Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main

Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main

आप पिंटरेस्ट के बारे में जानते है पर Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main क्या आप जानते हैं, अगर आप नहीं जानते है तो आइए इस लेख की मदद से जान लेते हैं कि

Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main

आज की इंटरनेट की दुनिया में लाखो लोग लगभग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है और सोशल मीडिया के अनेक सारे प्लेटफार्म आज मौजूद हैं जिनमे से अनेक प्लेटफॉर्म के बारे में मैंने आपको अपने ब्लॉग के पिछले लेखों में बताया है तो आज के इस लेख में जानेंगे Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main तो आईए इनको एक एक करके समझते हैं।

1.Pinterest क्या है?

Pinterest, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर आदि की तरह एक सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और एप्लीकेशन है जिस पर आप पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं, दुसरे लोगों की पोस्ट देख सकते हैं और पोस्ट को Like, Comment, Share कर सकते हैं। Pinterest पर कंटेंट Image और Short Video के फॉर्म में होता है इसलिए अक्सर लोग इसे इमेज शेयरिंग वेबसाईट भी कहते हैं।

पिंटरेस्ट पर पोस्ट को ही पिन कहा जाता है इस एप में यूजर को तरह-तरह की तस्वीरें आसानी से मिल जाएंगी इतना ही नहीं, तस्वीरों के लिए अलग-अलग कटैगिरी भी है इसमें किसी भी विषय पर फोटो और GIF के द्वारा जानकारी मिल सकती है। पिंटेरेस्ट को वेबसाइट या एप के जरिए प्रयोग किया जा सकता है एप पर इसके 250 मिलियन एक्टिव यूजर हैं।

इस पर जीमेल एकाउंट की मदद से बड़ी आसानी से एकाउंट बनाया जा सकता है। Pinterest का इस्तेमाल करने के लिए आपको अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क की तरह ही पिंटरेस्ट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि बहुत आसान है और इसके बाद अपनी पसंद के इमेज को आप अलग अलग बोर्ड या केटेगरी में पिन कर सकते हैं। इसके अलावा

•व्यूअरशिप हासिल करना।

इसके जरिए यूट्यूब वीडियो, फेसबुक वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स, आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यूअरशिप भी ली जा सकती है इसके साथ ही इस एप के जरिए यूजर अपने ब्लॉग या वेबसाइट की फोटो को लिंक के साथ शेयर करके अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकता है।

•बिजनेस के लिए।

पिंट्रेस्ट पर बड़ी आसानी से बिजनेस एकाउंट बनाकर उस पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन भी किया जा सकता है। पिंटरेस्ट के जरिए यूजर अपने बिजनेस से जुड़ी तस्वीरों को इस पर शेयर करके अपने बिजनेस को और बढ़ा सकता है।

•कई तरह के हैं फीचर।

पिंटरेस्ट के फीचर की अगर हम बात करें तो इसमें कई तरह के फीचर हैं। जो इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से अलग बनाते हैं। इसमें तस्वीरों को अलग-अलग तरह की कैटेगरी में रखा जाता है। यूजर जिस कैटेगरी की तस्वीरें देखना चाहे उस पर क्लिक करके आसानी से अपने पसंद की तस्वीरें देख और शेयर कर सकते हैं। इसमें पिन करने का फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें फोटोज का बोर्ड या ग्रुप बनाया जा सकता है।

इसके साथ ही पिंटरेस्ट में गूगल एनालिटिक्स की तरह ही एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। इसमें यह भी देखा जा सकता है कि पोस्ट को कितने लोगों ने शेयर किया या उस पर क्लिक किया। हालांकि, पिंटरेस्ट में एनालिटिक्स की सुविधा सिर्फ बिजनेस एकाउंट वाले यूजर को ही मिलती है। इसके साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही इसमें मैसेज भेजने का फीचर है।

2.पिंट्रेस्ट का इतिहास-History Of Pinterest In Hindi?

