Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike

Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike

स्वागत है दोस्तों आपका एक और नए लेख में, पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लेकिन Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike मैं आपको बताने वाला हूं। तो आइए इनको भी जान लेते हैं।

Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike

आप फेसबुक, इन्स्टाग्राम, लिंकडिन, ट्विटर आदि की तरह ही पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं लेकिन अनेक सारे लोग सही जानकारी न होने के कारण पिंटरेस्ट से पैसे नहीं कमा पाते हैं, अगर आप भी पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में मैंने आपको पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके अनेक सारे लोग पिंटरेस्ट से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं

पिंटरेस्ट पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप एक निस चुनें, जिससे सम्बंधित इमेज आप पिंटरेस्ट पर पब्लिश करेंगे किसी भी प्लेटफार्म से ज्यादा पैसे कमाने के लिए निस का चुनना बहुत आवश्यक है निस डिसाइड कर लेने के बाद अब आपको 1 से 2 महीने तक हर दिन कम से कम 2 से 3 पिन पब्लिश जरुर करनी हैं पिन को एक शेड्यूल में पब्लिश करें अगर आप डेली 3 पिन पब्लिश करते हैं यानी एक पिन सुबह और एक पिन दोपहर और एक पिन शाम को पब्लिश करते हैं

तो नियमित रूप से रोजाना ऐसा करें। अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनायें अपने निस से सम्बंधित अन्य प्रोफाइल को फॉलो करें आकर्षक इमेज पब्लिश करें अगर आप 2 से 3 महीने तक इस प्रोसेस को नियमित रूप से फॉलो करते हैं तो Pinterest पर आपके Follower में इजाफा होगा जब आपके फॉलोवर की संख्या बढ़ेगी तो आप निम्न तरीकों के द्वारा Pinterest से पैसे कमा पाएंगे।

1.खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए।

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप Pinterest के द्वारा अपने प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं आप अपने प्रोडक्ट की इमेज को पिंटरेस्ट पर पिन कर सकते हैं, और अगर आपके पास अपनी बिज़नस वेबसाइट है तो अपनी वेबसाइट का लिंक भी पिन में Add कर सकते हैं जब किसी यूजर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह इमेज पर क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंचेगा और वहां से प्रोडक्ट को खरीद लेगा और अगर आपके प्रोडक्ट में Quality होगी तो ज्यादा से ज्यादा आपका प्रॉडक्ट बिकेगा।

2.Reselling Business करके पिंटरेस्ट से पैसे कमाए।

आप Pinterest के द्वारा Reselling Business करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं रिसेलिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नस होता है जिसमें आपको दुसरी कंपनी या किसी व्होलेसल के प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर बेचना होता है भारत में अभी के समय में अनेक रिसेलिंग कंपनी हैं आपको सबसे पहले एक अच्छे रिसेलिंग कम्पनी या व्होलेसल को सेलेक्ट कर लेना है, और उनके प्रोडक्ट को अपने पिंटरेस्ट अकाउंट में पिन कर लेना है,

और जब आपको वहां से आर्डर मिलने लगे तो आपको उस व्यक्ति के लिए आर्डर बुक कर देना है आर्डर Deliver होने के एक सप्ताह के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं आप Meesho और Shopsy जैसे एप्लीकेशन के द्वारा रिसेलिंग बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि यह दोनों सबसे बेस्ट रिसेलिंग कंपनी हैं रिसेलिंग बिजनेस अभी के समय में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, क्योंकि न आपको स्टोर की जरुरत है, न डिलीवरी करना है और ना ही किसी प्रकार की कोई इन्वेंटरी खरीदनी है।

3.Pinterest से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए।

अगर आपकी एक वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट पर Google AdSense, एफिलिएट मार्केटिंग, या फिर किसी भी अन्य तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको जरुरत पड़ती है ट्रैफिक की बिना ट्रैफिक के आप वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकते हैं अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप पिंटरेस्ट के द्वारा अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं। जब भी आप पिंटरेस्ट पर कोई पिन करते हैं तो उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक भी जरुर Add करें इससे जब भी पिंटरेस्ट पर कोई यूजर आपकी पोस्ट को देखेगा तो वह इमेज पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आ जाएगा और आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक के साथ साथ कमाई भी बढ़ेगी।

4.Affiliate Marketing करके पिंटरेस्ट से पैसे कमाए।

अगर आपके पिंटरेस्ट पर अच्छे खासे फॉलोवर बन जाते हैं तो आप एफीलिएट मार्केटिंग करके पिंटरेस्ट से अच्छी कमाई कर सकते हैं अनेक सारे एफिलिएट मार्केटर पिंटरेस्ट के द्वारा हजारों से लाखों रूपये महीने तक कमा रहे हैं क्योंकि पिंटरेस्ट पर Conversion rate अच्छा मिलता है। एफिलिएट मार्कर्टिंग के लिए आप Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है।

5.Sponsorship करके पिंटरेस्ट से पैसे कमाए।

जब आपके पिंटरेस्ट पर फॉलोवर की संख्या बढ़ जाती है तो आपसे अनेक सारी कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करेंगीं क्योंकि जब भी कंपनियां नए प्रोडक्ट को लांच करती है तो वह प्रोडक्ट के प्रचार के लिए इनफ्लुएंसर के पास जाती है आपको अपनी पोस्ट में कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा और बदले में कंपनी आपको पैसे देती हैं जिन इनफ्लुएंसर के फॉलोवर्स की संख्या मिलियन में होती है कंपनी उन्हें एक स्पॉन्सरशिप के लाखों रूपये तक देती हैं।

तो यह थे Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike जो आपने जाना इसके अलावा पिंट्रेस्ट से पैसे कमाने के तरीको को मैने दो भाग यानी दो लेख में बांटा हैं जिन्हें आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main
Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike

FAQs

Q1.Pinterest Marketing क्या हैं?

Ans. पिंटरेस्ट मार्केटिंग का मतलब होता है कि पिनटेरेस्ट पर अपने बिजनेस को प्रमोट करना जिससे आपके बिज़नेस को बढ़ावा मिलता है और आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इसलिए पिंटरेस्ट मार्केटिंग की जाती है।

Q2.पैसे कमाने के लिए पिंटरेस्ट पर कितने फॉलोवर्स चाहिए?

Ans. पिनटेरेस्ट पर फोलोवर्स की बात करे तो आप बहुत ही कम फॉलोवर्स से भी अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपनी निस के अनुसार लगातार पोस्ट करते रहना है।

Q3.क्या बिना ब्लॉग के पिंटरेस्ट पर पैसे कमा सकते हैं?

Ans. जी बिल्कुल पिनटेरेस्ट पर आप बिना ब्लॉग के पैसे कमा सकते है इसमें कोई सन्देह वाली बात नहीं है आप अपना प्रोडक्ट बेचकर या अफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है, अपना प्रॉडक्ट बेचने के लिए आप ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike इसके अलावा पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं लेकिन देखा जाए तो यह Genuine तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा आपने इस लेख से काफी जानकारी हासिल की होगी और अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो मुझे कॉमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!