बनाना स्टार्ट करे हो सकता है शुरआती दिनों में दो चार बार आपसे वीडियो अच्छी ना बने पर आप एक ही वीडियो को बार बार शूट करे जब तक की वो अच्छे तरीके से ना बन जाए बाकी खराब वीडियो को डिलीट कर दे और उस अच्छी बनी वीडियो को अपने पास रख ले।

वीडियो एडिटिंग करना।

अब जब आपकी वीडियो बन जाए तो अब आपको उसे एडिट करना है अगर एडिटिंग की जरूरत है तो वीडियो एडिटिंग के लिए आप मोबाईल का इस्तमाल कर सकते है।

कुछ फ्री सॉफ्टवेयर है जो आप अपने मोबाईल में डाउनलोड करके उनकी मदद से वीडियो की एडिटिंग कर सकते है जिसमें से एक अच्छा और फ्री सॉफ्टवेयर VN हैं इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

2.वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना।

एडीटिंग के बाद सब ठीक होने पर अब आपको उस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना है इसका तरीका भी मैं आपको बताऊंगा।

1.Title:- तो सबसे पहले आपको अपने वीडियो से रिलेटिड टाइटल लिखना है जैसे कि आपने वीडियो में बताया हैं कि कैसे आप
YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye तो आप टाइटल को इस तरह से लिख सकते है कि
How to earn money online On YouTube || YouTube se paise kaise kamaye या फिर ऐसे भी लिख सकते हैं कि
YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye इतना करने के बाद

2.Description:- अब आपको डिस्क्रिप्शन लिखना है और डिस्क्रिप्शन में सबसे पहले आपको टाइटल को भी डालना हैं तो डिस्क्रिप्शन को आप इस तरह से लिख सकते है इसका मेने नीचे पुरा तरीका बताया हैं।
How to earn money online On YouTube || YouTube se paise kaise kamaye या फिर
इस वीडियो में आप जानेगे कि कैसे YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye के बारे में और साथ में यह भी बताऊंगा की कैसे आप वीडियो को बना सकते है।

Your queries:-
Earn money online
Earn money on YouTube
Online paise kaise kamaye
Youtube se paise kaise kmaye
Youtube video ko monetize karke paise kaise kmaye

इतना लिखने के बाद यहां पर आप अपने दूसरे प्लेटफार्म या सोशल मीडिया के लिंक्स भी डाल सकते है जैसे की आप नीचे देख सकते है                                                                                                                            

Follow us on :-
Facebook link:-                                                                                                               
Instagram link:-                 
Don’t Forget to Like, Comment, Shear & Subscribe                                                          
[Thanks for watching this video]
अब आप # Hashtag भी डाल सकते है ये आपकी वीडियो को रैंक करने में मदद करते हैं।
youtubesepaisekaisekmaye #youtubevideomonetize

3.YouTube Thumbnail:- users सबसे पहले Thumbnail देखता है उसके बाद Title, Description है वह देखता है तो Thumbnail अच्छा बनाए इसका Ratio 1280×720 होता है। Aspect Ratio 16:9 और under 2MB Limit तक होनी चाहिए और इसको JPG, OR PNG, में export कर सकते हैं।

4.Tags in a Video:- यह बहुत इंपॉर्टेंट है यहां पर यूट्यूब हमें बताता है कि Title और Description में जो कुछ हमने लिखा है वह गलत है तो ऐसी Situation में Tags जो होते हैं वह उसे करेक्ट कर देते हैं।

Ex:- कहीं पर हम कुछ छोटी-छोटी स्पेलिंग गलती कर देते हैं तो उस सिचुएशन में यह Tags जो है काफी Help करते हैं। Tags में Short Tell keywords और Long tell keyword दोनों ही Put करने होते हैं।

कुछ इस तरह से आप टैग्स डाल सकते है
Earn money, earn online, earn money online, earn money online On YouTube, How to earn money online On YouTube, YouTube se paise kaise kamaye, YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye

टैग्स डालने के बाद कुछ और ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप वीडियो को अनलिस्टेड मोड में अपलोड़ कर देगें और जब भी आप उसे किसी भी टाइम में पब्लिक करना चाहते है तो आप उसे पब्लिक कर सकते है, जब ये पब्लिक हो जाएगी तब ही इस पर व्यूज आएंगे।                                                     

जब आप रोजाना सही समय पर क्वॉलिटी के साथ कम से कम एक वीडियो को डालेंगे तो 2 से 3 महीने में चैनल को मोनेटाइज करके आप पैसा कमाना शुरू कर देगें। 

3.यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना

Page1. यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आप अपने यूट्यूब चैनल में दिए गए यूट्यूब स्टूडियो ऑप्शन पर क्लिक करें फिर अर्न ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करेंगे। 

Page2. आपको तीन स्टेप दिखाई देंगे जिन्हें आपको एक-एक करके कंप्लीट करना है तो स्टेप1 पर स्टार्ट के बटन पर क्लिक करेंगे। 

YouTube Channel Monetize

Page3. आपको कुछ टर्म ऑफ कंडीशन दिखाई देगी तो एक्सेप्ट टर्म्स पर क्लिक करके इस टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है। 