पिंटरेस्ट एक अमेरिकन कंपनी है, पिंटरेस्ट को दिसम्बर 2009 में डेवलप करना शुरू किया गया था और 2010 में पिंटरेस्ट के फाऊंडर Ben Silbermann, Evan Sharp & Paul Sciarra ने इसका closed beta version को लॉन्च किया था लॉन्च करने के 9 महीने बाद ही पिंटरेस्ट पर 10000 से ज्यादा यूजर्स आ गए थे इसके बाद मार्च 2011 में iPhone के लिए पिंटरेस्ट का ऐप लॉन्च किया गया था इसका हेडऑफिस अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में है। पिंटरेस्ट App एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, वहीं आईफोन के यूजर्स के लिए ये App एप्पल एप स्टोर पर मौजूद है।

3.पिंटरेस्ट अकांउट के बारे में।

पिंटरेस्ट पर दो तरह के अकाउंट होते हैं पहला पर्सनल अकाउंट या रेगुलर अकाउंट और दूसरा प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट, पर्सनल अकाउंट का मैन परपज होता है कंटेंट को, डिफरेंट डिफरेंट आइडियाज को सर्च करना अपनी फैमिली से इंटरेक्ट करना और बेसिकली एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करना और वही बिजनेस अकाउंट का इस्तमाल सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए किया जाता है अगर आप अपने किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं तो इस बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पिंटरेस्ट पर आप डायरेक्ट बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं लेकिन यहां मैं आपको पर्सनल अकाउंट से बिजनेस अकाउंट बनाकर दिखाऊंगा।

4.पिंटरेस्ट अकांउट बनाने का तरीका।

पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बना सकते हैं या फिर गूगल पर भी बना सकते हैं तो यहां पर मैं आपको गूगल पर Pinterest account कैसे बनाएं यह बताऊंगा,

•पिंटरेस्ट पर पर्सनल अकाउंट बनाने का तरीका।

तो पिंटरेस्ट पर पर्सनल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल पर www.pinterest.com सर्च करेंगे तो

Page1.अब आपके सामने एक पैनल शो होगा जहां पर आप ईमेल आईडी, एक नया पासवर्ड, अपनी एज यानी उम्र डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे यहां पर आप डायरेक्ट फेसबुक या गूगल से भी कंटिन्यू कर सकते हैं।
Page2.अब वेलकम टू पिंटरेस्ट शो होगा तो नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Pinterest account create

Page3.अब अपनी आइडेंटिटी डालनी होगी अगर आप पुरुष है तो मेल चूज करें और अगर आप महिला है तो फीमेल चूज करें यह करने के बाद

Page4.अब आपके सामने लैंग्वेज और कंट्री चूज करने के लिए आ जाएगा जहा पर आप अपनी लैंग्वेज और कंट्री डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page5.अब आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से पांच फोटो को सेलेक्ट करना है।
Page6.अब सिलेक्ट करने के बाद आप नीचे डन पर क्लिक करेंगे।

Pinterest Account Create

Page7.अब आपका पिंटरेस्ट पर्सनल अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है जहां पर ऊपर आपको Home और Today का ऑप्शन शो होता है इसके अलावा कोई ज्यादा ऑप्शन नहीं होते यहां पर क्योंकि यह सिर्फ पर्सनल अकाउंट है।

pinterest account create

तो अब हम इस पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट यानी बिजनेस अकाउंट में स्विच करेंगे इसके लिए हम राइट साइड में ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे और उसमें दिए गए कन्वर्ट टू बिजनेस पर क्लिक करेंगे।

•पिंटरेस्ट पर पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना।

Page8.तो अब आपके सामने एक पैनल शो होगा जहां पर आपको यह पर्सनल अकाउंट और बिजनेस अकाउंट में क्या-क्या डिफरेंस है उसको यह बताएगा तो नीचे दिए Convert account बटन पर क्लिक करना है।

