Linkedin Kya Hai Or Linkedin Ka Itihaas Kya Hai Or Linkedin Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Me

Linkedin Kya Hai Or Linkedin Ka Itihaas Kya Hai Or Linkedin Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Me

अभी तक आपने इस ब्लॉग पर बहुत कुछ जाना हैं Linkedin Kya Hai Or Linkedin Ka Itihaas Kya Hai Or Linkedin Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Me यह आज के इस लेख में आप जानेंगे तो आइए इसको भी जान लेते हैं कि

Linkedin Kya Hai Or Linkedin Ka Itihaas Kya Hai Or Linkedin Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Me

लिंकडइन इंटरनेट पर दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफ़ेशनल नेटवर्क है आप सही जॉब या इंटर्नशिप खोजने के लिए लिंकडइन का इस्तेमाल कर सकते हैं प्रोफ़ेशनल लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं और इसकी मदद से आप अपने काम से रिलेटिड इनफॉरमेशन को शेयर कर सकते हैं दुसरे यूजर्स के साथ और अपने करियर में सफल होने के लिए आवश्यक स्किल सीख सकते हैं।

लिंकडइन बहुत आसान है इसे आप किसी डेस्कटॉप, मोबाइल ऐप या मोबाइल वेब से ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा लिंकडइन आपको एक कस्टम प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए एलाऊ करता है जोकि बिज़नेस ओरिएंटेड होती हैं न की पर्सनल यानी कि लिंकडइन आपकी प्रोफाइल को हाईलाइट करता है एजुकेशन और पास्ट वर्क एक्सपीरियंस के ऊपर। तो आइए इसे और डिटेल्स से जान लेते हैं।

1.लिंकडइन क्‍या है।

लिंकडइन दुनिया का सबसे बड़ा और प्रोफेशनल लोगों के लिए बेहतर प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म और प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्पेशलिस्ट, बिजनेसमैन, शिक्षित व्‍यक्तिों, पॉलीटिकल एक्सपर्ट और इसके अलावा जो भी अपने अपने क्षेत्र के बेहतर विशेषज्ञ हैं उन सभी को एक साथ एक मंच पर जोड़ने का एक बेहतर प्रोफेशनल प्लेटफार्म है। यानी लिंकडइन ही दुनिया में एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है

जिस पर दुनिया के जितने भी मशहूर स्पेशलिस्ट, बिजनेसमैन, शिक्षित व्‍यक्ति, पॉलीटिकल एक्सपर्ट और इसके अलावा जो भी अपने अपने क्षेत्र के बेहतर विशेषज्ञ हैं चाहे कोई एक छोटा प्रोफेशनल हो या बड़े से बड़ा प्रोफेशनल हैं, वे सभी स्पेशलिस्ट लोग इस वेबसाइट से जुड़े हुए हैं। यदि आप नौकरी सर्च करना या इंटर्नशिप करना चाहते हैं या व्यापार से संबंधित कोई सहायता चाहते हैं, बड़े बड़े बिजनेसमैन के साथ जुड़ना चाहते हैं

तो आप लिंकडइन की मदत से जुड़ पाएंगे। इस वेबसाइट पर माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के साथ-साथ दुनिया के हर छोटा से छोटा व्यापारी भी जुड़े हुए हैं इसके अलावा दुनिया के जो भी छोटी या बड़ी कंपनियां हैं वह भी इस वेबसाइट पर जुड़ी हुई हैं। क्योंकि इसके माध्यम से जो भी छोटी या बड़ी कंपनियां हैं वह बेहतर नौकरीपेशा लोगों को नौकरी के लिए भी कांटेक्ट करती हैं।

तथा इस प्लेटफार्म पर जुड़े हुए जो प्रोफेशनल लोग हैं वह भी डायरेक्ट कंपनी से अपने प्रोफाइल के अनुसार जॉब पाने के लिए कांटेक्ट करते हैं। आज के समय में प्राइवेट सेक्टर में बेहतर नौकरी पाने के लिए लिंकडइन एक बहुत ही प्रसिद्ध प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। क्यूंकि बड़े-बड़े कंपनियों के एचआर डिपार्टमेंट के एचआर के साथ अपने प्रोफाइल को भी कनेक्ट कर सकते हैं जिसके बाद यदि उस कंपनी में आप से संबंधित किसी भी प्रकार का जॉब ओपनिंग होता है

