Twitter Ya X Kya Hai Twitter Ka Itihaas Kya Hai Or Twitter Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye

Twitter Ya X Kya Hai Twitter Ka Itihaas Kya Hai Or Twitter Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye

ट्विटर यानि X के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन Twitter Ya X Kya Hai Twitter Ka Itihaas Kya Hai Or Twitter Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye क्या आपको पता है। अगर आप नहीं जानते तो आइए इस लेख की मदद से जान लेते है कि

Twitter Ya X Kya Hai Twitter Ka Itihaas Kya Hai Or Twitter Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye

आज की इंटरनेट की दुनिया में लाखों लोग लगभग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं चाहे वह एक आम नागरिक हो या एक सेलेब्रिटी, सोशल मीडिया के द्वारा आप दुनिया भर के लोगों के साथ आपस में जुड़ सकते हैं और लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं, सोशल मीडिया के अनेक सारे प्लेटफॉर्म आज मौजूद हैं जिनमे से अनेक प्लेटफॉर्म के विषय में मैंने आपको अपने ब्लॉग के पिछले लेखों में बताया है आज के इस लेख में जानेंगे Twitter Ya X Kya Hai Twitter Ka Itihaas Kya Hai Or Twitter Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye तो इनको एक एक करके समझते है।

1.ट्विटर क्या है?

ट्विटर, एक ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सेवा है, ट्विटर पर, पंजीकृत उपयोगकर्ता टेक्स्ट, चित्र और वीडियो के रूप में पोस्ट यानी ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा लाइक, और टिप्पणी कर सकते हैं, और अन्य पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को शेयर कर सकते हैं। उपयोगकर्ता ट्विटर के साथ ब्राउज़र या मोबाइल फ्रंटएंड सॉफ़्टवेयर के माध्यम से, या प्रोग्रामेटिक रूप से इसके एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी एपीआई के माध्यम से बातचीत करते हैं। ट्विटर की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि यह लोगों को सक्षिप्त में अपने विचार साझा करने का अवसर उपलब्ध करवाता है यहाँ आप 160 शब्द सीमा में अपनी बात कह सकते है।

2.ट्विटर का इतिहास क्या है?

ट्विटर की स्थापना मार्च 2006 में जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स सहित संस्थापकों के एक समूह द्वारा की गई थी लेकिन शुरुआत में ट्विटर का डोमेन twttr.com था छह महीने बाद इसका डोमेन Twitter.com में बदला गया इस प्लेटफार्म पर पहला ट्वीट जैक डोरसी ने 22 मार्च 2006 को किया था।

ट्वीट में जैक ने लिखा था जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर यह ट्वीट भारतीय समय अनुसार रात 2 बजकर 20 मिनट पर किया था, एक दिलचस्प बात ये भी है कि ये ट्वीट अब भी मौजूद है पर इसके मालिकाना हक़ को जैक ने बेच दिया है। इसके अलावा 22 जनवरी 2010 में नासा के अंतरिक्ष यात्री टी.जे. क्रीमर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहला बिना सहायता प्राप्त ऑफ-अर्थ ट्विटर संदेश पोस्ट किया था।

3.ट्विटर का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

ट्विटर इंक. का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य में है और दुनिया भर में इसके 25 से अधिक कार्यालय थे। 2012 तक 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता प्रतिदिन 340 मिलियन ट्वीट करने के लिए जिम्मेदार थे, 2013 में ट्विटर शीर्ष दस सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटों में से एक थी और इसे इंटरनेट का एसएमएस के रूप में वर्णित किया गया है। 2019 की शुरुआत में ट्विटर के पास 330 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता थे।

4.किस तरह के लोग ट्विटर को इस्तेमाल करते हैं?

इसकी लोकप्रियता की वजह यहाँ विश्व की बड़ी बड़ी हस्तियों का सक्रिय रहना है ट्विटर ही वह प्लेटफोर्म है जहाँ बिल गेट्स से लेकर अंबानी, ट्रम्प से लेकर मोदी तक सभी बड़े लोग इसका उपयोग करते है।

5.वर्तमान में ट्विटर का मालिक कौन हैं?

2022 के अक्टूबर में, प्रसिद्ध अरबपति एलोन मस्क ने आश्चर्यजनक रूप से 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया है ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से ‘the bird is freed’ ट्वीट किया जिसका मतलब है चिड़िया आज़ाद हो गयी है इसके अलावा उन्हें प्रभावी रूप से इसके सीईओ के रूप में मंच का प्रभारी बना दिया गया।

लेकिन ट्वीटर पर कुछ नकारात्मक प्रतिक्रिया हुई जिससे 5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने सीईओ का पद संभाला, जबकि मस्क ने अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में अपना पद बरकरार रखा। जुलाई 2023 में मस्क ने कंपनी को एक्स के रूप में पुनः ब्रांड करने और प्लेटफ़ॉर्म के प्रतिष्ठित पक्षी लोगो को चरणबद्ध तरीके से हटाने की योजना का खुलासा किया।

6.ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये?