Pinterest Account Create

Page9.अब यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल बिल्ड करनी है यानी अपनी प्रोफाइल फोटो और अपना प्रोफाइल नाम जो भी आप अपने बिजनेस से रिलेटेड रखना चाहते हैं और अगर आपकी कोई वेबसाइट है उसका लिंक यहां पर डालना है और अपनी कंट्री और लैंग्वेज को यहां पर डालना है उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Page10.अब आप अपने बिजनेस को डिस्क्राइब करेंगे जैसे कि आपका ब्रांड का फोकस क्या है किस तरह का काम आप करते हैं किस तरह का आपका ब्रांड है तो अगर आपका ब्रांड हेल्थ और फिटनेस में है तो इसको चूज करें और अगर आप क्रिएटर है डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड कुछ ईबुक्स बेचना चाहते हैं

Pinterest account create

या आप यहां पर कोई सर्विस देना चाहते हैं या डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड एजुकेशन परपज से पोस्ट करना चाहते हैं तो आप एजुकेशन पर क्लिक करेंगे।

Page11.अब आपका गोल क्या है यह डालना है यहां पर आप तीन गोल्स को डाल सकते हैं यानी आप अपने प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं या अपने बिजनेस पर ज्यादा लीड्स पहुंचाना चाहते हैं या अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक पहुंचाना चाहते हैं या पिंटरेस्ट पर ही ऑडियंस बनाकर ग्रो करना चाहते हैं या फिर अपने ब्रांड की अवेयरनेस फैलाना चाहते हैं तो किन्ही तीन को यहां पर सिलेक्ट करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे उसके बाद डिस्क्राइब योर बिजनेस यानी आप क्या है क्रिएटर, ब्लॉगर, इनफ्लुएंसर उस पर क्लिक करेंगे नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Page12.अब अगर आपका पिंटरेस्ट पर ऐड को रन करने में इंटरेस्ट है अपने प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड तो Yes I’m interested in advertising पर क्लिक करेंगे अगर इंटरेस्ट नहीं है तो I’m not sure yet पर क्लिक करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
Page13.अब आपका पिंटरेस्ट बिजनेस अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है

Pinterest Account Create

जहां पर आपको होम पेज पर बिजनेस, क्रिएट्स, एनालिटिक्स के ऑप्शन शो हो जाएंगे। इसके अलावा बिजनेस पर क्लिक करेंगे तो आप बिजनेस फीड और होम फीड दोनों को use कर सकते हैं अगर आप होम फीड पर क्लिक करेंगे तो आप अपना पर्सनल अकाउंट का यूज कर सकते हैं और अगर आप बिजनेस फीड पर क्लिक करेंगे तो आप बिजनेस अकाउंट को यूज कर सकते हैं तो अब यहां पर आप फोटो, शॉर्ट वीडियो, रील्स पोस्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

तो यह था Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main जो आपने जाना इसके अलावा पिंट्रेस्ट से पैसे कमाने के तरीको को मैने दो भाग यानी दो लेख में बांटा हैं जिन्हें आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main
Pinterest Se Paise Kamane Ke 2024 Main Top 5 Tarike

FAQs

Q1.क्या पिंटरेस्ट का उपयोग करना मुफ़्त है?

Ans.जी बिल्कुल Pinterest का उपयोग करना बिलकुल मुफ़्त है क्योंकि यह एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट है और यह सभी के लिए हैं इसका उपयोग फ्री में कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

Q2.पिंटरेस्ट का मुख्यालय कहा पर स्थित है?

Ans.पिंटरेस्ट का हेडऑफिस अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया शहर में स्थित है।

Q3.क्या पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं?

Ans.जी हाँ बिलकुल यदि आप पिनटेरेस्ट से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको पिनटेरेस्ट पर अकाउंट बनाकर प्रॉडक्ट सैल करके एफिलिएट मार्केटिंग करके और भी दुसरे तरीके इस्तेमाल करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाएं यह जानने के लिए उपर दिए लिंक पर क्लिक करें।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना कि Pinterest Kya Hain Or Pinterest ka itihaas Kya Hain Or Pinterest Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Main और मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और आपने इस लेख से काफी जानकारी हासिल की होगी और अगर आपका इस लेख से रिलेटिड कोई सवाल है तो मुझे कॉमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!