तो आप डायरेक्ट उस कंपनी के टच में रहते हैं जिसके कारण आसानी से लिंकडइन के माध्यम से नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर एक छात्र भी अपना अकाउंट बना सकता है यदि वह एक विशेषज्ञ हैं और नौकरी की आवश्यकता हैं, लिंकडइन डॉट कॉम पर फ्री में अकाउंट भी यूज कर सकते हैं, इस फ्री अकाउंट पर भी आपको नौकरी व्यापार के साथ-साथ बहुत सारी जानकारी मिल सकती हैं साथ ही यदि आप लिंकडइन के प्रीमियम कस्टमर हैं और आप जॉब पाना चाहते हैं तो आपके प्रोफाइल को सबसे ज्यादा और जरूरतमंद कंपनी के पास भेजा जाता हैं।

2.लिंकडइन के फायदें क्या क्या है।

•यह एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं।
•जॉब पाने का एक बेहतरीन प्लेटफॅार्म हैं।
•डायरेक्ट कंपनी से जॉब ऑफर प्राप्‍त होगा।
•दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ के साथ जुड़ेंगे।
•अपने गुण नॉलेज को बढ़ाने का एक बहुत ही अच्‍छा प्लेटफॅार्म हैं।
•अपने वेबसाइट ब्लॉग को प्रमोट कर पाएंगे।
•अपने पेशेवर स्किल्स को लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे।
•नौकरी पाने के लिए यहां पर कंसलटेंसी या बीच के माध्यम वाले व्‍यक्तिों से बच सकेंगे।
•आपको किस तरह की नौकरी की आवश्यकता हैं उसी तरह के लोगों के साथ आप जुड़ पाएंगे।
•दुनिया के टॉप लेवल के विशेषज्ञ भी इस सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रिय रहते हैं।

3.लिंकडइन का इतिहास क्या है।

28 दिसंबर 2002 में Reid Hoffman के द्वारा लिंकडइन को स्थापित किया गया था जिसको 5 मई 2003 को लोगों के लिए लांच किया गया इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू केलिफोर्निया यूएसए में मौजूद हैं इस वेबसाइट को लॉन्च करने का उद्देश्य अधिक से अधिक एक्‍सपर्ट का एक ग्रुप तैयार करना था। वैसे तो सभी लोग और भी सोशल नेटवर्किंग साइट को यूज करते हैं

लेकिन वहां पर जॉब से जुड़े हुए व्‍यक्ति ज्यादातर नहीं मिलते हैं, लिंकडइन से आप अपने व्यवसाय ब्लॉग को प्रमोट भी कर सकते हैं यहां से आपके व्यापार के लिए ज्यादा ट्रैफिक मिलने की संभावना रहती हैं क्योंकि यहां पर सारे विशेषज्ञ लोग होते हैं जबकि अन्‍य सोशल नेटवर्किंग साइट पर सभी प्रकार के लोग अपना अकाउंट बनाए रहते है।

4.लिंकडइन पर अपने बारे में बताना।

लिंकडइन पर अपने बारे में बताएं यानी
•शिक्षा कहां से प्राप्त की है आप अपने शिक्षा के बारे में पूरी जानकारी दे।
•आपने कहीं किसी कंपनी में काम किया है वहां पर किसी लाइव प्रोजेक्ट पर भी आपने काम किया है तो उसके बारे में जानकारी दें।
•अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताएं आपके पास किस तरह का गुण है।

जब आप एक प्रोफेशनल तरीके से अपनी प्रोफाइल को लिंकडइन पर बनाएंगे तो आपके साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों के जिसमें कई बेहतर स्पेशलिस्ट भी होंगे वह स्पेशलिस्ट भी आपसे जुड़ेंगे जिससे आपका कनेक्शन बेहतर से बेहतर व्यक्तियों के साथ जुड़ेगा जिसके माध्यम से आप अपने लिए एक बेहतर नौकरी प्राप्त कर पाएंगे। लिंकडइन पर आप इमेज, वीडियो, टेक्स्ट इत्यादि को शेयर कर सकते हैं।

लिंकडइन पूरी तरह से प्रोफेशनल प्लेटफार्म है यदि आपके पास किसी भी प्रकार का कोई टैलेंट है जो आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो उसको आप टेक्स्ट, इमेज, वीडियो के माध्यम से लिंकडइन पर शेयर करें। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी लोगों को पसंद आती है तो उसको लाइक, कमेंट, शेयर भी करते हैं। जिससे आपका लिंकडइन प्रोफाइल धीरे-धीरे लोगों के बीच पॉपुलर होने लगता है।