ट्विटर पर अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल पर www.twitter.com सर्च करेंगे या गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी ट्विटर पर अकाउंट बना सकते हैं वैसे ट्विटर सर्च करने पर आपको यह X के रूप में दिखाई देगा क्योंकि ट्विटर को एलोन मस्क ने खरीद लिया था जिससे ट्विटर का नाम बदलकर X नाम रख दिया है तो अब आप ट्विटर को X नाम से जानेंगे

Page1. तो X पर अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से X एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करेंगे।
Page2. अब इसे ओपन करेंगे।
Page3. अब आपको दो ऑप्शन शो होंगे यानी आप इसे डायरेक्ट गूगल से कंटिन्यू कर सकते हैं या फिर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं तो अब यहां पर आप क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करेंगे।

Twitter account create

Page4. फिर आप अपना यूजर नाम, मोबाइल नंबर, या ईमेल आईडी डालेंगे, फिर डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page5. फिर कस्टमाइज योर एक्सपीरियंस का इंटरफेस शो होगा तो क्लिक का निशान लगाकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page6. इसके बाद अब जो आपने अपनी डिटेल्स यानी नाम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ डाली थी वह शो होगी तो अब साइन अप पर क्लिक करेंगे।

Twitter Account Create

Page7. फिर ऑथेंटिकेट पर क्लिक करेंगे।
Page8. यहां पर आपको कुछ ऑब्जेक्ट दिखाए जाएंगे जिनको आपको एक ही दिशा में करने हैं।
Page9. तीन से पांच ऑब्जेक्ट का मिलान करना होगा यह इसलिए आपसे कराया जाता है कि कहीं इस ट्विटर यानी X को इस्तेमाल करने वाला कोई रोबोट तो नहीं अगर आप इसे अच्छे से कर लेते हैं तो आप एक ह्यूमन है कोई रोबोट नहीं जिससे आप इसका यूज कर सकते हैं। तो यह सब करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे।

twitter account create

Page10. अब यह आपको वेरीफाई कर देता है ह्यूमन होने का उसके बाद
Page11. आप अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी से इसको वेरीफाई करेंगे जो भी आपने दिया होगा इसके लिए आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आया होगा उसको डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page12. अब आपके सामने एक पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा तो पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Twitter Account create

Page13. अब आप अपनी एक प्रोफाइल पिक्चर डालेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे उसके बाद
Page14. आप एक अच्छा सा शानदार Bio लिखे कि किस तरह का आपका यह ट्विटर अकाउंट है अगर आप एक क्रिएटर है तो आप यहां पर डाल सकते हैं।
Page15. अब आप अपने अकाउंट नाम से रिलेटेड ही एक अपना यूनीक यूजर नाम रख सकते हैं और उसको डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Twitter account Create

Page16. फिर ट्विटर पर कौन-कौन है यह देखने के लिए कंटिन्यू करेंगे।
Page17. यह आपके कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस के लिए कहेगा फिर आप allow पर क्लिक कर देंगे।
Page18. अब आप लैंग्वेज को चूज करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया
Page19. यहां पर सबसे पहले 5 से 7 लोगों को फॉलो कर ले उसके बाद आप अपने X अकाउंट को यूज कर सकते हैं और ट्विटर यानी X से पैसा कमा सकते हैं।

twitter account create

ट्विटर यानि X से पैसा कमाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Twitter Yani X Se Paise Kamane Ke Top 7 Tarike

FAQs

1.ट्विटर का मतलब क्या होता है?

ट्विटर का शाब्दिक अर्थ चहँचहाना होता है। ट्विटर का लोगो यानि पहचान ही एक चिड़िया है तो इससे स्पष्ट होता है की मनुष्यों के दिन-प्रतिदिन मन वाले सवाल-जवाब आम बातें सब प्रकृति से जोड़कर एक प्लेटफॉर्म जिसे आप वृक्ष अथवा वन समझ सकते हैं पर रख दिया गया है।

2.ट्विटर को कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

ट्विटर पर पंजीकृत उपयोगकर्ता टेक्स्ट, चित्र और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। और पोस्ट को लाइक करना और पोस्ट पर टिप्पणी करना इसके आलावा अन्य पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को सीधे संदेश भेज सकते हैं।

3.ट्विटर से पैसे कमा सकते है क्या?

बिलकुल आप ट्विटर से पैसे कमा सकते है ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर 500 से अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए। इसके अलावा ट्विटर हैंडल कंपनी के नियम और शर्तों के अनुसार होने चाहिए ट्विटर से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करे।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना कि Twitter Ya X Kya Hai Twitter Ka Itihaas Kya Hai Or Twitter Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye और मुझे उम्मीद है इस लेख से आपने बहुत कुछ जाना होगा तो आपका कोई और सवाल है इस लेख से सम्बंधित तो कमेंट जरूर करे मैं आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करूँगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!