Page4. पहला स्टेप1 कंप्लीट हो जाएगा यहां पर डन शो होगा। 

YouTube Channel Monetize

Page5. अब स्टेप 2 पर स्टार्ट के बटन पर क्लिक करेंगे। 

Page6. यहां पर आपको दो ऑप्शन शो होंगे अगर आपने पहले से गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना रखा है तो yes, I have an existing account पर क्लिक करेंगे अगर आपने पहले से कोई ऐडसेंस अकाउंट नहीं बना रखा है तो No, I don’t have an existing account पर क्लिक करेंगे। 

Page7. उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे। 

YouTube Channel Monetize

Page8. फिर जिस ईमेल आईडी से आपने अकाउंट बना रखा है उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट करेंगे। 

Page9. आपके सामने गूगल ऐडसेंस को साइन अप करने के लिए पैनल शो होगा जहां पर आप अपनी कंट्री को डालेंगे। 

Page10. ऐडसेंस टर्म्स को एक्सेप्ट करके क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करेंगे। 

Google Adsense For YouTube Channel

Page11,12,13.फिर अपनी पैन कार्ड और आधार कार्ड वाली डिटेल्स यानी अपना नाम, एड्रेस, सिटी, स्टेट, कंट्री, और फोन नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे अगर आप अपने नाम से गूगल ऐडसेंस बनाना चाहते हैं तो अपनी डिटेल्स डालें अगर किसी और के नाम से बनाना चाहते हैं तो उसके नाम से डिटेल्स को डालें। 

Google Adsense For YouTube Channel

Page14.उसके बाद आपको यह रीडायरेक्ट कर देगा आपके यूट्यूब स्टूडियो में।

Page15.अब स्टेप2 आपका In progress में है और स्टेप 3 रिव्यू में चला जाएगा इसके बाद आपके चैनल को मोनेटाइज होने में 24 घंटे या उससे ज्यादा समय लग सकता है इसके बाद जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तो आपके पास एक ईमेल आएगा। 

Page16.यूट्यूब स्टूडियो में कांग्रेचूलेशंस दिखाई देगा जहां पर नीचे Let’s go का बटन शो होगा तो उस पर क्लिक करके आप यूट्यूब स्टूडियो ओवरव्यू में पहुंच जाएंगे। 

YouTube Channel Monetize

Page17. यहां पर आपको चार ऑप्शंस watch page ads, short feed ads, memberships, supers, दिखाई देंगे तो इनको एक-एक करके ऑन करेंगे इसके लिए सबसे पहले watch page ads में गेट स्टार्टेड पर क्लिक करेंगे। 

Page18. फिर टर्न ऑन पर क्लिक करेंगे। 

YouTube Channel Monetize

Page19. तो यह ऐडसेंस रिव्यू पेज के टर्म्स आपको एक्सेप्ट करने के लिए कहेगा फिर एक्सेप्ट एंड नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे। 

Page20. यहां आपको ऐड के टाइप शो होंगे तो नेक्स्ट पर क्लिक करना है। 

YouTube Channel Monetize

Page21. फिर आपको मोनेटाइज ऑल पर क्लिक करना है जिससे आपकी सारी वीडियो पर ऐड लग जाएंगे। 

Page22. उसके बाद आप यूट्यूब स्टूडियो पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे अब आगे के तीनों ऑप्शंस को भी आप इसी तरह से कर सकते हैं यह सब करने के बाद आपके वीडियो पर ऐड शो होने लगेंगे और आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

YouTube Channel Monetize

Note:- यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद यूट्यूब से पैसा कमाने के कई तरीके हैं यह जानने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे।

इसके अलावा यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए इसके ऊपर मैंने इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हे पांच भाग में बांटा गया है उन्हें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1.YouTube Kya Hain-यूट्यूब का पूरा इतिहास।
2.YouTube se Paisa kaise kamaye or YouTube Channel Kaise Banae
3.YouTube Par Video Bnakar Monetize Karke Paise Kmaye
4.YouTube Se Paise Kmane Ke Tarike-यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 तरीके
5.YouTube SEO Karke Paise Kmaye | YouTube SEO Kaise Kare

FAQs

1.क्या यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कैमरा और माइक चाहिए?

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कैमरे की जगह आप सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं और आवाज रिकॉर्ड करने के लिए आप माइक ले सकते हैं वरना आप इयर फोन का यूज भी कर सकते हैं।

2.क्या यूट्यूब वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप चाहिए?

वीडियो एडिटिंग के लिए आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं शुरू में यह एक अच्छा ऑप्शन है वीडियो एडिटिंग के लिए इसमें आपको अपने मोबाइल में एक सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना है और उसी से आप सारे काम कर सकते हैं।

3.यूट्यूब मोनेटाइज के बाद पैसे कमा सकते हैं क्या?

जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपके चैनल पर आपकी वीडियो पर ऐड चलने लगते हैं जिससे आप पैसा कमाते हैं, यूट्यूब से पैसा कमाने के कई तरीके हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल पर आपने जाना कि कैसे वीडियो को बनाया जाता है और क्या आपको इक्विपमेंट की जरूरत पड़ेगी और कैसे आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो को अपलोड करेंगे जिससे वीडियो यूट्यूब पर रैंक करें और कैसे आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं, जिससे आप पैसा कमा सके। और मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सीखा होगा। तो आपका कोई और सवाल है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो कमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूंगा।
धन्यवाद!   

Leave a Comment

error: Content is protected !!