5.लिंकडइन पर अकाउंट बनाने का तरीका।

Page1. लिंकडइन पर अकाउंट बनाने के लिए गूगल पर www.linkedin.com सर्च करेंगे जहां पर आप कंटिन्यू विद गूगल करके भी साइन अप कर सकते हैं या फिर जॉइन नाव पर क्लिक करके भी अपना लिंकडइन अकाउंट बना सकते हैं तो यहां पर ज्वॉइन नाउ पर क्लिक करना है।

Page2. फिर एक पैनल शो होगा जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालेंगे फिर 6 या उससे ज्यादा के कैरक्टर्स का एक स्ट्रांग पासवर्ड डालेंगे और एग्री एंड ज्वॉइन पर क्लिक करेंगे।

Page3. इसके बाद अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।
Page4. फिर अब अपनी कंट्री और सिटी डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।

Page5. आपके सामने एक पैनल शो होगा जहां पर आप रिसेंट जॉब या टाइटल यानी आप जो काम करते हैं उसका एक टाइटल डालना है आप अगर डिजिटल मार्केटिंग करते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग डाल सकते हैं और अगर आप डॉक्टर या लॉयर है वह डाल सकते हैं।

उसके बाद Employment टाइप डालें आप पार्ट टाइम काम करते हैं या फुल टाइम काम करते हैं इसके बाद मोस्ट रिसेंट कंपनी को डाल सकते हैं जिस भी कंपनी में आप काम कर रहे हैं उस कंपनी का नाम यहां डाल सकते हैं अब कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।
Page6. अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जो भी शुरू में आपने दिया हो उस पर एक ओटीपी आया होगा तो उस ओटीपी कोड को यहां पर डालकर एग्री एंड कंफर्म पर क्लिक करेंगे।

Page7. आपका लिंकडइन अकाउंट बनकर तैयार है यहां पर आप अपनी प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं इसके साथ अन्य सेटिंग जो आप करना चाहते हैं वह यहां कर सकते हैं।

तो यह था Linkedin Kya Hai Or Linkedin Ka Itihaas Kya Hai Or Linkedin Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Me जो आपने जाना इसके अलावा लिंकडइन से पैसे कमाने के तरीको को मैने दो भाग यानी दो लेख में बांटा हैं जिन्हें आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Linkedin Kya Hai Or Linkedin Ka Itihaas Kya Hai Or Linkedin Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Me
LinkedIn Se Paise Kamane Ke 2024 Me Khas Tarike Kon Kon Se Hain

FAQs

Q1.लिंकडइन का उपयोग क्या है?

Ans. लिंकडइन एक सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट है जो व्यावसायिक जीवन में लोगों के संपर्क स्थापित करने, नौकरी प्राप्त करने, व्यापार करने और व्यावसायिक संबंध विकसित करने के लिए उपयोग होती है।

Q2.लिंकडइन को क्या खास बनाता है?

Ans. लिंकडइन यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों से अलग है, क्योंकि इसे विशेष रूप से नौकरी प्राप्त करने और बिजनेस नेटवर्किंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है, यहां पर आमतौर पर केवल आप उन्हीं लोगों से जुड़ते हैं जिन्हें आप पहले से जानते हैं या जो आपके बिजनेस या जॉब से रिलेटिड होते हैं।

Q3.लिंकडइन के मालिक कौन हैं?

Ans. लिंकडइन की शुरुआत 2002 में सह-संस्थापक Reid Hoffman के लिविंग रूम से हुई और इसे आधिकारिक तौर पर 5 मई 2003 को लाँच किया गया। इसके अलावा आज लिंकडइन Ryan Roslansky के नेतृत्व में सब्सक्रिप्शन, विज्ञापन, सेल्स और रिक्रूटिंग समाधान से रेवेन्यू के साथ एक विभिन्न व्यवसाय का नेतृत्व करता है। और दिसंबर 2016 में Microsoft ने दुनिया के लीड प्रोफेशनल क्लाउड और दुनिया के लीड प्रोफेशनल नेटवर्क को एक साथ लाते हुए लिंक्डइन का अधिग्रहण पूरा किया।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना Linkedin Kya Hai Or Linkedin Ka Itihaas Kya Hai Or Linkedin Par Account Kaise Banaye Paise Kamane Ke Liye 2024 Me तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और आपने इस लेख से काफी जानकारी हासिल की होगी और अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो मुझे कॉमेंट जरुर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!